UPI New Rules: बंद हो जाएगी यूपीआई आईडी! 31 दिसंबर तक जरूर निपटा लें अपना ये काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NPCI new UPI Guidelines: आपकी UPI आईडी को लेकर एक जरूरी अपडेट आया है। सभी बैंक और PhonePe और Google Pay जैसे थर्ड पार्टी ऐप पिछले एक साल निष्क्रिय UPI आईडी को बंद कर देंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को उन सभी आईडी को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है

UPI ने लोगों के पैसों के लेनदेन का तरीका बदल दिया है. छोटे से लेकर बड़े अमाउंट का पेमेंट यूपीआई के जरिए किया जा रहा है. यहां तक कि रिक्‍शा से लेकर मेट्रो में यात्रा के लिए भी लोग ज्यादातर यूपीआई के जरिए ही भुगतान (UPI Payments) कर रहे हैं. हालांकि अब इसे लेकर सरकार (Government) ने एक खास मैसेज मैसेज शेयर किया है. अगर आप भी यूपीआई का इस्‍तेमाल (UPI User) करते हैं तो आपको ये जान लेना चहिए, वरना आप एक बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं

बंद हो जाएगा आपका यूपीआई!  


नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सात नवंबर 2023 को गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी कस्‍टमर ने किसी भी थर्ड पार्टी ऐप जैसे Google Pay, Paytm  या Phonpe के जरिए फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन पिछले एक साल से नहीं किया है तो उसकी यूपीआई आईडी (UPI ID) बंद हो जाएगी

31 दिसंबर तक का समय 


NPCI ने सभी बैंकों से ऐसे ग्राहकों की तलाश करने के लिए निर्देश दिए हैं. गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर ऐसी कोई यूपीआई आईडी 31 दिसंबर 2023 तक एक्टिव नहीं होती है तो उसे 1 जनवरी 2024 से डिएक्टिव कर दिया जाएगा. इसका मतलब हुआ कि आप कोई भी यूपीआई ट्रांजेक्‍शन (UPI Transaction) नही कर पाएंगे. इस कारण अगर आपने भी पिछले एक साल से यूपीआई आईडी से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन नहीं किया है तो यूपीआई आईडी को तुरंत एक्टिव कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *