हाल में ही Funding के नाम पर किया करोड़ों का Scam | World Startup Convention SCAM In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में हमारे देश में स्टार्टअप का शोर चल रहा है हर किसी को अपनी कंपनी स्टार्ट करनी है हर किसी को अपना स्टार्टअप बनाना है

वैसे अगर आप को भी अपना खुद का स्टार्ट करना है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसमें आपको स्टार्टअप की बहुत सारी जानकारी मिल जाएंगे जो आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी होगी 

तो स्टार्टअप के शोर के चलते अक्टूबर 2022 में एक ही इवेंट का नाम सामने आता है जो कि उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में  होने वाला था और

World Startup Convention इवेंट के प्रचार में बताया जा रहा कि हजारों Investors आएंगे और आपके बिजनेस के लिए आपके स्टार्टअप के लिए वह आपको फंडिंग दे सकते हैं और साथ ही बताया जा रहा था

इस इवेंट में Elon Musk, सुंदर पिचाई और नरेंद्र मोदी जी तथा इसके अलावा बहुत बड़ी बड़ी कंपनी के फाउंडर सीईओ को भी Invite किया गया है 

हमारे कुछ बड़े-बड़े दिग्गज युटयुबर्स ने बिना कुछ जानकारी के इसका गजब तरीके से प्रमोशन किया और जो  लोग इवेंट प्लान कर रहे थे उन्होंने गजब का मार्केटिंग कराया और उन्होंने उन Social Media प्लेटफार्म को टारगेट किया जहां से उन्हें लीड्स मिल सकते थे 

आजकल सबको पता है कि हर अगला बंदा स्टार्टअप करने का सोच रहा है बस उसको पैसे की जरूरत है अगर उसके पास पैसा हो तो वह कल ही एक अपनी नई कंपनी बना देगा ऐसा सबको लगता है 

इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने इस इवेंट के नाम पर लोगों से काफी पैसा वसूला है और इवेंट के नाम पर वहां पर कुछ भी नहीं हुआ  बताया जा रहा है

कि पहले इस इवेंट की फीस लगभग ₹16000 थी फिर इसको घटाकर ₹8000 कर दी गई थी और इस इवेंट के लिए  काफी बड़े-बड़े स्टार्टअप के फाउंडर्स ने भी रजिस्ट्रेशन किया था जिनका दर्द आप समझ सकते हो 

और इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे कॉलेज स्टूडेंट ने भी इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था क्योंकि उन्हें कुछ नॉलेज चाहिए थी और इसकी मार्केटिंग किस टाइप से की गई थी कि हर कोई  इस इवेंट  के लिए तैयार हो जाएगा 

इसमें ऐसा बताया जा रहा था कि बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स और Entrepreneur यहां पर आएंगे और साथ ही यहां पर Alon भैया & सुंदर पिचाई का भी नाम जोड़ दिया गया था जिससे लोग और ज्यादा प्रभावित हो गए और बहुत सारे लोगों ने इसका रजिस्ट्रेशन किया

क्योंकि इंडिया में इन लोगों के यार बहुत ज्यादा फैन है तो जब आपका फेवरेट कोई आ रहा है तो आप मुझसे जरूर मिलने जाएंगे जाएंगे और इस इवेंट के पोस्टर पर काफी बड़े-बड़े लोगों का पोस्टर भी लगाया गया था जैसे माननीय नरेंद्र मोदी जी और भी कई सारे लोगों का फोटो पोस्टर में लगाया गया था

और World Startup Convention Event का ऐड भी चलाया जा रहा था और यह इवेंट लोगों की नजर में तब आया जब नामी यूट्यूब उसने इनका प्रमोशन करना स्टार्ट किया

बिना जानकारी के बड़े-बड़े यूट्यूब उसने इस इवेंट का प्रमोशन किया और बिल्लोरे जिनको ऊपर काफी Scam के केस चल रहे हैं उन्होंने तो यह तक बोल दिया था कि वह इस इवेंट में आ रहे हैं तो आप लोग भी आ जाओ और इसके साथ-साथ अंकुर बारीको, चेतन भगत, Raj Shamani और भी कई प्रसिद्ध नाम है जिन लोगों ने इस इवेंट का भर भर के प्रमोशन किया हुआ है 

अब जब इस इवेंट के रजिस्ट्रेशन चल रहे थे तब मैंने इस इवेंट के बारे में गूगल पर सर्च किया तो बड़ी-बड़ी न्यूज़ वेबसाइट ने भी इनको कवर किया हुआ था और वह सब कुछ पैसा देकर करवाया गया था जोकि इन बड़ी-बड़ी न्यूज़ वेबसाइट को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

आजकल पैसे के लिए यह किसी भी इंसान को करोड़पति बना देती हैं और फालतू का Fake PR दे देती हैं  और काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो फेक मार्केटिंग करके करोड़ों रुपए का Scam कर लेते हैं और गायब हो जाते हैं

और मुझे खुद भी इस इवेंट के बारे में  पता चल गया था और मैं भी रजिस्ट्रेशन करने का सोच रहा था लेकिन सच बताऊं तो मेरा फिर मन नहीं हुआ क्योंकि मैंने पोस्ट वगैरह पर देखा,

