शेयर बेचकर Profit बनाया है तो TAX बचाने का तरीका जान लीजिए, Zerodha के Boss ने दी है सलाह
कुछ समय से मार्किट में उथल पुथल लगातार शुरू हैं ऐसे में अगर आपको प्रॉफिट हो रहा है तो कैसे आप अपने टैक्स बचा सकते हैं जाएंगे इस आर्टिकल में
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके पास टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग (Tax-Loss Harvesting) करने के लिए सिर्फ 5 दिन बचे है। अगर आप इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए तो आपको लॉस होगा। इस मामले में जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने निवेशकों को 31 मार्च से पहले टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग (Tax-Loss Harvesting) करने की सलाह दी है। टैक्स हार्वेस्टिंग काफी ज़रूरी है क्योंकि इसके बाद आपको टैक्स कम चुकाना पड़ेगा।
अगर शेयरों पर कैपिटंल Gain पर आपकी टैक्स लायबिलिटी बन रही है तो फिर टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग आपके लिए फायदेमंद है। टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग का प्रोसेस क्या है, यह किस तरह के Investors के लिए है, इससे टैक्स लायबिलिटी कितनी कम हो सकती है?
In This Post
What Is Tax Loss Harvesting In Hindi?
अगर आपको Short Term कैपिटल Gain हुआ है, जिस पर आपकी टैक्स देनदारी बन रही है तो आप Tax Loss Harvesting का फायदा उठा सकते हैं। इससे आपका टैक्स कम हो जाएगा। इसके लिए आपको अपने Portfolio के ऐसे शेयरों को बेचने होगा, जिन पर आपको लॉस हो रहा है। इसका मतलब है कि आपने जिस प्राइस पर शेयर खरीदे थे, उसके मुकाबले प्राइस नीचे आ गया है।
अभी शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 15 फीसदी है। अगर आप किसी शेयर को खरीदने के एक साल के अंदर बेच देते हैं तो उससे हुए मुनाफे को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस कहते हैं।
- Emerald Tyre Manufacturers: क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए?
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
- Arkade Developers IPO Allotment Status Link Live
- Western Carriers (India) IPO Allotment Status Link Live
- Northern Arc Capital IPO Allotment Status Link Live
इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं, मान लीजिए आपने X नाम की कंपनी के शेयर 100 रुपये में खरीदा है। 9 महीने बाद उस शेयर की कीमत बढ़कर 150 रुपये हो जाती है। अगर आप प्रॉफिट कमाने के लिए इस शेयर को बेच देते हैं तो आपको हुए 50 रुपये के मुनाफे को शॉर्ट टर्म कैपिटल Gain कहा जाएगा।
शेयर से हुए 50 रुपये के मुनाफे पर आपको शार्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा। इसकी दर 15 फीसदी है। इस तरह आपका टैक्स 7.5 रुपये (50 रुपये का 15 फीसदी) बनेगा। मान लीजिए आपने x कंपनी के 1000 शेयर खरीदे थे तो आपका टैक्स बहुत ज्यादा बनेगा। 15 फीसदी टैक्स चुकाने से आपका कुल रिटर्न घट जाएगा। यहां Tax Loss Harvesting आपकी काफी मदद कर सकता है।
मान लीजिए कि आपके पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर हैं, जो आपको नुकसान दे रहे हैं। इन्हें आपने एक साल के अंदर खरीदा था। तो ऐसे शेयर को आप लॉस में बेच सकते हैं। इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए आपने Y कंपनी के शेयर कुछ महीने पहले खरीदे थे। एक शेयर के लिए आपने 100 रुपये की कीमत चुकाई थी। लेकिन, अब शेयर का भाव गिरकर 50 रुपये पर आ गया है। आप इन्हें बेचकर होने वाले नुकसान को X कंपनी के शेयर से कैपिटल Gain के साथ एडजस्ट कर सकते हैं। इससे आपकी टैक्स लायबिलिटी घट जाएगी।
Nitin Kamat Tips On Tax Loss Harvesting In Hindi
कामत ने अपने Tweet में कहा है कि इनवेस्टर्स को यह चेक कर लेना चाहिए कि क्या उन्हें कोई शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस हुआ है, जिस पर 15 फीसदी का टैक्स बन रहा है।
अगर ऐसा है तो फिर इनवेस्टर्स को यह चेक करना होगा कि उनके पोर्टफोलियो में कोई ऐसा शेयर है, जिस पर शॉर्ट-टर्म लॉस हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह पोर्टफोलियो से उन शेयरों को हटाने का अच्छा तरीका है जो अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे हैं।