पतंजलि फूड्स के लगभग 29  करोड़ शेयरों पर लगी रोक जानिए क्या है बवाल 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पतंजलि फूड्स बाबा रामदेव की एक ऐसी कंपनी जिसको सब लोग जानते हैं और शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसके घर में पतंजलि का कोई प्रोडक्ट यूज ना किया जाता है देसी Tag के साथ आने वाले पतंजलि फूड्स के प्रोडक्ट हम सभी के घर में देखने को मिलते हैं 

बात दिसंबर 2017 की है जब एक नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल  ने पतंजलि फूड्स के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की एक प्रक्रिया शुरू की थी तब इस कंपनी को एक नए  अलग नाम रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था

एनएसई और बीएसई ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के ऊपर एक बड़ी कार्रवाई की है इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि लगभग 29 करोड़ शेयरों पर रोक लगा दी गई है

पतंजलि फूड्स का इतिहास

इस कंपनी को पहले सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जानते थे दिसंबर 2017 में 1 नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने पतंजलि फूड्स के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की एक कार्रवाई शुरू की जुलाई 2019 आते-आते इस कंपनी को आयुर्वेदिक का प्रस्ताव मिल गया था और सेबी के मुताबिक कंपनी को 3 साल के अंदर सार्वजनिक शेयर धारिता 25 परसेंट तक बनानी थी 

 और इस चीज को पूरा करने के लिए पतंजलि फूड्स ने मार्च 2022 में एक फॉलोऑन पब्लिक लांच किया यह ऑफर था इस पब्लिक ऑफर में 66.2 मिलियन शेयर लांच किए गए  जिससे सार्वजनिक शेयर धारिता बढ़ गई और यह सार्वजनिक  हिस्सेदारी  बढ़कर 19.18 परसेंट हो गई  सेबी की बातों को पूरा न करने पर एक संजू द्वारा कंपनी के प्रमोटरों को सीज किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *