Business plan: एक बार मे सिर्फ 30 हज़ार का investment करके 50 हज़ार महिना कमाए
आज कल social media का बहुत ज्यादा क्रेज़ चल रहा है और आज कल लोगो को फोटो खिचना बहुत पसंद है और social media पे पोस्ट करना बहुत पसंद है। और आज कल सेलफ़ी पॉइंट का भी बहुत चल रहा है। साथ मे 360 degree motion सेलफ़ी पॉइंट भी ट्रेंड भी चल रहा है।
एसे ही business आप शुरू करके बहुत अचे पैसे कमा सकते है। तो आज हम एसे ही छोटे बिज़नस के बारे मे बात करेगे।
360 Degree Selfie Booth Business idea
360 Degree Selfie Booth मे एब बार विडियो बनाने का या फोटो बनाने का लोग 50-100 रुपये लेते है और आप भी किसी अच्छी जगह और भीड़ वाली जगह पर ये 360 Degree Selfie Booth खड़ा करके पैसे कमा सकते है।
ये एक पोर्टबल डिवाइस आता है छोटा सा आता है जो आप काही भी आसानी से ले सकते है। तो आप ये डिवाइस भीड़ वाली जगह पे लगाके 50-100 रुपये लेके 5 मिनिट दे सकते है और अगर दिन मे 100 लोगो से 50 रुपये भी लोगे तो 5000 दिन का कमा सकते है। और महीने का 1 लाख आसानी से कमा सकते है।
ये डिवाइस 30 हज़ार का आता है। जिससे आपके पैसे 15 दिन मे वसूल हो जाएगे। नीचे आप फोटो देख सकते है की ये कैसा आता है।
इसमे जो डंडा है वो गोल गोल गुमता है और जो भी user है वो अपना फोन खुद लगते है।
इसको आप किसी adventure park, गमने वाली जगह, शादी पार्टी जहा पे भी ज्यादा लोग आते है वह लगा सकते है। और आप किसी को रेंट पे भी ये दे सकते है या तो अपने किसी इंसान को देके business करवा सकते है।
बाकी ये business अच्छा चलने वाला है और कम निवेश का है।