विवेक बिंद्रा एक बिजनेस कोच और एक मोटिवेशनलस्पीकर है जिनके वीडियो आप लोगों ने यूट्यूब पर जरूर देखे होंगे उनके लगभग 20 मिलियन के आसपास सब्सक्राइबर्स है औरयह बड़ा बिजनेस के फाउंडर भी है
हाल ही में विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच डिक्शनरी लड़ाई हो गई है जिसमें संदीप माहेश्वरी ने बताया कि कैसे विवेक बिंद्रा अपने कोर्स के नाम पर Scam करते हैं और इसी कारण इंटरनेट पर यह लड़ाई चल रही थी
तो इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो जाता है जिसमें दिखाया जा रहा है कि विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी के साथ मार पीट कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है अब इस वीडियो में कितनी सच्चाई है वह तो बाद में ही पता लगेगा
लेकिन अगरइस वीडियो में सच्चाई निकलती है तो दूसरों का गुस्सा कम करने वाले विवेक बिंद्रा खुद के गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और अपनी बीवी के साथ मारपीट कर रहे हैं तो यह चीज बहुत ही गलत होगी
वही संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के केस में भी संदीप माहेश्वरी ने एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि आप हमें हमारे ईमेल पर कांटेक्ट करो और हमइनके खिलाफ एक केस फाइल करेंगे जिससे आपकी काफी मदद होगी हालांकि जिन लोगों ने विवेक बिंद्रा के कोर्स वगैरह खरीदे हैं तोवह अपना रिफंड संदीप महेश्वरी की वह वीडियो देखकर पा सकते हैं