ये 6 सरकारी योजना का लाभ जरूर ले आपके लिए है बहुत ज्यादा फ़ायदेमंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकारी योजना मे निवेश करना लोग ज्यादा भरोसा करते है और सरकार भी बहुत सारी योजना बनती रहती है जिसमे लोगो को फायदा भी हो और साथ मे उनका पैसा भी सुरक्षित रहे. लेकिन सरकारी योजना मे Return कम मिलता है लेकिन आज मे एसी योजना के बारे मे बताने वाली हु जिससे आपको ज्यादा return मिलेगा।

Top 6 Government Scheme

Atal Pension Yojana (APY):-

ये 6 सरकारी योजना जो आपका अच्छा मुनाफा दे सकती है। और कुछ मे तो आप Tax भी save कर सकते है जो आपको Deduction भी फ़ायदा कराएगी।

Atal Pension Yojana में 18 से 40 वर्ष के लोग शामिल हो सकते है, योजना में शामिल होने पर आपको 60 वर्ष की उम्र तक प्रीमियम राशि (क़िस्त) जमा करनी होगी। 60 वर्ष के बाद आपको 1000 से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन दी जाएगी।


Pradhan mantri jan dhan yojana (PMJDY):-

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से 2014-15 में बड़े पैमाने पर ज़ीरो बैलेंस खाते खुलवाए गए थे। इन्हीं pmjdy accounts में 10000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट देने का प्रावधान किया गया है। जो व्यक्ति अपने जन धन खाते में नियमित बचत करता है। उसे उसकी पात्रता के अनुसार 10000 तक का Loan(ओवरड्राफ्ट) दिया जाता है। तो यदि आप अपना कोई छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो जन धन योजना में कम राशि का loan आसानी से मिल सकता है।

जिसमे आपको सिर्फ आधार कार्ड लिंक करना होगा। 18 साल के व्यक्ति इस खाते को खुलवा सकते है वो भी कोई भी पैसे दिये बिना और कोई भी balance limit नही है।

ये एक zero balance saving account है।


National Pension scheme- NPS

जो private sector मे work करते है वो अलग से Pension खाता खुलवा सकते है। अलग-अलग NPS स्कीम्स ने शुरुआत के बाद से निवेशकों तो 9 से 12.7 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Nation pension System: सरकार की चलाई जा रही यह एक कंट्रीब्‍यूटरी पेंशन स्‍कीम है. एनपीएस (Nation pension System) एक लंबी समय का निवेश प्‍लान है.  NPS में निवेश पर रिटायरमेंट पर एक बड़ा फंड (Retirement fund) एकमुश्‍त मिलता है. साथ ही आपकी एन्‍युटी की रकम और उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर मंथली पेंशन मिलती है. 

NPS में मिलने वाला फायदा

  • NPS से फाइनल विद्ड्रॉल पर 60 फीसदी रकम टैक्‍स फ्री है. 
  • सरकारी कर्मचारियों के एनपीएस अकाउंट में कंट्रीब्‍यूशन की लिमिट 14 फीसदी है.
  • कोई भी NPS सब्‍सक्राइबर  रुपये की कुल सीमा में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1) के तहत ग्रॉस इनकम का 10 फीसदी तक टैक्स में डिडक्शन क्लेम कर सकता है. सेक्शन 80CCE के के तहत यह लिमिट 1.5 लाख है.
  • सेक्शन 80CCE के तहत सब्‍सक्राइबर 50 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं.
  • एन्युटी की खरीद में निवेश की गई रकम को भी टैक्‍स से पूरी तरह छूट प्राप्त है.

योजना में कौन शामिल हो सकता है?

  • कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है.
  • इस स्कीम में 18-70 साल का व्यक्ति निवेश कर सकता है. 
  • KYC प्रक्रिया के बाद नागरिक इस योजना में व्यक्तियों और इंप्लॉई-इंप्लॉयर समूहों के रूप में शामिल हो सकते हैं.
  • नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है. NRI द्वारा किए गए योगदान RBI और फेमा द्वारा रेग्‍युलेट किए जाते हैं.

NPS अकाउंट  

  • NPS में दो तरह के खाते होते हैं: टियर 1 और टियर 2
  • 60 साल की उम्र तक टियर 1 से फंड विद्ड्रॉल नहीं किया जा सकता है.
  • टियर 2 NPS अकाउंट एक सेविंग्‍स अकाउंट की तरह काम करता है, जहां से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकता है.

Public provided fund- PPF

ये खाते मे आप अपनी मर्जी से थोड़ा थोड़ा पैसे जमा सकते है जैसे की महीने के सिर्फ 500 रूपाय से लेके सालाना 1.5 लाख ज्यादा से ज्यादा जमा करा सकते है।

15 साल बाद आपको 7.5% के interest के साथ आपको पैसे वापिस मिल जाएगे।इसमे आपको Tax मे भी फाइदा होता है।

15 साल तक आपको इसमे निवेश करना होता है।


National saving scheme- NSC

NSC का फुल फॉर्म होता है-National Saving Certificate, जिसका पूरा अर्थ होता है-राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र।

आप इन्हे 1000 रुपए या इससे अधिक 100 के गुणांक में कितनी भी रकम जमा करके खरीद सकते हैं।  

NSC में सरकार इस समय 7.0 % ब्याज दे रही है। यह किसी भी सरकारी बैंक की FD या RD अकाउंट से ज्यादा है।

5 साल तक आपको इसमे निवेश करना होता है। इसका भी बेनीफिट आपको टैक्स मे मिल जाता है।


Sukanya Samriddhi yojana- SSY

आपके घर में एक नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है, क्या आप बेटी के भबिष्य के लिए जैसे – पढाई, उच्च शिक्षा एवं शादी आदि के लिए चिंतित है। केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को इसी उदेश्य से बनाया गया है। यह स्कीम केवल बेटियों के लिए ही बनायीं गयी है।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के नाम से माता पिता या उनके लीगल अभिभावक द्वारा यह खाता खुलवाया जा सकता है। जो 250/- रुपये से शुरू होकर 1.50 लाख हो सकता है। इसका उद्देश्य भविष्य में बच्ची के पढाई व शादी आदि में होने वाले खर्च की पूर्ति के लिए बचत एकत्रित करना है।

SSY मे आपको 7.1% का interest मिल जाता है और 80 C मे भी आप Deduction ले सकते है।

15 साल तक आपको इसमे निवेश करना होता है। 21 साल की उम्र मे आपको पैसे वापिस मिलेगे।

अगर आप सालाना 1 लाख निवेश करते है 15 साल तक तो 21 वर्ष तक आपको नीचे दी ज्ञी रकम वापिस मिलेगी।

वित्तीय वर्षप्रतिवर्ष जमा राशि (₹)अर्जित ब्याज (₹)साल के अत में कुल राशि
20151000007600107600
201610000015777.6223377.6
201710000024576.70347954.30
201810000034044.53481998.82
201910000044231.91626230.73
202010000055193.54781424.27
202110000066988.24948412.52
202210000079679.351128091.87
202310000093334.981321426.85
2024100000108028.441529455.29
2025100000123838.601753293.89
2026100000140850.341994144.23
2027100000159154.962253299.19
2028100000178850.742532149.93
2029100000200043.392832193.32
20300215246.693047440.01
20310231605.443279045.45
20320249207.453528252.91
20330268147.223796400.13
20340288526.414084926.54
20350310454.42₹4395380.96
Credit: https://jslps.org/

15 साल तक आपने 15 लाख भरे और 6 साल कुछ नही भरा फिर भी आपको 21 साल मे 4395380 रूपाय वापिस मिलेगे जो की बहुत ही ज्यादा अच्छा कहलाता है क्यूकी अभी आपके पास high education के लिए बहुत सारे पैसे है।

 

ऊमीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप इस बारे मे ज्यादा डीटेल मे जानना चाहते है तो comment मे जरूर बताए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *