Gas Agency Kaise Le – गैस एजेंसी कैसे खोले? करें हर सिलेंडर पर कमाई – Gas Agency Dealership
Gas Agency Kaise Khole: आज कल बहुत सारी चीज़ों की dealership मिलती है जैसे की Jewellery,vehicle,amul और गॅस,पेट्रोल पंप। ऐसे मे अगर आप को GAS agency लेनी है यानि की गॅस के जो सिलिंडर आते है उसकी dealership लेनी है तो आज हम बताएगे की कैसे ले।
LPG Vitarak Chayan Yojana के फॉर्म भर्ना स्टार्ट हो चुके है और आप अप्लाई कर सकते है https://www.lpgvitarakchayan.in/ वैबसाइट के जरिये। और आज हम जनेगे की LPG Vitarak Chayan Yojana क्या है कैसे अप्लाई करे और कितने का खर्चा होगा और सारी process detail मे जानेगे।
In This Post
- 1 एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें? LPG Dealership In Hindi
- 2 गैस एजेंसी लेने के लाभ
- 3 गॅस एजेंसी खोलने के लिए पात्रता
- 4 गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 5 एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए क्षेत्र आधारित गैस एजेंसी वितरण के प्रकार
- 6 गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?
- 7 गैस एजेंसी पोर्टल पर लॉगिन
- 8 गैस एजेंसी एप्लीकेशन फॉर्म भरना
- 9 गैस एजेंसी ऑनलाइन पेमेंट
- 10 गैस एजेंसी के लिए selection प्रक्रिया
- 11 गैस एजेंसी खोलने में खर्च
- 12 selection के बाद जमा की जाने वाली राशि
- 13 गैस एजेंसी खोलने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस
- 14 Gas Dealership लेने का खर्चा:-
- 15 Gas Dealership Profit
एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें? LPG Dealership In Hindi
जो व्यक्ति बिजनेस करना चाहते है, उनके लिए गैस एजेंसी का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है। भारत देश में तीन गैस कंपनी है। इंडेन गैस, एचपी गैस, भारत गैस। ये गैस कंपनी आपके क्षेत्र में गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन लेती है। जिससे ये आसानी से सभी क्षेत्र में गैस सिलेंडर आसानी से पहुंचा सके। गैस एजेंसी का बिजनेस लम्बे समय तक चलने वाला बिजनेस है। एक लोकेशन के लिए केवल एक बार आवेदन कर सकते है। आज लगभग हर घर में गैस पर खाना बनता है तो गैस कनेक्शन होना भी आवश्यक है तो इस प्रकार कहा जाए तो गैस एजेंसी के बिजनेस में कमाई भी अच्छी होती है।
गैस एजेंसी लेने के लाभ
- गैस एजेंसी खोलने से आप अपना खुद का अच्छा बिजनेस कर पाएंगे।
- गैस एजेंसी खोलने से आपकी कमाई अच्छी हो सकती है।
- यह लम्बे समय तक चलने वाला बिजनेस है।
गॅस एजेंसी खोलने के लिए पात्रता
- आवेदक को भारतीय होना आवश्यक है।
- आवेदक की आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होना चाहिए।(फ्रीडम फाइटर श्रेणी से संबंधित आवेदकों के लिए यह आयु संबंधी पात्रता लागू नहीं होती)
- इसके साथ आवेदक मेल या फीमेल कोई भी बन सकता है।
- आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए। (फ्रीडम फाइटर श्रेणी से संबंधित आवेदकोंं के लिए यह पात्रता लागू नहीं होती)
- आवेदक पर कोई भी पुलिस केस नहीं होना चाहिए।
- आवेदक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- जो लोग अप्लाई कर रहे है उसके परिवार के सदस्य किसी ऑयल मार्केटिंग कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास गैस सिलेंडर स्टोर करने के लिए गोदाम के लिए जमीन होना चाहिए।
गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
- नोटरीकृत शपथ पत्र
- 10वीं मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- गोदाम के लिए भूमि दस्तावेज
- शाेरूम के लिए भूमि दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- अन्य सह-मालिकों से नोटरीकृत शपथ पत्र
एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए क्षेत्र आधारित गैस एजेंसी वितरण के प्रकार
शहरी वितरक
शहर की नगरपालिका सीमा के भीतर गैस एजेंसी खोलकर शहरी वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
रूर्बन(Rurban) वितरक
rural+urban (ग्रामीण+शहरी) शहरी क्षेत्राें में ऐसे गांंव जो नगरपालिका से 15 किलोमीटर के भीतर गैस एजेंसी खोलकर रूर्बन वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
ग्रामीण वितरक
अपने गैस एजेंसी से 15 किलोमीटर के भीतर ग्रामीण वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक
कठिन और विशेष क्षेत्रों (जैसे पहाड़ी क्षेत्र, वन क्षेत्र, आदिवासी बसे हुए क्षेत्र, कम आबादी वाले, अशांत क्षेत्र, द्वीप, वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्र) में गैस एजेंसी खोलकर दुर्गम क्षेत्रीय वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?
गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। गैस एजेंसी के आवेदन क्षेत्रों के आधार पर किए जाते है। ये क्षेत्र है शहरी वितरक, रुर्बन(Rurban) वितरक, ग्रामीण वितरक। गैसे एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
गैस एजेंसी रजिस्ट्रेशन
- गैस एजेंसी के आवेदन के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रे्शन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पोर्टल www.lpgvitarakchayan.in पर जाना होगा।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको Register बटन पर क्लिक करना होगा।
- एक नये पेज पर फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरने के बाद जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आएगा।
- मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को ओटीपी दर्ज करें ऑप्शन में दर्ज करना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Note:-
- लॉगिन करते समय आपका Email Id और Mobile No. User Name होगा।
- आपको 8 अक्षरों का मजबूत पासवर्ड बनाना है जिसमें कम से कम 1 अक्षर, 1 स्पेशन अक्षर, और 1नंबर हो।
गैस एजेंसी पोर्टल पर लॉगिन
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको पोर्टल पर www.lpgvitarakchayan.in जाना होगा।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा।
- अब आपको Email Id या Mobile No., पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
गैस एजेंसी एप्लीकेशन फॉर्म भरना
- Login करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिस्टेड किया हुआ Advertisement for selection of LPG distributor विज्ञापन दिया होगा।
- उस विज्ञापन को चुने जिसके लिए आपको आवेदन करना है।
- अब आपको आपकी राज्य के अनुसार विज्ञापन चुनना होगा जहां के लिए आप आवेदन करना चाहते है।
- जैसे अगर आप पंजाब चुनते है तो कुछ इस तरह से पेज खुलेगा।
नीचे आप PDF देख सकते है जिसमे फोटो के साथ सारी process है।
- उस राज्य के विज्ञापन के अंतर्गत उपलब्ध सभी स्थान स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
- अब आपको आपकी लोकेशन जहां आप एजेंसी खोलना चाहते है उस पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लोकेशन पर क्लिक करेंगे तो एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म इस तरह से दिखेगा।
- आपको यह फॉर्म सावधानीपूर्वक सही – सही भरना होगा।
- एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करने के लिए सेव बटन प्राप्त करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
- अगर एप्लिकेशन फॉर्म भरने में कोई गलती हो गयी है तो उसे आप Edit भी कर सकते है।
- आवेदन पत्र को Edit करने के लिए My Application लिंक पर जाएं। My Application लिंक आवेदक के नाम के अंडर टॉप राइट कॉर्नर में उपलब्ध होगा।
- आवेदन पत्र में पूरा जानकारी भरने के बाद, आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने के लिए सबमिट एप्लिकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन सफलतापूर्वक भर गया है इसके बाद आपका एप्लिकेशन रिफरेंस नंंबर आ जाएगा।
- एक बार एप्लिकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद, इसे Edit या बदला नहीं जा सकता है।
गैस एजेंसी ऑनलाइन पेमेंट
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद, आवेदक को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान के बिना, आवेदन आगे नहीं बढ़ेगा और खारिज कर दिया जाएगा।
- ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको My Application लिंक पर जाना होगा।
- आपके द्वारा भरे गये सभी फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देंगे।
- एप्लिकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने के बाद Pay Online बटन दिखाई देता है।
- अब आपको Pay Online बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही बटन पर क्लिक करेंगे ताे आपके आवेदन की जानकारी दिखने लगेगी।
- अब आपको Checkout बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आप पेमेंट ऑप्शन का चयन करेंगे और फिर पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब भुगतान हो जाने के बाद आप आवेदन के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।
- इस प्रकार आप गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कर पाएंगे और आवेदन की जानकारी आपके ई-मेल आईडी पर भी भेज दी जाएगी।
Note:-
- किसी भी लोकेशन के लिए एक बार आवेदन करने के बाद उस लोकेशन के लिए दुबारा आवेदन नहीं कर सकते है। परंतु अलग-अलग लोकेशन के लिए आवेदन कर सकते है।
- आपको आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना है। एक बार एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद पीडीएफ जनरेट होने के बाद उसे एडिट नहीं किया जा सकता है।
गैस एजेंसी के लिए selection प्रक्रिया
- एलपीजी डिस्ट्रीब्युशन के लिए चयन समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन/अधिसूचना के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर किया जाएगा। लोकेशन विज्ञापन की जानकारी https://www.lpgvitarakchayan.in पोर्टल पर जारी की जाती है।
- ‘शहरी वितरक’ या ‘रूर्बन वितरक’ या ‘ग्रामीण वितरक’ या दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के अंतर्गत आने वाले स्थानों के लिए सभी आवेदन पोर्टल https://www.lpgvitarakchayan.in/ पर पंजीकरण करके और फीस भुगतान के साथ आवेदन जमा करके करेंगे। आवेदन के बाद सभी पात्र आवेदकों का चयन स्थान के आधार पर ड्रॉ का आयोजन करके किया जाता है।
गैस एजेंसी खोलने में खर्च
गैस एजेंसी आवेदन शुल्क अलग-अलग जाति और वितरक के प्रकार के अनुसार लिया जाता है। गैस एजेंसी लेने के लिए apply करने हेतु आपको कितना fees है।
शहरी वितरक और रूर्बन(Rurban) वितरक के लिए आवेदन शुल्क
Category | Non Refundable Application Fees |
Open | 10,000 |
OBC | 5,000 |
SC/ST | 3,000 |
ग्रामीण वितरक और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के लिए आवेदन शुल्क
Category | Non Refundable Application Fees |
Open | 8,000 |
OBC | 4,000 |
SC/ST | 2,500 |
Note- यह आवेदन शुल्क(Application Fees) जमा हो जाने के बाद दोबारा वापिस नहीं किया जाएगा।
selection के बाद जमा की जाने वाली राशि
आवेदन करने के बाद सारे आवेदनों में से उचित उम्मीदवार का नाम ड्रॉ ऑफ लॉट्स में निकाला जाता है। ड्रॉ ऑफ लॉट्स में आये उचित उम्मीदवारों को सूचना की तारीख से 7 दिनों के भीतर डॉक्युमेंट के साथ सिक्योरिटी डिपोजिट के 10% के बराबर राशि जमा करना होती है। ये राशि गैस एजेंसी वितरक के अनुसार होती है।
क्रमांक | वितरक का प्रकार | open | OBC | SC/ST |
1 | शहरी वितरक/ Rurban वितरक | Rs. 50,000 | Rs. 40,000 | Rs. 30,000 |
2 | ग्रामीण वितरक/ दुर्गम क्षेत्रीय वितरक | Rs. 40,000 | Rs. 30,000 | Rs. 20,000 |
Note- अगर उम्मीदवार सूचना की तारीख से 7 दिनों के भीतर डॉक्युमेंट के साथ सिक्योरिटी डिपोजिट जमा नहीं करता है तो उसकी उम्मीदवारी खारीज हो सकती है।
दस्तावेजों के साथ आवेदन में भरी गई जानकारी और गोदाम और शोरूम के लिए भूमि का वैरिफिकेशन होता है जिसे फील्ड वैरिफिकेशन ऑफ क्रिडेंशियल(FVC) कहा जाता है।
एफवीसी में सारी जानकारी सही पाई जाने के बाद लेटर ऑफ इंटेट(LOI) जारी किया जाता है।
गैस एजेंसी खोलने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस
जिन उम्मीदवारों का चयन होता है उनको नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि जमा करनी होती है। यह सिक्योरिटी फीस गैस एजेंसी वितरक और जाति(caste) के प्रकार के अनुसार होती है। यह कुछ इस प्रकार से है।
Types Of Distributorship | Security Deposited | ||
Open | OBC Category | SC/ST Category | |
Sheheri Vitrak | Rs.5 Lakhs | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs |
Rurban Vitrak | Rs.5 Lakhs | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs |
Gramin Vitrak | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs | Rs.2 Lakhs |
Durgam Kshetriya Vitrak (DKV) | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs | Rs.2 Lakhs |
Note- सिक्योरिटी फीस की राशि Refundable होती है।
सिक्योरिटी फीस जमा होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। और कंपनी की ओर से गैस एजेंसी बिजनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी।:-
जमींन और गोदाम (LPG Vitarak Chayan)
- अगर आप भी एलपीजी गैस एजेंसी (LPG Gas Agency) चाहते हो तो आपके पास कोई गोदाम या जगह होनी चाहिए।
- इसके साथ ही शहरी और रबरन वितरक का गोदाम आकर 8000 किलोग्राम होना अनवार्य है ,और आयत 25×30 होना चाहिए। तभी आप एलपीजी गैस एजेंसी का लाभ ले सकते हो।
- इसके आलावा ग्रामीण में गोदाम आकर 5000 किलोग्राम तथा आयाम 21×26 मीटर होना चाहिए।
- न्यूमतन गोदाम का आकर 3000 किलोग्राम और आयाम 15×16 होना चाहिए। अगर आपके पास यह तो तभी कंपनी के द्वारा एलपीजी गैस एजेंसी दी जाएगी।
Gas Dealership लेने का खर्चा:-
Gas Dealership लेने के लिए आपका खर्चा 1 करोड़ जितना आ सकता है क्यूकी Godown के लिए जमीन चाहिएगी गोडाउन चाहिएगा। वो rent पे लेने के लिए बहुत सारा खर्चा होगा साथ मे office चाहिए, स्टाफ रखने होगे vehicle चाहिए cylinder घर घर पाहुचने के लिए। fire system, maintenance और डिपॉज़िट मे ही आपको 5 लाख भरने है और 50 हज़ार की fees और application fee 10 हज़ार की।
Gas Dealership Profit
LPG Cylinder के लिए अलग अलग profit है जो की commercial use, घर के use अलग अलग use के लिए अलग अलग प्रॉफ़िट है। LPG cylinder मे 40-45 रूपए का commission है। एक cylinder का तो अगर आप जीतने ज्यादा Cylinder बेचेगे उतने ज्यादा profit आपको मिलेगा।
Army parson ya ex servicemen ka liya ha Kiya
UP shahjahanpur pin242042
Haspura Aurangabad Bihar ma koi ajencay nhi hi are pin code 824120