3 दिन बाद हो जाएंगी ये कार बंद जानिए क्या है लिस्ट
31 मार्च आने वाला है और मार्च समाप्ति पर 2022 23 का आखरी महीना भी होता है और इस महीने में फाइनेंसियल से संबंधित चीजों में काफी ज्यादा बदलाव होते हैं
1 अप्रैल 2023 से काफी नई चीजें प्रारंभ हो जाती हैं जो कभी-कभी हमें प्रभावित भी करते हैं और हमारे लिए लाभदायक भी होती है
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक नया नियम आया है जिसका नाम BS6 Phase II है और इसी नॉर्म्स का अनुसरण करते हुए 31 मार्च तक भारत में यह कार बंद हो जाएंगे
हालांकि इस नए नवम के चलते जितनी भी कार बनाने वाली कंपनियां है या ऑटोमोबाइल्स की जो भी कंपनियां है उनको कारों के इंजन को अपडेट करना होगा और यह काफी अदा खर्चीला काम भी है जिससे कारों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
और बहुत सारी कंपनियां ऐसे कारों को भी बंद करने वाले हैं जिनकी यादों सेल्स बंद है या फिर उनके इंजन डीजल से ऑपरेट हो रहे है
In This Post
महिंद्रा की होंगी 3 मॉडल बंद
महिंद्रा के यह तीन मॉडल आप 31 मार्च के बाद नहीं खरीद पाएंगे हम आपको बता दें इस लिस्ट में KUV100, marazzo, mahindra alturas g4 शामिल है बचा हुआ स्टॉक को हटाने के लिए महिंद्रा इन कारों पर लगभग 50000 तक का बेनिफिट दे रही है
हौंडा के हैं सबसे ज्यादा 5 मॉडल जोकि हो जाएंगे बंद
सबसे ज्यादा होंडा के 5 मॉडल बंद हो रहे हैं और इस लिस्ट में शामिल है होंडा सिटी 4th जेन, हौंडा सिटी 5th जेन डीजल, होंडा अमेज डीजल, Jazz and WR-V शामिल है.
हौंडा इनमें से कई कार का प्रोडक्शन बहुत पहले बंद कर चुकी है लेकिन बाजार में अभी भी स्टॉक था तो वह चल रहा था और अभी लगभग एक लाख से ऊपर तक का होंडा आपको इंकार पर बेनिफिट दे रही है
हुंडई के होंगे दो मॉडल बंद
हुंडई कंपनी के मॉडल बंद हो जाएंगे जिसमें वरना डीजल और अल्काजार डीजल शामिल है हुंडई कंपनी के लिए डीजल मॉडल की सेल्स काफी कम हुई है इसलिए हो सकता है कंपनी डीजल मॉडल को बंद कर रही है
मारुति, टाटा निशान और रेनो के 1-1 मॉडल बंद
31 मार्च तक टाटा मोटर्स मारुति सुजुकी निशान और रेनो के 1-1 मॉडल बंद हो जाएंगे जिसमें मारुति की 800, टाटा अल्टरोज डीजल, रेनो की क्विड 800 और निशान की किक्स शामिल है अगर कोई भी गाड़ी स्टॉक में अवेलेबल है तो कंपनी काफी बढ़िया बढ़िया ऑफर दे रहे हैं और उन्हें स्टॉक खाली करने है इसलिए वह अपने कस्टमर को काफी बढ़िया ऑफर दे रहे हैं