NHPC, SJVN Share में आज आई गिरावट | गिरावट के बाद भी शेयर में मजबूती
SJVN Share Today News Hindi: सोमवार 12 फरवरी 2024 SJVN के रिजल्ट के बाद 12% की भारी गिरावट देखने को मिली है लेकिन गिरावट के तुरंत बाद इसमें रिकवरी भी देखने को मिली है
जैसे ही मार्केट सुबह ओपन हुआ वैसे ही शेयर में 12% की गिरावट थी और यह शेयर लगभग 125 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रहा था और मार्केट खुलता ही लगभग किसने 4% की ऊपर उछाल दी है और अब यह 128 के करीब पहुंच चुका है
हालांकि मार्केट का स्तर अभी तक ना ज्यादा ऊपर है ना ज्यादा नीचे है Sideways चल रहा है और पैसा माना जाता है कि जिस तरफ मार्केट का मन बदलेगा उसी तरफ शेर का भी मन बदल सकता है तो देखते हैं आज इस Share में क्या होता है इसकी अपडेट आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर मिलजाएगी
NHPC Share Today News Hindi: इस शहर में भी हमें लगातारभारी तेजी देखने को मिल रही थी और इस तेजी के बाद दिया शेयर आज लगभग 5% नीचे गिरा है सुबह जब मार्केट ओपन हुआ था तो लगभग 5% नीचे था और इसने फिर रिकवरी कर भी ली थी
और उसके बाद भी यह फिर से नीचे आ गया है तो अभी देखना यह होगा कि यह दोनों Share अपनी रिकवरी किस तरह करते हैं और क्या रहता है आपकी इन दोनों Share के लिए क्या राय है उसके लिए आप कमेंट कर सकते हैं