Share Market में प्रयोग होने वाले शब्द का आसान भाषा मे मतलब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे शेयर मार्केट में प्रयोग होने वाले शब्द और उनके अर्थ के बारे में बताने जा रही हूँ जो ज़्यादातर Investment की शुरुआत मे सुनने को मिलते है

ओर जिनका मतलब हमे पता नही होता है तो Beginners के लिए बहुत ही ज्यादा Useful होगे & आपको Basic Word का तो पता होना ही चाहिए जिससे आपको पता चले की ये होता क्या है?

और इन Share Market की शब्दाबली से आपको बहुत Knowledge मिलने वाली है जो आपको Trading में Help करेगी

In This Post

Intra-day Trading क्या होती हैं? (What Is Intraday Trading In Hindi?)

Intra-day यानि जिस दिन हम स्टॉक खरीदते है उस दिन ही बेचते है और आप जब share खरीदेगे तब आपको वो option देख ने को मिलेगा।

लेकिन अगर आप Intra-day select करते है तो आपको मार्केट के टाइम पे ही वो खरीदना बेचना पड़ेगा। अभी तो मार्केट सुबह 9:15 AM बजे खुलता है ओर 3:30 दोपहर को बंद होता है।

ओर जो आप share खरीदेगे उसको 3:30 बजे बेचना ही पड़ेगा। अगर आपने Intra-Day select किया है तो। लेकिन Delivery मे ऐसे नही होता। याद रखो की सब के charges होते है।

Intra-Day, Delivery Trading futures and options, call & tread charges सब के अलग अलग charges होते है। जो Buy and Sell दोनों मे लगता है।

Delivery Trading क्या होती हैं? (What Is Delivery Trading In Hindi?)

Delivery Trading यानि कोई stock आप आज खरीद रहे हो ओर कल, परसो, एक महीने बाद, एक साल बाद बेच रहे हो उसको Delivery Treading कहते है। एक दिन से ज्यादा Hold करके रखते है तो वो Delivery Treading होती है। आज खरीदा ओर आज के बाद कभी भी बेचो वो Delivery Trading होती है।

Commodity क्या होती हैं? (What Is Commodity In Hindi?)

Commodity मतलब हम जो रोज़मर्रा मे उपयोगी वस्तु जेसे अनाज, सोना, तेल, मसाले खरीदते है वेसे शेर मार्केट मे भी इसकी खरीद- बेच होती है उसको commodity कहा जाता है। commodity यानि कोई भी वस्तु। भारत सरकार करीबन 120 commodity की अनुमति देता है। वो भी एक अलग प्लैटफ़ार्म है ट्रेडिंग करने का।

Broker क्या होता हैं? (What Is Broker In Hindi?)

Broker यानि कोई कंपनी या कोई इंसान जो register होती है ओर वो stock या कोई भी instrument खरीदने बेचने के लिए eligible होती है।

वो ब्रोकर होता है। जो NSE/ BSE से खरीदके ओर public को बेचने के लिए लायक होती है ओर वो कुछ commotion लेती है जिसको brokerage बोलते है।

Demat Account/ Trading account क्या होते हैं? (What Is Demat Account & Trading Account In Hindi?)

Stocks मे Trading करने के लिए Demat account ओर Trading अकाउंट जरूरी है ओर वो first step है।

Demat account मे हम जेसे बैंक मे saving अकाउंट मे पैसे रखते है वेसे हमे इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे रखने होते है। जिससे हम कुछ भी खरीद सके।

Trading account मे हम जो खरीदते है वो स्टोर होता जिससे हम Trading कर सके। जो हम खरीदते है वो Trading Account मे आता है जो हम कभी भी बेच सकते है।

Groww Open Demat Account (100Rs GIFT)
Upstocks Open Demat Account (1 Month Free)
Open Your Demat Account

Portfolio क्या होता हैं? | What Is Portfolio In Hindi?

portfolio यानि अलग अलग type के जो भी investment होते है वो। जेसे आपने 10 कंपनी के share खरीदे है तो वो आपका portfolio है। इसलिए बोला जाता है की portfolio अच्छा बनाना चाहिए ओर best पोर्टफोलियो कोनसा होता है। successful inverter का portfolio क्या है। Portfolio मे सारे जो investment hold किए है वो दिखाता है।

Margin Trading क्या होती हैं? | What Is Margin Trading In Hindi?

margin Trading यानि अगर आपके पास 1000 रुपय है ओर आपको 2000 के शेर खरीदना है ओर आपको ब्रोकिंग कंपनी उधार देती है शेर खरीदने के लिए उससे margin Trading कहा जाता है। बहुत सारी ब्रोकिंग कंपनी ये सुविधा देती है।

Sensex ओर Nifty क्या होता हैं? (What Is Sensex & Nifty In Hindi?)

BSE ओर NSE मे बहुत सारी कंपनी listed है तो आप सारी कंपनी के डाटा तो देख नही सकते की मार्केट मे क्या चल रहा है तो sensex ओर nifty एक प्रकार के Index (सूचकांक) है।

जो मार्केट की Position बताता है।

Sensex वो Sensitive Index का Short Form है। जो BSE को representकरता है। जो Top 30 कंपनी का index बताता है। जो हर sector की टॉप company को track करता है।

Nifty यानि national की 50 कंपनी का इंडेक्स जो NSE को representकरता है जो Top की 50 कंपनी को track करता है।

BSE or NSE क्या होता हैं? (What Is BSE & NSE In Hindi?)

  • BSE Full Form : Bombay Stock Exchange
  • NSE Full Form : National Stock Exchange

ये दोनों Share मार्केट है जिसमे कंपनीया लिस्ट होती है ओर Public वहा से कंपनी मे हिस्सेदारी ले सकते है Shares ले कर

जो भी Shares बाजार मे मिलते है वो उसी के द्वारा मिलती है। कंपनी अपने आपको NSE या BSE मे लिस्ट करेके IPO निकलती है फिर वो आम जनता तक Broker से पहोच जाता है।

  • BSE का Index सेंसेक्स है ओर वो सभी Sector की टॉप कंपनी की 20 company का Index बनाता है
  • NSE का Nifty index है जिसको निफ्टी 50 भी बोला जाता है जो 50 कंपनी का index देखती है।

Square Off क्या होता हैं? (What Is Square Off In Hindi?)

Square Off यानि Share मार्केट मे हमने जो Share खरीदे है उसको बेचना यानि Square Off करना। अपनी Position को Square Off करना ऐसा बोला जाता है।

Bull क्या होता हैं? (What Is Bull In Hindi?)

Bull/Bullish यानि अगर कोई ऐसा सोचता है की मार्केट उपर जाने वाला है, या price बढ्ने वाले है तो वो bull thinking कहलाती है।

ये हर इंसान की सोच पर है अगर कोई ऐसा बोलता है तो वो shares खरीदने वाला है ओर तब share बहुत ज्यादा buy किए जाते है क्यूकी फ़ायदा होने के chance होते है इसलिए।

Bear क्या होता हैं? (What Is Bear In Hindi?)

Bear यानि जब किसी को लगता है मार्केट गिरने वाला है मतलब price कम होने वाले है तो वो bear कहलाता है। जो डरा हुआ होता है तब loss ना हो इस वजह से लोग shares बेचते है।

लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाते है ओर कम price मे खरीद लेते है। ओर अगर price increase हो रहे है लगातार

तो वो होल्ड करते है उस heavy price मे खरीदते नही है। क्यूकी ज्यादा Money देना होता है। ओर थोड़ा मार्केट गिरने लगता है तब बेच देते है ओर मुनाफा कमाते है।

Market Order क्या होता हैं? (What Is Market Order In Hindi?)

Market Order का मतलब है आप कोई स्टॉक जो मार्केट मे प्राइस चल रही है उसी कीमत पे खरीद रहे है।

जब आप share खरीदते हो तब दो ऑप्शन आते है की आप कोनसे प्राइस पे खरीदना चाहते हो! अगर मार्केट प्राइस पे तो उसी वक़्त आपको स्टॉक मिल ज्याएगा जो कीमत चल रही है उस पर।क ये दोनों मे use होता है खरीदते वक़्त ओर बेचते वक़्त भी।

Limit Order क्या होता हैं? (What Is Limit Order In Hindi?)

Limit Order यानि आपको जो कीमत पर शेर खरीदने या बेचने है वो कीमत आप लिख देगे तो जेसे वो प्राइस होगी आपका Order Confirm हो जाएगा।

जेसे कोई Share 355 मिल रहा है आपको लगता है की प्राइस नीचे जाएगा 345 मे Share खरीदना है तो आप 345RS order place करेगे ओर अगर 345 होगा तो आपको वो शेर मिल जाएगा। ऐसे ही बेचने मे होता है। वो है Limit Order।

Correction क्या होता हैं? (What Is Correction In Hindi?)

Correction यानि अगर शेर प्राइस नीचे गए हो ओर वो धीरे धीरे उपर आ रहे हो यानि मार्केट वापिस थोड़ा position ले रहा हो, तो वो जो ठीक हो रहा है वो Process जो Correction बोला जाता है।

Short Selling क्या होता हैं? (What Is Short Selling In Hindi?)

Short Selling यानि हमारे पास जो Share नही उसको बेचना! तो ये आपको बड़ी अजीब लगता होगा ना? की जो share हमारे पास है ही नही उसको हम केसे बेच सकते है।

तो short selling मे इस उदेश से Share को ब्रोकर से उधार लेते है की future मे price कम होने वाले है।

तो उसको हम अभी ब्रोकर से उधार ले के बेच देगे ओर जब प्राइस कम होगी तब खरीद लेगे। तो उसमे टाइम लिमिट भी होती है। ओर ज्यादा प्राइस मे शेर बेच कर ओर कम प्राइस मे खरीद के हम बीच का प्रॉफ़िट कमाते है। लेकिन हमको वो share बाद मे खरीदने होगे।

  • Example : Infosys के Shareअभी 100Rs.चल रहा है ओर आप 10 Share Short Selling करते है। ओर जब वो Share 90Rs.का होगा तब ले लेगे। तो आपको 10 शेर पर 10 शेर का प्रॉफ़िट होगा यानि 100rs का Profit.

Short Selling हमेशा फ़ायदाकारक नही होता। कभी भाव बढ्ने से आपको बहुत ज्यादा नुकसान भी लेना होगा।

Call Trade क्या होता हैं?

Call Trade यानि आप Treading Call की सहायता से करते हो। यानि कुछ खरीदना बेचना है तो आप ब्रोकर को फोन करके Buying या selling कर सकते हो। लेकिन उसके अलग extra charges होते है जो ब्रोकर पहले से बता देता है।

Crash क्या होता हैं?

Crash यानि कीमत मे बड़ी मात्रा मे गिरावट होनी। आपने सुना होगा की market crash हो गया हम बर्बाद हो गए। वो ये है की मार्केट मे भारी मात्रा मे गिरावट हुई। जो recover होने मे वक़्त लगता है। लेकिन वो कभी कभी होता है।

IPO क्या होता हैं?

IPO यानि Initial public offering। company को जब ज्यादा fund की जरूरत होती है तब वो Stock exchange मे लिस्ट होती है ओर अपना IPO निकलती है public के लिए।

जिससे वो ज्यादा fund लेती है। वो shares होते है जो भी उसमे invest करता है वो कंपनी का हिस्सेदार कहलाता है। यानि अगर profit हुआ तो भी Investor को भुगतना पड़ता है ओर profit हुआ तो फ़ायदा होता है investor को।

ये कोई लोन या दायित्व नही है इसलिए इसमे interest नही मिलता। लेकिन कंपनी अगर profit करती है तो वो deviant देती है ओर bonus share भी कभी कभी देती है।

IPO से ऐसा नही है की कंपनी कब प्रॉफ़िट करेगे deviant declare करेगी तब फ़ायदा होगा, आप वो share कभी भी बेच कर अपनी हिस्सेदारी वापस ले सकते है। open market मे broker की सहायता से आप कभी भी कर सकते है

Latest Updates:

Example : आप Groww और upstox Application से Trading करते है तो वो Application मे IPO के लिए apply करने का ओर कभी भी सेल करने का option होता है।

Bonus Share क्या होता हैं?

Bonus share यानि अगर आपके किसि कंपनी मे शेर है तो वो कंपनी Dividend के रूप मे कभी कभी bonus share देती है free मे। उससे आपको ये फ़ायदा होगा की आप Share बढ़ेगे जिससे आप बेच कर प्रॉफ़िट ले सकते हो या इन्वेस्ट करके रख सकते है जो आपको कम पैसे मे ज्यादा Share मिले ऐसा होता है।

जेसे Tata कंपनी ने अपने Shareholder को 3 शेर पर 1 bonus share दिया तो आपके पास अगर 300 शेर है तो आप को 100 Share फ्री मे मिला। वो कोई एक्सट्रा investment के बिना। अगर टाटा के शेर price 50 rs चल रही है तो आपको 5000 rs मे 100 शेर बेच कर फ़ायदा ले सकते हो। नही तो hold भी रख सकते हो।

Shareholder क्या होता हैं?

Shareholder यानि जिस ने भी एक company के share खरीदे है तो वो उस कंपनी का share holder हुआ। उसके लिए उसके पास शेर होना जरूरी है ईएसए नही है आप ने लिए थे ओर बेच दिये। currant मे आपने जिस कंपनी के शेर hold करके रखे है तो आप उस कंपनी के share॰ holder है.

Dividend क्या होता हैं?

Dividend यानि आपने जिस कंपनी के Share ले कर रखे है वो कंपनी अपने प्रॉफ़िट मे से डिविडेंट देती है। share लेने पर investment करने पर आपक्लों व्याज नही मिलता dividend मिलता है। जो जरूरी नही है की हर कंपनी को हर साल देना पड़े वो कंपनी जब चाहे तब दे सकती है ना देना चाहे तो भी चलता है लेकिन अगर कोई कंपनी dividend नही देती उसकी price मार्केट मे कम होती रहती है तो कोई investment नही करता इसलिए उसको अपनी performance अच्छी रखनी पड़ती है।

Public Float क्या होता हैं?

Public Float यानि किसी कंपनी के वो Share जो आप कभी भी खरीद या बेच सकते हो। उसको public float बोलते है।

Market Capitalization क्या होता हैं?

market capitalization यानि किसी कंपनी की कुल shares की अभी मार्केट मे क्या वैल्यू चल रही है वो दर्शाता है। market capitalization को market cap भी बोलते है। market cap की सहायता से कंपनी तीन हिस्सो मे बाटा गया है। large cap, mid cap ओर small cap. जिनका size बड़ा होता है वो large मे ओर जिसका छोटा होता है वो small cap मे आती है। ओर मीडियम वाली mid cap मे। large cap मे रिस्क कम होता है इसलिए profit भी average होता है। small मे रिस्क ज्यादा ओर growth की possibility ज्यादा होती है ओर अगर ऐसा होता है तो प्रॉफ़िट भी ज्यादा होता है।

Blue Chip Stock क्या होता हैं?

Blue chip stock यानि ऐसे कंपनी के shares जो मार्केट मे large cap वाली होती है, ओर उनका record बहुत अच्छा होता है जिसमे रिस्क कम होता है ओर इन्वेस्टर की पहली पसंद होती है। जिसकी market capitalization बड़ी होती है। जो dividend भी ज्यादा देती है। इन के Share price मे काफी उतार चड़ाव होता है। सबकी पहली पसंद Blue Chip Shares की होती है।

ये थे कुछ बहुत ही ज्यादा use वाले शब्द के आसान के मतलब जो आपने कही बार सुना होगा।

तो शुरुआत करने के लिए ये Basic तो पता होना चाहिए जिससे आपको पता लगे की आपको किसमे investment करना है ओर केसे करना है? आपको अगर कोई भी सवाल हो तो आप comment मे पूछ सकते है ओर जिसके बारे मे detail मे जानना है वो comment करे।

अगर इसमे कुछ गलत लगे तो जरूर से comment करे और topic suggation भी दे सकते हो।

Similar Posts

6 Comments

          1. IPO यानि Initial public offering । अगर किसी कंपनी को fund की जरूरत होती है तो वो IPO लाती है और आप उस IPO से कंपनी के share ले के कंपनी के हिस्सेदार बन सकते है. आप कोनसी भी broker की application से IPO के लिए apply कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए हमने IPO पे detail मे article लिखा है वो visit करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *