Tata Group Merger:- टाटा ग्रुप की कंपनी ने मर्जर का किया एलान
टाटा स्टील के स्टॉक में मंगलवार को बढ़त देखने को मिली है और स्टॉक 1% से ज्यादा के चड़ाव के साथ बंद हुआ.
कंपनी ने 23 दिसंबर को ही एलान किया है कि वो The Indian Steel & Wire Products Limited | ISWP के साथ मर्जर की शर्तों की समीक्षा के लिए अगले महीने शेयर धारकों की बैठक आयोजित कर रही है. खबर के बाद मंगलवार को शेयर में खरीद देखने को मिली है.
क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने कहा था कि वो The Indian Steel & Wire Products Limited | ISWP के मर्जर के लिए प्रस्तावित शर्तों की समीक्षा के लिए 25 जनवरी को शेयरधारकों की बैठक बुला रही है. साल 2022 में ही टाटा स्टील बोर्ड ने अपनी 7 सब्सिडियरी के मर्जर का एलान किया था. कंपनी ने तब कहा था कि कारोबारी क्षमता को बढ़ाने, तालमेल बेहतर बनाने और लागत घटाने के लिए ये मर्जर किया जा रहा है.
इस सात सब्सिडियरी में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, टिनप्लेट कंपनी, टाटा मेटलिक्स, टीआरएफ, इंडियन स्टील एंड वायर्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग कंपनी शामिल हैं. सितंबर में दिए गए मर्जर प्लान के तहत टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट 67:10 , टिन प्लेट कंपनी 33:10, टाटा मेटलिक्स 79:10 और टीएआरएफ 17:10 के रेश्यो के साथ मर्ज की जाएंगी. यानि मर्ज होने वाली कंपनी के हर 10 शेयर पर निवेशकों को दिए गए रेश्यो के आधार पर टाटा स्टील के शेयर जारी होंगे.
Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन
आज टाटा स्टील का स्टॉक करीब 1.4% की बढ़त के साथ 135 के पार बंद हुआ है. साल 2023 में अब तक स्टॉक 20% से ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं 3 साल में स्टॉक 117% की growth देखने को मिल रही है।