(20+) महिलाओ के लिए Business Ideas | Work From Home Business Ideas For Women
आज कल बहुत सारी महिलाए घर बेठे बिज़नस कर रही है और अपना खुद का पैसा कमा रही है। अगर आप भी कोई अपना बिज़नस करना चाहते है तो आज हम बहुत सारे Business Idea बताएगे जो आप घर बेठे कम खर्चे मे Free time मे बिज़नस कर सकते है।
तो आज हम महिलाओ के लिए घर बेठे हो सके ऐसे छोटे बिज़नस Idea बताएगे इनको आप छोटे Level से शुरू कर बड़े Level पर भी ले जा सकते हैं वो निर्भर करेगा आपके काम पर
आज हम जो idea बताएगे उसमे बहुत सारे ऐसे idea है जो लड़के भी कर सकते है और कोई भी कर सकते है।
जैसे student, job करता हो वो लोग भी कर सकते है और एक साथ बहुत सारे business भी कर सकते है और अपनी income बढ़ा सकते है।
In This Post
- 1 Work From Home Business Idea For Women In Hindi
- 1.1 1. Dance Class
- 1.2 2. Sewing Business
- 1.3 3. Sewing Class
- 1.4 4. Cooking Business
- 1.5 5. Home Laundry
- 1.6 6. Women Fitness Trainer
- 1.7 7. Yoga Class
- 1.8 8. Gift Hamper/Decorator
- 1.9 9. Wedding Dress Rent
- 1.10 10. Beauty Parlor
- 1.11 11. Mehndi Business
- 1.12 12. Baby Equipment’s Rent पर देना
- 1.13 13. Baby care/Elder care
- 1.14 14. Pet Sitter
- 1.15 15. Ironing Business
Work From Home Business Idea For Women In Hindi
1. Dance Class
अगर आपको डांस अच्छा आता है तो आप Dance Class Start कर सकते है starting मे आप घर से स्टार्ट कर सकते है फिर आप अगर आपका डांस क्लास अच्छा चल जाता है और बहुत सारे Students आते है तो फिर आप कोई अकादमी या जगह रेंट या अपनी ले के बढ़े पैमाने पे स्टार्ट कर सकते है।
अगर आप अच्छा डांस कराते है तो स्कूल कॉलेज वाले या अलग अलग लोग भी आपको बुलायाएगे और आप स्कूल और कॉलेज के बचो को डांस सीखा सकते है।
ये Idea ऐसा है जो हर कोई कर सकता है अगर आप पढ़ रहे है Student है फिर भी side मे ये 2-3 घंटे के लिए कर सकते है और अच्छा खासा कमा सकते है।
आप एक class 2 घंटे की रख सकते है फिर उनको 2-3 part मे बाट सकते है। पहले बच्चों की फिर थोड़े बढ़े लोग की फिर उसने बढ़े लोग की यानि 5-18 साल के बच्चोंको फिर 18-25 साल साल और फिर 25-40 तक ऐसे 3 Class चला सकते है।
अब बात करते है earning की तो आप आस-पास और ऑनलाइन पहले पता कर सकते है कि वो कैसे कितने लेते है फिर उस हिसाब से रख सकते है और उनसे थोड़ा कम रख सकते है क्यूकी स्टार्टिंग मे आपको ज्यादा student के लिए अच्छा और सस्ता मे डांस सीखना होगा फिर अगर आप प्रसिद्ध हो जाओ तो ज्यादा ले सकते है।
आप महीने का Rs. 500-800 रख सकते है अगर आपके यहा 10 बचे भी आते है तो महीने का आप 5000-8000 कमा सकते है स्टार्टिंग मे basic level से फिर ज्यादा बच्चे आएगे तो ज्यादा कमाए होगी।
2. Sewing Business
Sewing Business महिलाओ का बहुत प्रसिद्ध business है बहुत सारी महिलाए घर बेठे कपड़े सिलती है और अच्छा खासा कमाती है अगर आप भरा से कपड़े सिलते है तो आपको पता होगा की एक simple ड्रेस सिलने के लिए आपको कितना ज्यादा पैसा देना होता है।
अगर आपको Sewing नही आता तो आप सीख कर ये start कर सकते है बहुत ही कम समय मे ये आप सीख सकते है फिर अपना business start कर सकते है।
इस बिज़नस मे आप 1 ड्रेस के 500 जीतने पैसे ले सकते है simple ड्रेस के और अच्छा dress design वाले को ज्यादा पैसे लगते है जैसे wedding dress अगर आपको सिलना आता है तो कम से कम 3000-4000 ले सकते है।
ये बिज़नस आप कम पैमाने मे घर से स्टार्ट कर सकते है और अगर ये business बाद जाता है तो आप अपनी दुकान भी खोल सकते है।
Sewing business मे आप school/college की uniform का contract ले सकते है तो बहुत ज्यादा मात्रा मे आपको order मिलेगा जिससे आपको फायदा होगा।
3. Sewing Class
अगर आपको sewing यानि कपड़े सिलना आता है तो आप उनकी class भी ले सकते है और लोगो को सीखा सकते हो। ये भी बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नस है आपको 2-3 मशीन लेने होगी और लोगो को Sewing सीखा सकते है और ये course 5-6 महीने मे complete होता है और 600-700 per month fees होती है।
पहले हम ऐसे idea बताएगे जो कोई भी कर सकता है जिसमे कोई education की जरूरत नही है फिर अगर आप educated है तो क्या कर सकते है ऐसे idea बताएगे।
अगर आपको कोई भी एक चीज़ भी अच्छी आती है जैसे गाना गाना, खाना बनाना, कपड़े सिलना या कुछ भी आप उस एक चीज़ से बहुत कुछ कर सकते है।
4. Cooking Business
Cooking Business मे भी बहुत सारे idea है। अगर आपको खाना बनाना अच्छा आता है तो आप बहुत कुछ कर सकते है।
- जैसे आप घर मे Cooking class करा सकते है
- घर मे आचार पापड़ बनाके आप कही पर भी बेच सकते है जैसे online और offline और लोगो से order ले के अभी दे सकते है।
- आप घर से टिफ़िन बनाने का business start कर सकते है।
- कोई नास्ता बनाके आस-पास school और college के केनटिन मे बेच सकते है।
- किसी Hotel मे अपना खाना दे सकते है।
- Cake, चॉकलेट, नमकीन बना के बेच सकती है।
- कोई ऐसी चीज़ जो बना के आप Packet मे बेच सकते है, जैसे की कोई नमकीन या dry चीज़
- अपना Store, Mini Hotel Type खोल सकते है वह बेच सकते है।
- घर मे ही Bakery खोल सकते है।
- किसी दुकान वालों से contract कर के आप अलग अलग वेरायटी बनाके उसके जरिये बेच सकते है। जैसे समोसा, कचोरी, भेल, पानीपूरी बहुत सारी चिज़े है जो हर बाज़ार, स्टेशन, स्कूल कॉलेज मे बेची जाती है।
इसके आलवा भी बहुत सारी चिज़े है जो आप कर सकते है ये सारे ऐसे idea है जो आप free time मे कर सकते है सारा दिन इसमे देने की जरूरत नही है और अच्छा खासा कमा सकते है।
आप शुरुआत मे अपने family और friend से स्टार्ट कर सकते है फिर आपको धीरे धीरे client आएगे और आप खुद भी दुकान वालों से होटल वालों से बात कर सकते है।
आप social media मे post बनाके order ले सकते है। बस आपको शुरू करने का साहस रखना होगा फिर आप सब कुछ कर सकते है और अपने घर वालों की अपनी हेल्प कर सकते है।
5. Home Laundry
Home Laundry यानि घर मे कपड़े धोना। बड़े बड़े शहरो मे बहुत सारी दुकाने होती है जहा बहुत सारी मशीने होती है जहा लोग आ के कपड़े धोने के लिए रखते है और per hour, per month, per week charge करते है।
बहुत सारे लोग अपने घर से दूर रहते है इसलिए उनको सारी चीज़ों की आवश्यकता रहती है जो उनकी mom और wife जो काम करती है वो सारे काम की तो बहुत सारे ऐसे business idea है जो आप कर सकते है।
Home laundry मे आप घर पे कपड़े धो सकती है उससे अच्छी ख़ासी Income आती है। वेसे तो बहुत सारी दुकान भी है जो कपड़े धो के देती है इसलिए आप उन लोग से भी contact कर सकते है।
6. Women Fitness Trainer
अगर आपको हैल्थ की अच्छी knowledge है तो आप Women Fitness trainer बन सकते है। बहुत सारी महिलाए घर बेटे अपना वजन बढ़ा देती है इसलिए उनको अपना वजन कम और slim बॉडी चाहिए तो आप उन्हे गाइड कर सकते है।
आप उनकी डाइट बना सकते है, Exercises करा सकते है जैसे bally fat कम करने की Exercises और भी बहुत कुछ।
ये भी एक अच्छा काम है जिससे आप थोड़े समय मे कर सकती है और ज्यादा महिलाए की समस्या कम कर सकते है।
आप बता सकती है आप महीने मे 5 किलो कम कर सकती है बता सकती है किस ये सारी चिज़े न खाए और ये सब खाए तो आप महिलाए की fitness trainer बन सकती है साथ मे बीमारियो की लिए भी पहले से कम कर सकती है की ये खाने से ये long term मे problem होती है इसलिए ये चीज़ avoid करनी चाहिए।
7. Yoga Class
अगर आपको योगा करना आता है और आप सारे योगा अच्छे से कर लेते है तो आप योगा क्लास भी start कर सकते है और बहुत सारे लोगो को योगा सिखाके कमा सकते है।
8. Gift Hamper/Decorator
