Market Closed : जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में हरियाली, मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी
जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर BSE के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए.
Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.76 अंक यानी 0.98% की बढ़त के साथ 71,060.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 215.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 21453.95 के स्तर पर बंद हुआ।
कल share market मे काफी गिरावट देखने को मिली लेकिन आज फिर से मार्केट मे हरयाली देखने को मिली। IRFC Share मे भी काफी बढ़त देखने को मिली।
Top Gainers Today
Hindalco Industries, Dr Reddy’s Laboratories, Tata Steel, Power Grid Corporation और HCL Technologies निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं ICICI Bank, Axis Bank, Asian Paints, Adani Ports और HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।