Groww App Review In Hindi 2023
Groww App Review: अगर आप शेयर मार्केट की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपने Groww App के बारे में जरूर सुना होगा आज इस आर्टिकल में हम आपको Groww App के बारे में एक रिव्यू देंगे और अपनी राय भी बताएंगे कि हमें यह कैसा लगता है और Groww App आपको क्यों इस्तेमाल करना चाहिए
In This Post
Groww App क्या है? | What Is Groww App?
Groww एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और अगर आप Groww की वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो आप भारतीय बाजार के साथ साथ अमेरिकी बाजार में भी Groww की सहायता से निवेश कर सकते हैं
Groww अपने बेहतरीन डिजाइन के दम पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और लगभग 10 Million से भी ज्यादा यूजर्स आज Groww App के साथ जुड़े हुए हैं और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है
Groww App Review In Hindi
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आप एक अच्छे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे होंगे जो कि आप आसानी से समझ सके और शेयर बाजार में धीरे-धीरे अपनी जानकारी बढ़ा सकें और Groww App आपकी सारी उम्मीदों पर बिल्कुल सही साबित होगा
क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छे डिजाइन के साथ आता है और अगर आप बिल्कुल नहीं है शेयर बाजार में तो आपको बहुत ही अच्छे से शेयर बाजार में स्टॉक्स के बारे में पता चल जाएगा और साथ ही Groww Appliaction के अंदर आपको हर एक Stock की जानकारी भी मिल जाती है
और इसके साथ साथ आपको उस कंपनी की बहुत डिटेल्स मिल जाती है जिससे आप एक निर्णय ले सकते हैं कि आपको उस कंपनी में निवेश करना है या नहीं
Groww App इस्तेमाल करना इतना ज्यादा आसान है कि अगर आप पहली बार शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको आसानी से समझ में आ जाएगा कि कैसे आप किसी भी Stock को खरीद या बेच सकते हैं
Groww App की मदद से आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं और यहां पर जितने भी म्युचुअल फंड्स मौजूदा समय में उपलब्ध है वह सारे आपको Groww की App में मिल जाएंगे आप म्यूचुअल फंड में Groww की मदद से SIP भी कर सकते हैं या आपको One Time Payment से भी निवेश जारी कर सकते हैं
Groww App में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आपके शेयर बाजार की दुनिया में आपकी मदद करेंगे अगर आप शेयर बाजार की शुरुआत करना चाहते हैं तो हम आप को यही राय देंगे की ग्रो ऐप का इस्तेमाल जरूर करें और यह तो बिल्कुल फ्री है आपको अकाउंट खोलने का एक भी पैसा नहीं देना है
Groww App के लिए मेरी क्या राय है?
दोस्तों मैंने भी अपनी शेयर मार्केट की जर्नी Groww के माध्यम से ही शुरू की थी क्योंकि उस टाइम पर जितने भी एप्लीकेशन आते थे वह सब फीस चार्ज करते थे और Groww उस टाइम भी फ्री था और आज भी फ्री है तो इसलिए मैंने Groww App पर अकाउंट बना लिया
और धीरे-धीरे शेयर मार्केट को समझता रहा यह मुझे इतना ज्यादा सरल लगा कि मैंने बहुत ही जल्दी बहुत सारी चीजें सीख ली थी और उसके बाद मैंने अलग-अलग App इस्तेमाल किए लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में पहली बार कदम रखना चाहते हैं तो हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि Groww आपके लिए काफी मददगार साबित होगा
Groww App Pricing | Groww App में कितने पैसे लगते हैं?
जब आप अपना खाता Groww App में ओपन करवाते हैं तो आपको एक भी रुपया नहीं देने पर था यानी हम कह सकते हैं कि ग्रुप में खाता खुलवाना बिल्कुल फ्री है और साथ ही अगर आप इस ऐप के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं वह भी बिल्कुल फ्री है
बस म्यूच्यूअल फंड की कंपनियां जो भी चार्ज करती है वह पैसा लगता है बाकी निवेश करने में और पैसा वापस निकालने में ग्रो एप आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेता लेकिन अगर आप Groww एप के जरिए किसी भी शेयर को खरीदते हैं और उसको Sell हैं
तो Groww आपसे ब्रोकरेज चार्ज करता है अब कितना चार्ज लगता है उसका मैं आपको नीचे टेबल बनाकर दे दे रहा हूं जिससे आप समझ सकते हैं और अगर आप Groww के जरिए F&O (Future & Option) या Intraday जैसे ट्रेड लेते हैं तो उसका भी ब्रोकरेज Groww चार्ज करता है
Groww App में खाता कैसे खुलवाएं?
Groww App में खाता खुलवाना बेहद ही आसान है आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अगर ग्रुप से खाता खुलवा ते हैं तो आपको ₹300 का इनाम भी मिलेगा और साथ ही समय-समय पर इनके ऑफर चलते हैं तो उसके अनुसार आपको एक्स्ट्रा इनाम भी मिल सकता है
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालनी होगी
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरीफाई करा लेना है
- इसके बाद आपको डिस्टल साइन करने होंगे और जो भी वेरिफिकेशन की प्रोसेस रहती है जैसे आपका फोटो वेरीफिकेशन और आधार वेरीफिकेशन वह सब आपको कर लेना है
- इसके बाद आपका 24 से 48 घंटे में Groww App में खाता खुल जाएगा जिसकी सूचना आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दे दी जाएगी
हमने आपके लिए नीचे वीडियो सजेस्ट किया है अगर आपको Groww App में कोई भी परेशानी होती है तो आप उस वीडियो को देखकर खाता खोल सकते हैं
Groww App में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
अगर आप Groww App या किसी अन्य शेयर मार्केट के ऐप में खाता खुलवा ते हैं तो आपको वही बेसिक से डाक्यूमेंट्स देने होते हैं जिसका पूरा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम द्वारा हो जाता है हम आपको नीचे लिस्ट में बता दे रहे हैं कि आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी अगर आप शेयर मार्केट के लिए Groww या किसी अन्य ऐप में खाता खुलवा आते हैं तो
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Passbook
- Mobile Number
- Email ID
आप बस इन प्रमुख दस्तावेज की सहायता से Groww App में खाता खुलवा सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा की जाती है
Groww App को कैसे इस्तेमाल करें?
Groww App को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और Groww का खुद का यूट्यूब चैनल भी है जिसके माध्यम से आप सीख सकते हैं कि इस ऐप के अंदर आप किसी भी Share को खरीद और Sell कैसे सकते हैं और इसके अलावा भी हम खुद वीडियो बनाकर आपको बता समझा देंगे कि कैसे आप Groww App का इस्तेमाल कर सकते हो
आशा करता हूं आप सभी को हमारा यह आर्टिकल Groww App Review In Hindi पसंद आया होगा अगर आपको कुछ भी पूछना है या कुछ सुझाव चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे और अगर आप हमारे जरिए Groww App में खाता खुलवा आते हैं तो आपको कुछ ना कुछ गिफ्ट अवश्य मिलेगा
Us stock ke liye bank ke jariye khata khulwa sakte he ya online?
Yes!! Groww Me Aap Us Stocks Me Invest Kr skte hai Indian Banks Ki Help Se