Infosys का ग्लोबल कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर का सौदा किया रद्द, क्या होगा अब आगे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infosys ने कहा है कि एक ग्लोबल कंपनी ने उसके साथ 1.5 अरब डॉलर का एक डील cancel करने का फैसला लिया है.

Infosys Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

Infosys का 150 करोड़ का order cancel

देश की दूसरे सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys का बड़ा ऑर्डर cancel हुआ है। इन्फोसिस ने कहा है कि एक ग्लोबल कंपनी ने उसके साथ 1.5 अरब डॉलर का एक डील cancel करने का फैसला लिया है. इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच एक Mou पर हस्ताक्षर भी हुए थे, लेकिन मास्टर एग्रीमेंट अब नहीं होने जा रहा है.

आईटी कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वैश्विक कंपनी ने अब समझौता MoU को रद्द करने का फैसला किया है और दोनों पक्ष के समझौते का पालन नहीं करेंगे. आईटी कंपनी ने कहा कि वैश्विक कंपनी के साथ MOU होने के बारे में दी गई सूचना के संदर्भ में ताजी जानकारी दी गई है. इन्फोसिस ने पहले कहा था कि इस करार के जरिये लगभग 15 वर्षों में कुल ग्राहक मे 1.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

इस news की जानकारी से स्याद share मे काफी गिरावट देखने को मिल सकती है ईएसए अनुमान है लेकिन हम share market expert नही है तो कुछ कहा नही जा सकता है।

6 महीने में 23% रिटर्न

इन्फोसिस के शेयर (Infosys Share Price) ने निवेशकों का अच्छा रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 23 फीसदी रहा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *