कैंडलस्टिक पैटर्न की सहायता से शेयर मार्केट से बढ़िया पैसा कैसे कमाए
आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की शेयर मार्केट में कैंडलेस्टिक पैटर्न क्या होता है और इसकी सहायता से आप कैसे शेयर मार्केट में प्रॉफिट बना सकते हैं कैंडलेस्टिक पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं और साथी इससे संबंधित जो भी जानकारी है वह आपको हमारे इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगी
In This Post
- 1 कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे कार्य करता है?
- 2 कैंडलस्टिक पैटर्न
- 3 कैंडलस्टिक क्या है?
- 4 कैंडलस्टिक पैटर्न में रंग का क्या महत्व है?
- 5 कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार
- 6 सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- 7 मारुबोज़ू सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- 8 दोजी सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- 9 स्पिनिंग टॉप्स कैंडलस्टिक
- 10 हैमर सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- 11 हैंगिग मैन सिंगल कैंडलस्टिक
- 12 शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- 13 मल्टीप्ल कैंडलस्टिक पैटर्न
- 14 एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक पैटर्न
- 15 हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न
- 16 पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
- 17 डार्क क्लाउड कवर
- 18 मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- 19 इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- 20 कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट में देखने योग्य
- 21 FAQs: कैंडलस्टिक पैटर्न
कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे कार्य करता है?
क्या आप भी जानते है कि कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे कार्य करता है. आज के लेख के द्वारा हम कैंडलस्टिक पैटर्न के विषय मे बात करेगे. क्या आप जानते है कि कैंडलस्टिक पैटर्न शेयर मार्केट से जुडा़ एक महत्वपूर्ण पहलू है.
इसके जरिये कोई भी व्यापारी वयापार करने से पहले यह समझ सकता है. कि उसे कहां पर और कितने समय के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहिए. अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे मे विस्तारपूर्वक जानना चाहते है. तो आप को यह लेख पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए.
कैंडलस्टिक पैटर्न
कैंडलस्टिक पैटर्न शेयर मार्केट से सम्बन्धित एक हिस्सा है. कैंडलस्टिक पैटर्न के जरिये शेयर मार्केट मे उपस्थित बाजार के उतार-चढा़व को एक ग्राफ के जरिये समझा जा सकता है.
कैंडलस्टिक पैटर्न के जरिये यह आसानी से पता किया जा सकता है कि मार्केट मे किस तरह कि स्थिति बनी हुई है देखा जाए तो कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में आने वाले उतार-चढ़ाव को एक ग्राफ द्वारा दर्शाता है. इससे कोई भी व्यापारी व्यापार करने से पहले बाजार में वह किस वस्तु के लिए कब और कितना निवेश कर सकता है.
सन् 1850 के करीब जपान के चावल व्यापारियो द्वारा कैंडलस्टिक पैटर्न की शुरूआत की गयी थी. इसके द्वारा वे चावल के मूल्यों के दैनिक स्थिति की जांच करते थे.
कैंडलस्टिक क्या है?
कैंडलस्टिक तकनीक द्वारा किसी ,भी परिसंपत्ति की भविष्यवाणी की जा सकती है. जिसके द्वारा यह अनुमान लगाया जाता है,
कि आने वाले समय में इसके द्वारा किसी व्यापारी को कितना लाभ होगा या कितनी हांनि. कैंडलस्टिक पैटर्न एक चार्ट विश्लेषण के रूप मे भी जाना जाता है. यह सरलतम तरह से किसी परिसंपत्ति के द्वारा होने वाले लाभ व हांनि को दर्शाता है.
हमारा आज का लेख दैनिक चार्ट से सम्बन्धित है. जिसमे हर एक कैंडलस्टिक पैटर्न द्वारा एक दिन के ग्राफ को आसानी से समझा जा सकता है. इस कैंडलस्टिक पैटर्न की 3 विशेषताएं है
- ऊपरी छाया: यह कैंडलस्टिक पैटर्न का वह भाग है जो किसी परिसंपत्ति के मूल्यों में आयी अधिकतम बढ़ोत्तरी को प्रदर्शित करता है.
- बॉडी: यह किसी परिसंपत्ति की ओपन प्राइज से लेकर क्लोज प्राइज को प्रदर्शित करती है.
- निचली छाया: यह कैंडलस्टिक पैटर्न वह भाग है जो किसी परिसंपत्ति के मूल्यों में आयी सबसे अधिक गिरावट को दर्शाता है.
कैंडलस्टिक पैटर्न में रंग का क्या महत्व है?
कैंडलस्टिक पैटर्न में रंग का बहुत महत्व है. इसके जरिये समझा जा सकता है. कि मूल्यों मे कब उछाल आया और कब गिरावट. सामान्य तौर पर कैंडलस्टिक पैटर्न को 2 तरह के रंगो से समझा जाता है.
जिसमे हरा और लाल रंग होता है. इस कैंडलस्टिक पैटर्न में हरे रंग का मतलब यह है. कि किसी वस्तु के दाम मे बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. जबकि लाल रंग से समझा जा सकता है कि वस्तु के मूल्यों मे गिरावट दर्ज की जा रही है.
कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार
कैंडलस्टिक चार्ट 2 प्रकार के होते है –
- सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- मल्टीपल कैंडलस्टिक पैटर्न
सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
इस कैंडलस्टिक पैटर्न में केवल एक ही कैंडल का विश्लेषण किया जाता हैं. और एक ही तरह की कैंडलस्टिक द्वारा आने वाली मंदी व तेजी की भविष्यवाणी करी जाती है. आइए हम जानते है कुछ प्रमुख कैंडलस्टिक के बारे मे.
- मारूबोज़ू सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- डोजी सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- स्पिनिंग टॉप्स कैंडलस्टिक पैटर्न
- हैमर सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- हैंगिंग मैन सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
मारुबोज़ू सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है. इसमे बहुत ही जल्दी कैंडलस्टिक बनती है.अगर इसमे हरे रंग की कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है. तो बाजार मे जल्दी उछाल देखने को मिलेगा.
यदि इसमे लाल रंग की कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है. तो बाजार तेजी के साथ नीचे गिर रहा है. जिससे यह बेअरिश ट्रेंड कहा जाएगा. मारुबोज़ू कैंडल पैटर्न दो तरह के होते हैं –
- मारुबोज़ू बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न
- मारुबोज़ू बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न
दोजी सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
इस तरह का कैंडलस्टिक पैटर्न में हमें केवल छाया ही दिखाई देती हैं अगर बॉडी दिखती भी है. तो वह बहुत पतली होती है. इस तरह के ककैंडलस्टिक पैटर्न का मतलब यह है कि मार्केट मे रिवर्सल ट्रेड की स्थिति बनी है. दोजी में भी दो तरह की कैंडलस्टिक है
- बुलिश दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- बियरिश दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- कैसे पता करे की share market Bear है या Bull
- SMART तरीके से करे अपनी Financial Planning. Personal Finance
स्पिनिंग टॉप्स कैंडलस्टिक
यह भी दोजी कैंडल से ही मिलता-जुलता है. इस तरह की कैंडलस्टिक में भी कुछ बॉडी होती है. इसका ऊपरी शिरा व निचला शिरा दोजी के समान लगता है. इस तरह के कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने से पता चलता है कि मार्केट में सारा दिन एक जैसा माहौल बना रहा. इसमें भी दो तरह के कैंडलस्टिक का निर्माण होता हैं
- बुलिश स्पिनिंग टॉप कैंडल
- बेयरिश स्पिनिंग टॉप कैंडल
हैमर सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न
इस तरह का कैंडलस्टिक पैटर्न एक शिर व पूछ जैसे पैटर्न का निर्माण करता है. जो देखने में हथौडे. जैसा प्रतीत होता हैं. अगर इसमें कैंडलस्टिक पैटर्न लाल रंग का बनता है तो मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है. अगर इसका पैटर्न हरे रंग का बनता है तो मार्केट नीचे की ओर जाने की सम्भावना बन सकती है.
हैंगिग मैन सिंगल कैंडलस्टिक
इस तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न तब देखने को मिलता है. जब मार्केट बार-बार मार्किट ऊपर की ओर जा रहा हो. तब ऐसी स्थिति आती है कि हैंगिग मैन सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है. जिसका मतलब हैं कि मार्केट डाउन है.
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
यह हमेशा बढोत्तरी के समय बना रहता हैं. इसका शरीर छोटा व ऊपरी छाया बढी़ होती है. इसकी निचली छाया छोटी होती है. इसमे सबसे ज्यादा हानि इसकी पहली कैंडलस्टिक से होती है.
मल्टीप्ल कैंडलस्टिक पैटर्न
अगर बात की जाए मल्टीप्ल कैंडलस्टिक पैटर्न की तो यह ग्राफ बहुत सारी कैंडलस्टिक पैटर्न से मिलकर बना होता है. इसलिए इसे मल्टीप्ल कैंडलस्टिक पैटर्न के नाम से जाना जाता है. मल्टीप्ल कैंडलस्टिक पैटर्न में भी कई तरह के कैंडलस्टिक पैटर्न बनते हैं, जिनमे से कुछ के विषय मे हम चर्चा करेगें.
- एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक पैटर्न
- हरामी कैंडलस्टिक पैटर्सन
- पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
- डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न
- मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक पैटर्न
एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक को समझने के लिए किसी को भी मार्केट के 2 से 3 दिन की कैंडलस्टिक पैटर्न को समझना जरूरी है. इसमें 2 तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न को देखा जाता है.
जिसमें पहले दिन की कैंडलस्टिक छोटी होती है. और उसके अगले दिन की बडी़. इस बात से यह पता चलता है.
कि पहले दिन बाजार में मंदी का माहौल है. परन्तु जब अगले दिन की कैंडलस्टिक पहले वाली कैंडलस्टिक को दबा देती या कवर कर लेती हैं.
तो इस बात से पता चलता है. कि बाजार अभी गर्मागरम (वृद्धि) है. अगर इन पैटर्न को देखकर यह पता चलता है कि यह कैंडलस्टिक पैटर्न डाउनटर्म में बन रहा है.
तो यह बुलिस एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक पैटर्न कहलाती है. अगर यही कैंडलस्टिक पैटर्न ठीक इसका विपरीत बनता है. तो इसे बेअरिश एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है.
हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न
यह एक जापानी शब्द से बना है. यह कैंडलस्टिक पैटर्न 2 कैंडल से मिलकर बनता है. इसमें पहली कैंडलस्टिक बडी़ व दूसरी छोटी होती है. इसको देखने से ऐसा लगता है. कि पहली कैंडलस्टिक, दूसरे दिन की कैंडलस्टिक को कवर कर रही है.
देखा जाए तो यह कैंडलस्टिक पैटर्न एंगुलफ़ींग पैटर्न के विपरीत होता है. इसमें पहली कैंडल बडी़ व दूसरी छोटी होती है. इस कैंडल का रंग कुछ भी हो सकता है.
अगर यह कैंडलस्टिक डाउनटर्म पैटर्न बना रही हैं. तो यह हरामी बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न कहलाएगा. परन्तु अगर यह अपट्रेंड में बनता हैं तो यह हरामी बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है.
पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
यह भी 2 कैंडल से मिलकर बनता हैं. इसमे पहली कैंडल लाल रंग की होती है. जिससे पता चलता है. कि मार्केट मे अभी मंदी का समय है. परन्तु अगले दिन की कैंडल हरे रंग की होती है.
पहली कैंडल का मतलब है कि अभी उसके मूल्य में इजाफा होना शुरू हुआ हैं और वह पहले दिन की उच्चतम कीमत पर बंद हुआ है.
दूसरे दिन की कैण्डल यह दर्शाती है कि अभी स्टॉक पहले दिन के बंद हुई आखिरी कीमत से कम पर खुलता है.
और अपने आखिरी पडा़व तक यह पहली कैंडल के बॉडी को पार करके ठहर जाती है. जिससे अनुमान लगाया जाता है. कि मार्केट में स्टॉक की कीमत में बढ़ोत्तरी की संभावना हैं.
इसकी पहली कैंडलस्टिक जो कि लाल होती है उसे बियरिश कैंडलस्टिक कहते है. परन्तु दूसरे दिन की कैंडलस्टिक जो कि हरे रंग की है. उसे बुलिश कैंडलस्टिक के नाम से जाना जाता है.
डार्क क्लाउड कवर
जब कोई स्टॉक मार्केट में अपट्रेंड करता है. तो डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न बनता हैं. मतलब सरल शब्दों में कहें तो यह मंदी का संकेत देता है. इसमें 1 कैंडल हरे रंग की व दूसरी छोटी कैंडल लाल रंग की बनती है.
इसमें पहली कैंडलस्टिक हरे रंग की होती है. जिसे बुलिश कैंडलस्टिक के नाम से भी जाना जाता हैं जिसे लंबी तेजी की कैंडल भी कहा जाता हैं.
दूसरी कैंडलस्टिक लाल रंग की होती हैं जो पहली कैंडलस्टिक के बॉटम से कुछ ऊपर से शुरू होकर पहली कैंडलस्टिक को पार करके क्लोज होती हैं इस कैंडलस्टिक को तेजी की मंदी कैंडलस्टिक के नाम से भी जाना जाता है.
मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
यह 3 तरह की कैंडलस्टिक से बनता है. सरल शब्दों में कहे तो हमे इसके तीन सेशन को अच्छे से समझना होगा.
इसके पहले पडा़व में हमें लाल रंग का कैंडलस्टिक देखने को मिलता है. जो कि मंदी को दर्शाता है. इसमे अगले दिन एक हरे रंग की एक छोटी कैंडलस्टिक बनती है
जो कि बहुत नीचे की साइड बनती हैं. और आखिरी दिन इसमें एक बडी़ हरे रंग की कैंडलस्टिक बनती हैं जो कि पहले दिन की लाल रंग की कैण्डलस्टिक से बडी़ होती है.
इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
यह भी 3 कैंडलस्टिक के संयोजन द्वारा बनता है. इसके पहले दिन में एक हरे रंग की कैंडलस्टिक बनती है. दूसरी बार इसमे डोजी या स्पिनिंग टॉप जैसी कैंडलस्टिक देखने को मिलती है.
इस तरह से मार्केट में असंमजस की स्थिति देखने को मिलती है. आखिरी मे इसमे एक लाल रंग की कैंडलस्टिक देखने को मिलती है.
कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट में देखने योग्य
- यह कैंडलस्टिक इस ओर संकेत करते है कि बाजार में मंदी हैं या तेजी.
- आपको मार्केट में निवेश करते समय हड़बड़ी नही करनी चाहिए.
- आप कैंडलस्टिक पैटर्न का विश्लेषण कर ही अपने शेयर्स को बेंचे व अन्य खरीदें.
- इस कैंडलस्टिक ग्राफ में हरे रंग की कैंडल तेजी को दर्शाती हैं. जबकि लाल रंग की मंदी दर्शाती हैं.
FAQs: कैंडलस्टिक पैटर्न
शेयर बाजार में कैंडलस्टिक पैटर्न का महत्व क्या है?
शेयर बाजार मे कैंडलस्टिक पैटर्न का अपना महत्व है. शेयर बाजार में 2 तरह के कैंडलस्टिक पैटर्न देखने को मिलते है. जिनमे एक हरे रंग का होता है और एक लाल रंग का. इसमे हरे रंग का कैंडलस्टिक पैटर्न बाजार मे बढ़े हुए मूल्यों को दर्शाता है. जबकि लाल कैंडलस्टिक पैटर्न गिरे हुए मूल्यों को दर्शाता है
कैंडलस्टिक पैटर्न कितने तरह का होता है?
कैंडलस्टिक पैटर्न सामान्यत: 2 तरह का होता है.
1.बुलिश
2.बेयरिश
कैंडलस्टिक्स का उपयोग क्यो किया जाता है?
कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग भविष्य के मूल्य निर्धारण के लिए किया जाता है. यह कैंडलस्टिक पैटर्न 4 बिन्दुओ को दर्शाता है. कि किसी वस्तु की ओपनिंग प्राइस क्या है, क्लोज प्राइस क्या है, हाई प्राइस क्या है, लो प्राइस क्या है