Home Renovation Loan: पुराने घर को नया करने के लिए बैंक देते हैं लोन, जानें ब्‍याज, टैक्‍स छूट और जरूरी दस्‍तावेज 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप पुराने घर को नए डिजाइन के साथ बनवाना चाहते हैं या फिर इसकी मरम्‍मत और अन्‍य काम करना चाहते हैं तो इसके लिए भी बैंक लोन देते हैं.

Home Renovation Loan:

बैंक और NBFC कंपनियां लोगों को घर के रिनोवेशन करने के लिए भी loan देती हैं. इस तरह का लोन खासतौर पर घर के मालिकों को अपने घर के सुधार करने के लिए कवर किया जाता है. अगर आप अपने पुराने घर को नए तरीके से डिजाइन कराना चाहते हैं या फिर नया करना चाहते हैं तो इस तरह का लोन ले सकते हैं. घर की लागत को कम करने के लिए इस तरह का लोन दिया जाता है.

यह लोन काफी popular है, जो ज्‍यादातर बैंक, non financial bank और आवास वित्तीय कंपनियां (एचएफसी) की ओर से पेश किया जाता है. होम लोन का उपयोग कई प्रकार के घर में सुधार के भुगतान के लिए किया जा सकता है. जैसे अगर आप रसोई या बाथरूम को फिर से तैयार करना, एक नया कमरा या अतिरिक्‍त कमरा एड करना या पाइपलाइन, इलेक्ट्रिक और घर की एनर्जी में सुधार करना है.

कितना मिलेगा लोन अमाउंट

अगर आप घर के रिनोवेशन के लिए लोन ले रहे हैं तो आप पर्सनल लोन 5 लाख रुपये तक ले सकते हैं, जबकि 25 लाख रुपये तक का घर के रिनोवेशन के लिए लोन ले सकते हैं.

हालांकि ये कर्जदाता के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितने तक का लोन देगा. साथ ही ग्राहक की संपत्ति और अन्‍य दस्‍तावेजों के आधार पर भी लोन अमाउंट दिया जाता है.

कितना देना होगा ब्‍याज दर

अगर आप होम रिनोवेशन के लिए लोन लेते हैं तो बैंक होम लोन से ज्‍यादा ब्‍याज चार्ज करेंगे, क्‍योंकि इस तरह से जुड़ा लोन जोखिम भरा होता है. फ्लोटिंग ब्‍याज दरों पर होम लोन दिया जाता है.

होम लोन की ब्‍याज दर क्रेडिट स्‍कोर, लोन अमाउंट, नियोक्‍तस की प्रोफाइल और बिजनेस आदि को ध्‍यान में रखकर दी जाती है. पर्सनल लोन की तुलना में इसकी ब्‍याज दरें कम हैं, जो 8% से 12% तक हो सकता है. लोन चुकाने की Time 20 साल तक हो सकती है.

किसे मिलेगा ये लोन

  • आपको भारत का नागरिका होना चाहिए.
  • साथ ही इनकम के नियमित सोर्स होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए और क्रेडिट स्‍कोर भी अच्छा होना चाहिए.
  • आपको आय और रोजगार का प्रमाण, अच्छा क्रेडिट स्कोर और स्थिर फाइनेंस हिस्‍ट्री भी देना पड़ सकता है.

किन दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता

भारत में होम रिनोवेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पहचान, पता, आय और रोजगार का प्रमाण देना होगा.

आपको संपत्ति के मालिकाना हक और कालेटरल का प्रमाण, अनुमानित मरम्मत लागत भी देना होगा.

टैक्‍स छूट

अगर आप यह लोन लेते हैं तो कजदार income tax act 24 (B) के तहत कर कटौती के तहत सालाना 30 हजार रुपये तक के ब्‍याज का दावा कर सकते हैं.

यह कटौती खुद के घर पर 2 लाख रुपये तक ब्‍याज के भुगतान पर किया जा सकता है.

तो आपको भी अपने पुराने घर में रेनोवेशन करवाना है तो आप लोन लेके करा सकते है और टैक्स में बेनिफिट ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *