आधार कार्ड मे अब आसानी से पता बदल सकते है परिवार के मुख्या के आधार की मदद से!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभी हाल ही मे एक Update आया है की अब आप आधार कार्ड मे Address change करने के लिए खुद का कोई प्रूफ दिए बिना। आधार कार्ड मे Address Change करने के लिए आपको सीर्फ परिवार के मुख्या के Address के सबूत यानि की प्रूफ से अपना Address change कर सकते है।

आधार कार्ड मे Address Change करे बिना कोई प्रूफ:

अगर आपको आधार कार्ड मे अपना Address Change करना है और आपके पास कोई प्रूफ नही है जो Address Change करना है तो आप अब आप आपने Family के कोई Proof के बदले अपना Address बदलवा सकते है।

UIDAI ने एक नया Update लाया है की 18 वर्ष केउपर की आयु वाले अपने रिस्तेदार की मदद से आसानी से Online ही अपना पता बदलवा सकते है।

जो पता change करना है उसमे आपका नाम और उस व्यक्ति के साथ का संबंद भी लिखा होना चाहिए। और वो address का उनका Proof देके आप Change करा सकते है।



जैसे की राशन कार्ड है उसमे लिखा होता है की ये ये परिवार के सदस्य है और Address भी लिखा होता है। इसमे आपको HOF यानि की Head of family के साथ का आपका नाता उस Document मे स्पस्ट होना चाइए।

आधार कार्ड मे address change करने के लिए कोई proof चाहिए होता है जैसे की राशन कार्ड, Election card, पासपोर्ट, mark sheet चाहिए होता है।

लेकिन अब से आप Family के Proof से और एक घोषणा पत्र से ही पता change कर सकते है। जो नीचे आप देख सकते है।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड के portal पे जाना होगा। https://myaadhaar.uidai.gov.in पे जाए.
  • फिर Address change वाले option पे जाए…
  • HOF यानि की परिवार का मुख्य का आधार कार्ड नंबर डेट और OTP से verify करे।
  • HOF का proof add करे। जिससे आपको आपका Address change करना है वो Same Address वाला Proof डाले।
  • फिर आपको 50 रूपए का पेमेंट करना है। क्यूकी आधार update के लिए ये fees ली जाती है।
  • फिर HOF के नंबर पे Service Request Number (SRN) आएगा।
  • HOF को 30 दिन के अंदर आधार पोर्टल पे जाके Request को accept करना होगा।

अगर 30 दिन मे वो Accept नही करता है तो आपका update नही होगा और वो आपको Message मे पता हल जाएगा और फीस वापिस नही मिलगे।

तो ऑनलाइन ही आप अपना Aadhar card के सुधार करवा सकते है। ये एक बहुत ही अच्छा अपडेट है जिससे लोग को पता change करने पे आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *