Share Market Holiday : 2 दिन बाद 3 दिन के लिए बंद BSE-NSE, कोई भी खरीद और बेच नहीं पाएगा शेयर

By Anjali Bhojwani

Updated On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Share Market Holidays in March 2024 : शेयर बाजार लगातार तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं. मार्च महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा 2 दिन बाजार बंद रहेंगे.

शेयर बाजार में लगातार तीन दिन तक छुट्टी रहने वाली है. मार्च महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा भी दो दिन के लिए घरेलू शेयर बाजार बंद रहने वाला है. इन दोनों दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा.

दोनों एक्सचेंज यानी NSE और BSE की वेबसाइट पर इन छुट्टियों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है. एक्सचेंजों की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मार्च में इन दो दिन शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में सभी तरह की ट्रेडिंग गतिविधियां बंद होंगी. शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के अलावा 25 मार्च (सोमवार) को होली के मौके पर बाजार बंद रहेंगे.

इस दिन दोनों एक्सचेंजों पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा. इसके बाद 29 मार्च (शुक्रवार) को भी गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. चूंकि, ये दोनों छुट्टियां एक ही हफ्ते में हैं, इस वजह से इस हफ्ते केवल तीन दिन ही बाजार खुलेंगे. एक्सचेंजों पर यह भी जानकारी दी गई है 25 मार्च और 29 मार्च को करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कामकाज नहीं होगा.

25 मार्च को होली के मौके पर कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में सुबह की ट्रेडिंग यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की ट्रेडिंग बंद होगी. लेकिन, MCX पर शाम के सेशन के लिए ट्रेडिंग खुली रहेंगी. शाम को 5 बजे से सुबह 9 बजे तक के सेशन के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग चालू रहेगा. 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर सुबह और शाम के सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा.

29 मार्च को गुड फ्राइडे 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के चलते Financial Year एंड के 3 दिन भी मार्केट बंद रहेगा।

Leave a Comment