कैसे पता करे की share market Bear है या Bull? कम price पे कैसे share ले?
जैसे आप जानते है की share market मे हम market का चढ़ाव उतार से पैसे कमाते है और इससे ही share market कहते है! की लोग कम मे share खरीद के ज्यादा मे बेचते है। लेकिन हमे पता नही होता है की अभी market केसा चल रहा है और कब हमे share लेने चाहिए या कब आपको share बेचने है। इसलिए आज मे आपको Market के बारे मे बता रही हु की कैसे आप पता लगा सकते है की Market की स्थिति क्या चल रही है Market up है या down वो कैसे पता करे!
In This Post
Market Up (Bull) या Down (Bear) है कैसे पता करे? (How to know market is up or Down?)
share market मे जब बहुत सारे IPO आते है वो Bull Market मे आते है क्यूकी उससे कंपनी को अच्छा share price मिल रहा है। Bull market मे लोग ज्यादा से ज्यादा share लेने की सोचते है और सब को लगता है की price बढ्ने वाला है इसलिए उनको फाइदा होगा जिससे Share ऊंचे दाम पे मिलते है। इसलिए ज़्यादातर कंपनी Bull market मे ही आती है ताकि ज्यादा पैसा मिले।
Bear market यानि की market Down है जिसमे लोग डरे हुए रहते है और ज्यादा कुछ चड़ाव नही होता है। लोग कम share लेते है। जब कोई देश मे कोई आपति आती है जैसे की अभी corona आया तो एसे समय मे लोग डरे हुए रहते है इसलिए वो ज्यादा खरीदते नही है और बेचते है लिए market Down होता है। और कम दाम मे Share मिलता है।
Market अभी केसा चल रहा है Bull है या bear ये जानने के लिए आप tickertape की website या App मे देख सकते है। Tickertape के MMI option मे आप देख सकते है की market केसा चल रहा है।
नीचे आप देख सकते है अभी market Fear मे चल रहा है। जिसमे Extreme Fear, Greed और Extreme Greed भी बताता है की कब market कैसे चल रहा है।
जब share market down चल रहा होता है तब share कम दाम मे मिलता है इसलिए आपको जब लोग डरे हुए हो तब आप कम दाम मे share लेके रख देने चाहिए।
- हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक लाख परिवारों को मिलेगा सोलर एनर्जी का लाभ
- 1 सितंबर से बड़े बदलाव: Google, TRAI और आधार के नए नियमों से होंगे ये बड़े असर!
- जुलाई में भारतीयों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाए करोड़ों! जानिए कौन सा बैंक बना नंबर 1
- अब 5 लोग एक ही UPI अकाउंट से कर सकेंगे पेमेंट! जानिए सरकार का नया UPI सर्किल फीचर
- Emergency Fund कितना होना चाहिए?
ये long term के लिए बहुत काम का है। आपको जिस कंपनी के share लेने है वो bear market मे ले सकते है। जैसे की TCS, tata,Wipro अच्छे share की price कम हो तब ले सकते है।
तो ऐसे आप Tickertape की Application use करके Market का पता लगा सकते है। इसलिए आपको share market मे ये बात याद रखनी चाहिए की कभी आपको share long term के लिए ज्यादा high price मे या Bull market मे नही लेना चाहिए।