वहां पर हजारों की भीड़ Already थी तो मैं ज्यादा भीड़भाड़ बाली जगह जाना Prefer नहीं करता हूं तो इस वजह से मैंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया और मैं अपने आपको शुक्रिया बोलता हूं क्योंकि मेरे खुद के ₹16000 बच गए

और यह Event होने वाला था जनवरी में  इसकी जो डेट बताई जा रही थी वह 12 जनवरी थी और इसके अलावा मुझे मेरे दोस्तों के साथ ट्रिप पर भी जाना था तो मैंने इवेंट का प्लान बिल्कुल कैंसिल कर दिया था  लेकिन इस इवेंट की जो डेट थी वह पोस्टपोन कर दी गई

और फिर एक नई डेट लाई गई जो कि 24 से 26 मार्च बताई जा रही थी सब कुछ सही चल रहा था लेकिन जब 24 मार्च को लोग इस इवेंट को देखने के लिए पहुंचते हैं तो सबके होश उड़ जाते हैं क्योंकि यहां पर कोई भी ऐसा भी इन्वेस्टर नहीं आया था बस आए थे 

वह लोग जिनको स्टार्टअप के लिए पैसे चाहिए थे या कुछ नॉलेज चाहिए थी  और देखते ही देखते इस इवेंट में हंगामा होना शुरू हो गया क्योंकि लोगों को पता चल चुका था यह पूरा फ्रॉड है और लोगों के साथ स्कैम हो चुका है

इस इवेंट ने क्लेम किया है कि लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों ने इनकी फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन पर अप्लाई किया है अगर हम एक एवरेज कैलकुलेशन भी करें तो लगभग  ₹8000 में एक लाख का Multiply करा सकते हैं और आप खुद सोच लेना कि यह नंबर कितना ज्यादा हो सकता है 

World Startup Convention का SCAM किसने किया है?

अभी तक इस स्कैम के बारे में 2 लोगों का नाम सामने आया है जिसमें से एक का नाम Luke Talwar और अर्जुन चौधरी का  इन दोनों लोगों ने  अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मेंशन किया हुआ है कि वह World Startup Convention  के को-फाउंडर है और यह चीज दोनों लोगों ने की हुई है

अब इन दोनों के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है अगर आप इन दोनों के बारे में सर्च करोगे तो आपको गूगल पर न्यूज़ वेबसाइट से मिल जाएंगी जिन्होंने मुझे लगता है फिर प्रमोशन इन के नाम पर कर रखे हैं और साथ ही इन लोगों ने कुछ नामी नेता लोग के साथ भी फोटो क्लिक करवा रखी है

और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रखी है इसलिए क्योंकि इनको देखकर लोगों को यह लगे कि यहां इनकी काफी जान पहचान है और यह इस इवेंट को ऑर्गेनाइज करा सकते हैं Luke Talwar और अर्जुन चौधरी एक फोटो जिसमें वह माननीय नितिन गडकरी जी के साथ में  है काफी वायरल हो जाती है और उसके साथ भी कई लोगों के साथ इन लोगों की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड हो चुकी हैं


World Startup Convention Website Overview

यह पहला ऐसा स्कैम नहीं है जो किया गया हो  इंटरनेट पर रोजाना आपको हजारों स्कैन देखने को मिलते रहते हैं जिनको आप नोटिस भी नहीं करते हैं

और सबको ऐसा लगता है कि यह बहुत सही लोग हैं और सब कुछ सही रहेगा लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि आपके साथ स्कैम हो चुका है अब इसके लिए आप एक ही चीज कर सकते हैं कि इंटरनेट  पर जो भी आपके फेवरेट लोग हैं 

जिनको आप बहुत ज्यादा देखते हैं या उनकी बहुत ज्यादा राय मानते हैं तो उन पर अंधा विश्वास करना बंद कर दीजिए क्योंकि आज के इस दौर में अगर आप किसी को भी 10000 देते हैं तो वह कुछ भी प्रमोट करने के लिए तैयार हो जाता है

तो मैं आपको यही राय दूंगा कि आप किसी पर भी बिल्कुल अंधा विश्वास मत करिए और इस इवेंट की बात करें तो  हर जगह इन्होंने इतनी अच्छे से मार्केटिंग कर रखी थी

कि आप कहीं भी जाओगे आपको इस इवेंट के बारे में पहुंचते ही सुनने को मिलेगा और उसके बाद जो हमारे बड़े बड़े इनफ्लुएंसर है उन्होंने भी इसको प्रमोट  किया था तो लोगों में विश्वास और जाग गया और इस वजह से जो  नहीं होना चाहिए था वह हो गया 

आशा करता हूं आप सभी को हमारी जानकारी पसंद आई होगी और आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं कि हमारे आर्टिकल कैसा लगा और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं अगर आपको कोई भी हमारी वेबसाइट पर करना है तो आप हमें हमारी ईमेल आईडी पर कांटेक्ट कर सकते हैं 

Email[email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *