राकेश झुनझुनवाला ने किन कंपनियों में बड़ा निवेश कर रखा था?
जैसा की आप सभी लोगों को पता है शेयर बाजार के बिग Bulls यानी राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया है तो आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं
कि राकेश झुनझुनवाला ने किन बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश कर रखा था यानी किन कंपनियों में पैसा लगा रखा था
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद बताया जा रहा है कि हो सकता है मार्केट में काफी गिरावट आ सकती है तो ऐसे में मैं आप लोगों को राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के बारे में बता देता हूं
जिससे आप लोगों को एक आईडिया लग जाएगा और अगर आपके पास यह शेयर है तो आप इनके लिए निर्णय ले सकते हो
तो चलिए जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वह कौन कौन से Share है जिसमें राकेश झुनझुनवाला का बहुत ज्यादा निवेश था
- Top Electric Vehicle Stocks In India
- Electric Vehicle ख़रीदने के फ़ायदे- Tax मे भी मिलेगा फ़ायदा साथ मे Subsidy भी मिलेगी
- Electric Scooter की Dealership कैसे ले? | Electric Scooter Business Idea In Hindi
- 50 हज़ार की क़ीमत वाले बेस्ट Electric Scooter | Best Electric Scooter Under 50000
- Okinawa Electric Scooter की Dealership कैसे ले? | Electric Scooter Dealership
जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल में बताया हुआ है कि राकेश झुनझुनवाला का कुल नेटवर्क 40 हजार करोड़ के आसपास है और इनकी एक खुद की फर्म भी है जिसका नाम झुनझुनवाला रेयर एंटरप्राइजेज है
और इसी फर्म से इनके जितने भी बड़े इन्वेस्टमेंट होते हैं वह किए जाते हैं तो चलिए जानते हैं किन कंपनियों में राकेश झुनझुनवाला का पैसा लगा हुआ है
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, प्राज इंडस्ट्रीज, एनसीसी, एप्टेक लिमिटेड, आयन एक्सचेंज, एमसीएक्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन, वीआईपी इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रैलिस इंडिया, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है