आज कल सारे घर मे देखो तो बहुत सारे लोगो के Special दिन होते है anniversary और birthday सारे लोगो की साल मे आती है और इसलिए हर बार कोई नया Gift लाना या अच्छे से decorate करना बहुत मुश्किल हो गया तो ये Work कर सकते है
अपने ही gift लाके अच्छे से Decorate करके दे सकते है decorate करने के और अपना ही gift hamper बनाके देना दोनों का अलग अलग charge कर सकते है।
हर एक इंसान के लिए अलग अलग चीज़ बना सकते है। जैसे अपने wife- husband के लिए, बेटी या बेटे, mom-dad के लिए या friend के लिए सारे type के लोगो को उसके हिसाब से हमपेर बना सकते है।
इसमे भी आप social media मे marketing करके अच्छे order ले सकते है। YouTube पे भी बहुत सारी ऐसे चिज़े सीखते है आप सीख के creativity से नया बनाके लोगो को attract का सकते है।
- Free Atta chakki Machine Yojana: महिलाओं के लिए मुफ्त आटा चक्की मशीन, यहां से करें ऑनलाइन Apply
- Business Idea: एक बार मात्र लगाएं डीजल का पौधा और सालों तक करे कमाई
- Zero investment Business idea:- बिना इन्वेंटरी के T-shirt ऑनलाइन बेच के पैसे कमाए!
- Tata Power Electric Vehicles Charging Station की Franchise कैसे ले?
- Gas Agency Kaise Le – गैस एजेंसी कैसे खोले? करें हर सिलेंडर पर कमाई – Gas Agency Dealership
9. Wedding Dress Rent
आज कल अच्छे से wedding करना pre-wedding shouting करना fashion हो गया है इसलिए इन सब मे बहुत खर्चा हो जाता है लेकिन अगर आप ऐसे stylish कपड़े rent पे देगी तो अच्छा खासा income बना सकती है आप अपना dress या दूसरों के second hand या नए कपड़े ले के rent पे दे सकते है।
आज कल एक wedding ड्रेस भी 5000 से आता है अच्छा वाला तो ऐसे dress आप 1-2 हज़ार मे किराए पे देगे तो आपको बेठे बेठे एक दिन मे अच्छा खासा पैसा बना सकते है।
तो आप अपने friend family से ये बात कर सकते है अगर order आते है तो आगे expend कर सकते है। लेकिन पहले से आपको investment नही करनी पहले थोड़े order लो अपने family और friend से उनके collection लो फिर start करो
10. Beauty Parlor
Beauty Parlor एक ऐसा business idea है जो अच्छा profit और हमेशा चलने वाला business हैऔर महिलाओ मे ये business खास चलता है।
Beauty Parlor एक ऐसे चीज़ है जिसमे women Grooming के लिए वो सारी चीज़े होती है जिससे लड़कीया खूबसूरत लगे और लड्कीओ को ये बात ज्यादा पसंद है।
आप ये course करके अपने घर से start कर सकते है और government ये course free मे करा रही है।
Hair cutting, wax, facial, hair style, makeup, eyebrow, pedicure, Medicare, bridal kit बहुत सारी चीज़े आती है ये सब आप YouTube पे भी सीख सकते है और घर से शुरू कर सकते है और अच्छा खासा कमा सकती है।
एक bridal का package 15 हज़ार से शुरू होता है और minimum eyebrow के ही 100Rs लगते है और 10 Min. मे हो जाता है
11. Mehndi Business
महेदी लगाना अपने आप मे कला है। जो आसानी से सीखिए जा सकती है और इसमे 30 रूपय invest यानि खर्चा होगा और 5000 तक कमा सकते है।
तो ये आप free टाइम मे कर सकते है और अगर ये नही आता तो YouTube से या जो सिखाता है वह से सीख सकते है। अगर आप लगातार 1 महिना भी practices करते है तो आप इसमे almost सारा कुछ सीख लेते है।
ऑनलाइन बहुत सारे idea मिलेगे design के जो आप try करके unique महेदी निकाल सकते है।
12. Baby Equipment’s Rent पर देना
Baby Equipment’s यानि छोटे छोटे बच्चो के लिए जो समान आता है वो rent पे देना। जैसे जुला, साइकल, walker और बहुत सी चीज़ है।
क्यूकी ये चीज़े थोड़े ही वक़्त के लिए जरूरत होती है इसलिए बहुत सारे लोग ज्यादा खर्चा करके ये लाते नही है और Rent पर लाते है। तो आप ये सारी चिज़े rent पर दे के कमा सकते है।
13. Baby care/Elder care
आज कल husband और wife दोनों Work करते है इसलिए उनको अपने बच्चे की care करने के लिए कोई चाहिए होता है।
और सेम बूढ़े लोगो का भी है और कहा बाहर जाना हो तो हमारे बुजुर्ग की देखभाल के लिए समस्या होती है तो आप ये service भी दे सकते है।
कुछ वक़्त के लिए बच्चो और बूढ़े लोगो का ध्यान रख सकते है जिससे उनको परेशानीन आए उसके लिए आप charge कर सकते है।
14. Pet Sitter
Pet Sitter यानि जो Pet पालतू जानवर की देखभाल करना अगर किसी को बाहर जाना हो और उनके घर कोई पालतू जनावर है तो उनके लिए problem हो जाती है तो आप अपने यहा ऐसी service दे सकते है।
और अपने यहा 1-2 दिन के लिए पाल सकते है और उसके लिए charge ले सकते है।
15. Ironing Business
Ironing Business यानि कपड़े इस्त्री करने का business। आप आस्पस्स के लोगो का या किसी के भी कपड़े इस्त्री करके दे सकते है उसका charge ले सकते है। तो ये भी बहुत अच्छा चलता है और जिन लोगो की busy life style होती है वो अक्सर छोटे मोटे कम भरा से कराते है।
16. Home Interior/ Design Business
अगर आपको घर को अच्छे से Decorate करके या अच्छे से रखना आता है तो आप घर की design और management कर के दे सकते है जिससे घर अच्छा लगे और और साफ रहे।
अगर आपको इस बारे मे नही पता तो youtube पे सीख सकते है और online भी कुछ example देखने को मिलेगा।
17. Event Organizer
Event Organizer यानि किसी event को प्लान करना जिसमे सारी चिज़े आ जाती है जैसे decoration से ले के खाना भी और guest का भी देखना यानि की total काम आपको करना होगा।
जैसे किसी की Ring ceremony है तो client आपको सारा कुछ बता देगे की उनको केसा केसा चाहिए और क्या क्या चाहिए। फिर सब को आपको manage करना है cake, खाना, invitation, decoration, music सारा कुछ आपको organize करना और उसके बदले आपको पैसे मिलेगे।
18. Teaching
Teaching आज कल बहुत popular है और हर एक बच्चा हर एक subject की class लगाता है इसलिए आप को अगर कोई चीज़ आती है आपके education के हिसाब से student को पड़ा सकते है।
ये business मे आपका समय भी कम जाएगा और free टाइम ये business एक अच्छा idea है। अगर आप educate है तो college के बच्चो को भी पड़ा सकते है।
आप ये घर मे भी कर सकते है या किसी class मे जाके पड़ा सकते है या teacher भी बन सकते है। ऐसे बहुत सारे idea है। अगर आपको पढ़ाना आता है और लोगो को अच्छे से समजा सकते है तो ये बहुत अच्छी बात है।
19. Sell Online Art/Product
आज कल सारे Product online मिलते है तो अगर आपको कोई art आता है तो वो online बेच सकते हे या बहुत सारी product है जो आप Amazon, flipcart, nykaa ऐसे बहुत सारे platform है वह बेच सकते है।
20. YouTube
अगर आपको कुछ भी आता है तो वो आप youtube पे video बनाके रख सकते है और लोगो को सीखा सकती है।
YouTube से आप बहुत तरीके से earning कर सकते है। जैसे Google AdSense से ads आएगे उससे, affiliate marketing, subscription से इन सब से YouTube से earning कर सकते है।
बस आपको जो आता है उसकी अच्छी video record करके edit करके youtube पे सही keyword से publish करके कमा सकते है।
अगर आपको कोई चीज़ नही आती तो आप Book की summary बनाके सुना सकते है, movie के review बता सकते है टॉप की चीज़े बता सकते है कोई भी चीज़ बता सकते है बस आपको अच्छा बोलने आना चाहिए। अगर आपकी आवाज़ अच्छी नही है तो हमारा दूसरा आइडिया तो आपके काम का ही है।
21. Blogging
Blogging यानि website पे Article लिखना। आप जो youtube पे नही कर सकते वो आप Blogging से कर सकते है जैसे आपको अच्छा बोल्न नही आता है लेकिन knowledge है आपके पास तो Article लिख सकते है। Blogging से लोग घर बेठे बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
Blogging के लिए आप दूसरों के website पे article लिख सकते है या अपनी website बना के लिख सकते है। खुद की वैबसाइट बनाने के लिए आप Blogger या wordpress से बना सकते है।
Blogging मे भी आप AdSense से ads लगा के, affiliate marketing से earning कर सकते है।
तो ये कुछ Business Ideas थे जिनको आप Follow कर साइड से एक Income Source Build कर सकते हैं