Rights Share: एक साल में शेयर 100% बढ़ा, ये कंपनी दे रही है सस्ते मे share!

By Anjali Bhojwani

Updated On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Right share यानि की कंपनी अपने पुराने share holder को उसी कंपनी के share सस्ते मे लेने का ऑफर देती है जो की market price से कम होता है। यानि की कंपनी फिर से share market मे अपने नए share ल रही है और पैसे जुटाने की कोसिस कर रही है।

Right issue मे पहले कंपनी पुराने share holder को मोका देती है सस्ते price मे share लेने का।

ये कंपनी Skipper Ltd है. कंपनी की बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू को मंजूरी मिल गई है. right share का भी ratio होता है की कितने share पे कितने share नए ले सकते है right issue मे।

यानी अगर राइट्स इश्यू 1:10 का है तो निवेशक को 10 शेयरों पर 1 राइट्स शेयर बेचे जाएंगे. राइट्स इश्यू को आकर्षक बनाने के लिए इनका भाव चालू बाज़ार भाव से कम रखा जाता है. राइट्स इश्यू जारी करने से कंपनी की पूंजी बढ़ती है

कंपनी ने 194 रुपये के भाव पर 1.03 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी. record date 12 January रखी गयी है। अभी 263 पे share ट्रेड हो रहा है।

Skipper Ltd क्या करती है- कंपनी की शुरुआत 1981 में हुई. कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी Transmission & Distribution स्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी है. ये इंजीनियरिंग कंपनी है. एशियाई के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी कंपनी कारोबार करती है.

Leave a Comment