क्या आपको भी SBI से खाता ब्लॉक होने का message आया है? तो हो जाए सावधान।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही मे सभी बैंक मे PAN लिंक करने का Rule आया था और अभी कुछ वक्त से SBI user को ऐसा message आया है की आपने PAN लिंक नही कराया इस वजह से आपका खाता ब्लॉक कर दिया गया है।

SBI ग्राहक हो जाए सावधान:-

पिछले कुछ दिनों से SBI के ग्राहक को ये मैसेज आया है की आपका पैन कार्ड लिंक होने की वजह से आपका खाता ब्लॉक कर दिया गया है।

ये message SBI की तरफ से नही है लेकिन स्कैमर्स और हैकर ने ये message फेलाया है। और बहुत लोगो के पैसे निकाल लिए इसलिए आप इस बात से हो सावधान रहे की आपको ऐसा कोई call या message आया है तो इसका response ना करे।

इस मैसेज मे लिखा था साथ मे की अकाउंट को Unblock करने के लिए ये लिंक पे click करे। और अगर आप ईएसए करेगे तो आपकी सारी डीटेल वो ले लेगे फिर आपका सारा का सारा डाटा वह चला जाएगा जिससे आपका खाता पूरा खाली होने के chance बड़ जाते है।

ऐसा मैसेज आए तो क्या करें

अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो निजी या बैंकिंग डिटेल साझा करने के लिए किसी भी ईमेल/एसएमएस/व्हाट्सएप का जवाब न दें. अगर आपको ऐसा कोई संदेश मिला है तो ईमेल और फोन कॉल के जरिए इसे रिपोर्ट करें. आप स्कैम मैसेज आने पर [email protected] पर रिपोर्ट कर सकते हैं या 1930 पर कॉल कर सकते हैं.

ध्यान रखे की बैंक की किसी भी तरह की जानकारी phone पे किसी के साथ share ना करे नेट बैंकिंग मे भी सावधानी बर्ते हो सके तो सारे कम ब्रांच मे जाके ही करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *