बच्चे के नामे पे ये खाता अभी खुलवाए और 25 साल बाद पाए 1 करोड़।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर कोई व्यक्ति चाहता है की उनके बच्चे जब बड़े हो तो वो अच्छी कॉलेज से पड़े और अच्छे से शादी हो जाए उसके लिए अभी से प्लानिंग करनी भी जरूरी है और अभी से पैसे को save करना भी जरूरी है। इसलिए मे एक ऐसा प्लान बताने वाली हु जिससे आप टैक्स भी बता सकते है साथ मे जब तक आपके बच्चे बड़े होगे तब तक आपके पास इतना पैसे होगा जिससे आप अपने बच्चो की पढ़ाई भी अच्छे से करा पाएगे। Tax Saving Investment in hindi

PPF मे करे सालाना 1.5 लाख तक का इनवेस्टमेंट:-

PPF एक ऐसा इनवेस्टमेंट है जो FD से ज्यादा Interest देता है और ये एक सुरक्षित investment है जो 7% तक का Interest भी देती है। PPF Provided Fund account है जो की जॉब नही करते है वो खुलवा सकते है या आपका EPF नही cut होता तो भी खुलवा सकते है।

जो लोग नोकरी नही करते है वो लोग भी Provided Fund मे निवेश कर सकते है जो की PPF की मदद से। PPF मे आपको 15 साल तक पैसे रखने है और minimum सालाना 500 और maximum 1.5 लाख तक निवेश कर सकते है।

Section 80 C मे आप इसका Deduction ले सकते है।
PPF मे भी 7% के करीबन Interest मिलता है। अगर आप अपने बच्चो के लिए पैसे बचना चाहते है तो PPF अभी से खुलवा सकते है। PPF मे आपको 15 साल तक निवेश करना होगा। लेकिन 5 साल बाद आधा पैसा निकाल सकते है। लेकिन 15 साल तक तो रखना होगा। 

15 साल मे 40 लाख मिलेगे:-

80 सी मे आप 1.5 लाख तक का overall Deduction ले सकते है तो अगर आप Section 80 सी मे 1.5 लाख सालाना यानि की 12,500 महीने का निवेश करते है तो 15 साल तक आपको रूपय 40,68,209 मिलेगा। जिसमे 22,50,000 रूपय आपने जमा किए होगे और 18,18,209 का व्याज मिलेगा। और अगर व्याज मे बढ़ोतरी हुई तो उससे ज्यादा मिलेगा।

25 साल मे 1 करोड़ मिलेगा:-

अगर आप PPF को और 10 साल के लिए बढ़ा देते है तो 7.1% के हिसाब से 65.58 लाख व्याज मिलेगा और 1.03 करोड़ रूपय पूरे मिलेगे जिसमे आपने सिर्फ 37.5 लाख जमा किए होगे।

तो आप अभी से स्टार्ट करते है सालाना 1.5 लाख रूपय का investment तो आपको 25 साल बाद 1 करोड़ रूपय मिलने वाले है।

PPF एक EEE investment है यानि की जो व्याज मिलेगा वो भी Tax free है और Maturity पे जो पैसे मिलेगा वो भी Tax free है और आप जो निवेश करते है वो भी 1.5 लाख सालाना tax फ्री है।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *