इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? | Intraday In Hindi
आज के इस लेख में, हम चर्चा करेंगे कि इंट्राडे ट्रेंडिंग के जरिये केवल एक दिन मे लाभ कैसे कमाया जा सकता है. इस तरह की ट्रेडिंग में व्यापारी एक दिन में शेयर की खरीद करते है.
इस ट्रेडिंग के जरिये अल्प समय मे लाभ कमाएं जाने का उद्देश्य रखा जाता है. इस ऑनलाइन ट्रेडिंग को करने के लिए ट्रेड से जुडी़ जानकारी होनी आवश्यक है.
इंट्राडे ट्रेंडिंग के जरिये सिर्फ एक दिन मे लाभ कमाया जा सकता है. इंट्राडे ट्रेंडिंग में निवेशकों को अपने द्वारा लिए स्टॉक पर नजर रखने की आवश्यकता होती है.
इस तरह का ट्रेडिंग निवेश करके कम समय मे लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से किया जाता है.
In This Post
- 1 इंट्राडे ट्रेडिंग का उदाहरण:
- 2 यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग में अपनी स्थिति क्लोज नहीं करते हैं तो क्या होता है?
- 3 इंट्राडे ट्रेडिंग और रेगुलर ट्रेडिंग
- 4 इंट्राडे ट्रेडिंग किसे करनी चाहिए?
- 5 इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिये लाभ
- 6 पूंजी ब्लॉकिंग नहीं है:
- 7 इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान
- 8 इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते
- 9 इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
- 10 Best App For Intraday Trading
इंट्राडे ट्रेडिंग का उदाहरण:
हम एक सरल उदाहरण से समझ सकते है माना कि हम किसी कंपनी AB के शेयर को 100 रूपये में खरीदते है
उसके शेयर में दिन के समय कुछ बढ़ोत्तरी हुई. जिसके बाद उसी शेयर की कीमत 130 रूपये तक हो जाती है. इसके मूल्य के इस उछाल के समय हमने जो शेयर 100 रूपये मे खरीदा था
उसको इस उछाल आयी कीमत पर बेच दिया. जिससे हमे प्रति शेयर 30 रूपये का मुनाफा हुआ. इस तरह की ट्रेड को हम इंट्राडे ट्रेंडिंग कहते है.
यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग में अपनी स्थिति क्लोज नहीं करते हैं तो क्या होता है?
अगर आप अपने पूरे दिन में इंट्राडे ट्रेंडिंग के द्वारा लिए शेयर को नही बेचते है. तो दिन के अंत तक आपकी ब्रोकर स्थिति को समाप्त कर दिया जाएगा
और इसके द्वारा आपको किसी प्रकार का लाभ नही होगा. ऐसे मे आर्थिक जोखिम का सामना करना पड़ सकता हैं.
इंट्राडे ट्रेडिंग और रेगुलर ट्रेडिंग
रेगुलर और इंट्राडे ट्रेंडिंग के बीच का फर्क यह है कि इंट्राडे ट्रेंडिंग में आपके द्वारा खरीदें शेयर की डिलीवरी नही की जाती है
सरल शब्दों में कहे तो यह शेयर आपके डी-मेट अकाउंट मे जमा नही होते है. जबकि रेगुलर ट्रेडिंग में शेयर को 2 दिनों में आपके डीमेट खाते से बढा़या व घटाया जाता है.
इंट्राडे ट्रेडिंग किसे करनी चाहिए?
माना कि इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत ही थोडे़ से वक्त में अधिक लाभ कमाने का एक बढ़िया विकल्प है. परन्तु इसमे अधिक आर्थिक जोखिम भी हो सकता है
ऐसा इसलिए क्योकि अगर आपके पास मार्केट को नियमित देखने का समय नही है तो आप को इस इंट्राडे ट्रेंडिंग में हाथ नही डालना चाहिए. इंट्राडे ट्रेंडिंग के जरिये अनुभवी व धैर्यवान निवेशक ही लाभ अर्जित कर सकते है.
इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिये लाभ
इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिये लाभ इस तरह अर्जित किया जा सकता हैं
जोखिम हटाना: इस तरह के ट्रेड़ में फायदा यह है. कि इसमें अगले दिन का जोखिम नही होता क्योकि यह डील एक दिन तक ही रहती है
अगर बाजार रात को बंद होता है तो उसी समय निवेशको को उनका रूपये मिल जाता है. कोई भी नकारात्मक समाचार आपके बंद हुए शेयर पर प्रभाव नही डालता है.
पूंजी ब्लॉकिंग नहीं है:
इंट्राडे ट्रेंडिंग में निवेश की गयी पूंजी ब्लॉक नही होती. क्योकि यह जिस दिन आप निवेश करते हैं. उसी दिन के बंद होने पर आपके लाभ या हानि के अनुसार आपका पैसा आपको मिल जाएगा.
अधिक लिवरेज:
इंट्राडे ट्रेंडिंग के जरिये ब्रोकर अधिक लाभ उपलब्ध करवाते हैं. क्योकि इंट्राडे ट्रेंडिंग में निवेशक कम उतार-चढा़व वाले स्टॉक पर ही अपना पैसा लगाना पंसद करते है. लिवरेज के पास कम पूंजी के साथ बडी़ पोजीशन को हैंडल करने की योग्यता होती है.
तेजी और मंदी :
क्या आपको पता हैं कि इस शाॅर्ट टर्म प्रक्रिया के द्वारा तेजी और मंदी के दौर में भी आप आसानीपूर्वक लाभ कमा सकते हैं.
अधिक मुनाफा:
इंट्राडे ट्रेंडिंग के जरिये आप सही रणनीति के अनुसार अधिक लाभ कमा सकते है. आपको आपका निवेश किया हुआ धन बाजार बंद होते ही आपके लाभ व हानि को निकालकर भेज दिया जाएगा.
इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान
- अगर आप भी इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिये शेयर मार्केट मे निवेश करते हैं तो आपको अपने स्टाॅक की सारा दिन मॉनिटरिंग करनी पड़ती हैं
- इस तरह की ट्रेडिंग मे पल भर में नुकसान होने की संभावना है
- इस तरह की ट्रेंडिंग में निवेशकों को ब्रोकरेज शुल्क अधिक देना होता है.
- इस तरह के ट्रेडिंग के लिए भावनात्मक रूप से मजबूत होना चाहिए.
इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते
इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले कुछ आवश्यक नियम व शर्तो को भली भांति जान लेना आवश्यक है. ऐसा इसलिए क्योकि ट्रेड करने के लिए किसी संतुलित व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं
अगर ट्रेड करने वाला व्यक्ति अधिक भावात्मक होगा. तो वह बहुत बार आर्थिक जोखिमों को उठाएगा. जबकि एक संतुलित व्यक्ति सही समय पर सही निर्णय लेगा.
आइए जानते है. कि ट्रेडिंग के लिए किन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है.
- सही स्टॉक का चुनाव: अगर आप भी इंट्राडे ट्रेंडिंग के बारे मे सोच रहे हैं तो यहा ध्यान देने वाली बात यह है. कि किसी भी व्यापारी या निवेशक को सही शेयर का चुनाव करना आना चाहिए. या इस बात को हम ऐसे समझ सकते है कि निवेशक को अपना पैसा ऐसे स्टाॅक पर लगाना चाहिए. जिसमे सच में मुनाफा होने की संभावना बनी हो. ताकि उसे दिन के किसी भी समय बेच कर लाभ अर्जित किया जा सके.
- पेनी स्टॉक्: अगर आप भी इंट्राडे ट्रेंडिंग के जरिये लाभ अर्जित करना चाहते है. तो आप पेनी स्टॉक से दूरी बनाएं. पेनी स्टॉक मार्केट के वे स्टॉक है. जो बहूत कम कीमतों पर बाजार में ट्रेड़ करते है. ऐसे स्टॉक को बेचना बहुत मुश्किल होता है. और इस तरह के स्टॉक भारी उतार-चढ़ाव से गुजरते है. इसलिए इस तरह के स्टाॅक से हानि की संभावना अधिक रहती है.
- बढ़िया शेयर: इंट्राडे ट्रेडिंग में आप ऐसे शेयरो के जरिये लाभ कमा सकते हैं. जो कि मार्केट के साथ ही उतार-चढा़व देखते है. अगर आप आर्थिक जोखिम से बचना चाहते है. तो मजबूत स्थिति वाले शेयरों का चुनाव करें. इससे आपको अधिक मुनाफा होने के चांसेज बने रहते हैं. आपको कभी भी किसी की बातों मे आकर निवेश नही करना चाहिए.
- विश्लेषण : इंट्राडे ट्रेंडिंग में निवेश करने से पहले आपको सभी आकडों का विश्लेषण अवश्य ही कर लेना चाहिए. इससे आप इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिये अधिक लाभ कमा सकते है. अगर आपको मार्केट का ज्ञान नही है. तो आपको ब्रोकर को हायर कर लेना चाहिए. ताकि वह आपको मार्केट सें जुडी़ बातों को समझा सके.
- जियोपॉलिटिक्स शेयरों: मार्केट में कभी-कभी जियोपॉलिटिक्स घटनाओं के कारण स्टॉक में बढा बदलाव देखने को मिलता हैं. इस तरह की घटनाएं लाभ कमाने का एक अच्छा अवसर उपलब्ध करवाती हैं
- गुणवत्ता वाले शेयर का चुनाव: इंट्राडे ट्रेडिंग के आपको हमेशा ऐसे शेयर का चुनाव करना चाहिए. जिनकी आने वाले समय में मार्केट में वेल्यू बनी रही. विश्लेषण के जरिये भविष्य में जो शेयर लाभ दिलाने में सक्षम हो.
- स्टॉप-लॉस: अगर आप भी अधिक आर्थिक जोखिम से बचना चाहते हैं तो आप स्टॉप-लॉस को अवश्य लगाएं. क्योकि जरा सा लालच आपको अत्यधिक हानि दिला सकता हैं. स्टाॅप लॉस को लगा कर इसके फायदें व नुकसान को सीमित किया जा सकता हैं
- संतुलित होना: अगर आप भी इंट्राडे ट्रेंडिंग के जरिये लाभ कमाना चाहते है. तो आपको अपनी योजना के हिसाब से ही अपने शेयर को समय रहते खरीदना और बैचना चाहिए. अगर आप लालच में आकर अपना शेयर समय पर नही बेचते तो आपको आर्थिक जोखिम का खतरा बना रहता है.
- 9 . पूंजी पर जोखिम न उठाएं: इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिये अगर आप भी लाभ कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी पूरी पूंजी पर कभी भी रिस्क नही लेना चाहिए क्योकि इस तरह की ट्रेडिंग से आप या तो बहुत धनवान या बहुत कर्ज में जा सकते हैं. इसलिए अपनी पूंजी का कुछ हिस्सा ही शेयर मार्केट में निवेश करे.
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
स्टेप 1: आप भी इंट्राडे ट्रेंडिंग के लिए एक खाता खोलें.
स्टेप 2: अब आप अपने इंट्राडे ट्रेंडिंग अकांउट द्वारा अपने शेयर खरीदे.
स्टेप 3. आप मार्केट में तेजी व मंदी को देखकर विश्लेषण कर अपने लिए शेयर पर प्राइस लिमिट सेट करे.
स्टेप.4. इंट्राडे ट्रेंडिंग के लिए आप उपयोगी शेयर पर ही निवेश करे.
स्टेप.5. ऑर्डर लगाने के बाद आप अपने शेयर पर स्टॉप लॉस अवश्य सेट करे.
स्टेप.6. अपनी बनायी योजना के हिसाब से ही इस ट्रेडिंग को करे. थोड़े रूपये के लालच की वजह से आप आर्थिक जोखिम का सामना कर सकते हैं.
Best App For Intraday Trading
अगर आप इंट्राडे की शुरुआत करना चाहते हैं तो हम आपको एक बताते हैं जिसके जरिए आप यह बहुत ही आसानी से कर पाओगे और साथ ही आपको बहुत ज्यादा सजेशन भी मिलेगा कि आपको कौन से स्टॉक्स रोजाना खरीदने हैं किस पर सबसे ज्यादा लोगों ने पैसे लगाए हुए हैं
Groww | Open Account |
Benefits | Free 300Rs | Easy To Use | 0 AMC |
इंट्राडे ट्रेडिंग का समय क्या होता है?
इंट्राडे ट्रेडिंग मैं आपको एक ही दिन में शेयर खरीदना और बेचना रहता है इसलिए मार्केट जब ओपन होता है सुबह 9:15 पर और और 3:30 तक आपको अपना ट्रेड खत्म कर लेना होता है अब कुछ एप्लीकेशन में आपको कुछ कम समय देखने को मिलता है जैसे 9:15 पर आपने शेयर खरीदा और आपको 3:00 बजे तक अपना ट्रेड खत्म करना है सभी ऐप्स का अलग-अलग टाइम है इसके लिए
इंट्राडे में कैसे ट्रेडिंग करें?
अगर आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करनी है तो आपको सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा हम आपको सजेस्ट करते हैं कि आप Groww App के जरिए अपना डिमैट अकाउंट बनाएं जो कि काफी ज्यादा सरल है और इसमें ओपन करते ही आपको इंट्राडे का फीचर सामने नजर आ जाएगा
क्या इंट्राडे से पैसे कमा सकते हैं?
अगर आपको कंपनी का चार्ट टेक्निकल एनालिसिस यह सब करना आता है तो आप आसानी से इंट्राडे से पैसे कमा सकते हैं
इंट्राडे में कितना रिस्क रहता है?
किसी भी शेयर में जब आप ट्रेड लेते हैं तो लॉस आप पहले से निर्धारित करें कि आप कितना Loss ले सकते हैं उस हिसाब से आपको रेट लेना है
आशा करता हूं आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और भी अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं