RBI Cash Limit: RBI ने घर में कैश रखने की लिमिट तय की, जानिए अब घर में रख सकते हैं कितना पैसा ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI Cash Limit : RBI ने अब नया नियम लागू कर दिया है अब बैंक ने घर में कैश रखने की लिमिट जारी कर दी है।

वैसे भी ड‍िजीटल के इस जमाने मे अब तेजी से बदलते दुनिया मे अब लोगों ने घर में कैश रखना कम कर द‍िया है।आपको बता दे की पुराने लोग जैसे अपने दादी-नानी के जमाने में लोग घर में क‍िसी भी इमरजेंसी के ल‍िए नकद पैसा रखने की ही सलाह देते थे।

ताकि किसी से मांगने की जरूरत न पड़े और उससे भी पहले की बात करें तो आपको बता दे की ज्यादातर लोग बैंकों में पैसा जमा करने से जरूरी नहीं रखते थे और घरों में बहुत सारी इकट्ठी रकम क‍िसी जगह छ‍िपाकर जमा कर रख देते थे। लेक‍िन अब जमाना बदल रहा है और लोग अब ड‍िज‍िटल वॉलेट से खर्चा करते हैं।

घर में कितना पैसा रख सकते है:-

आपको बता दे की घर में कितना नकद पैसा रख सकते हैं। लेक‍िन शायद ही आपको घर में कैश रखने की ल‍िम‍िट पता हो। लेक‍िन आपको बता दें घर में इनकम टैक्स (Income Tax) के नियम के अनुसार आपको घर में कैश रखने की छूट है।

आप क‍ितना भी कैश घर में एक बार में रख सकते हैं। लेकिन यदि आपका नकद पैसा जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको अपनी आमदनी का या उस पैसे के आने का सोर्स बताना होगा आपको बता दे की आपको नकदी आने का और पूरा सोर्स पता हो और आपकी इनकम का भी सोर्स होना चाह‍िए।

ऐसा नहीं क‍ि आपका ITR 5 लाख सालाना का हो और आपके यहां कैश 50 लाख होइसके ल‍िए आपके पास पूरा दस्‍तावेज हो ।साथ ही ज‍िन्‍हें आप जरूरत पड़ने पर दिखा सको और यद‍ि आप हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं तो आपको च‍िंता करने की जरूरत नहीं है। लेक‍िन नकद पैसा आपके ITR के अनुसार ही होना चाह‍िए।

Income tax department को cash transaction पे ज्यादा नजर रहती है और वहा से आपके बारे में पता चल जाता है। जैसे की अगर आप एक दिन में बहुत सारा पैसा बैंक में जमा करते है तो सरकार को नजर आपके ऊपर रहेगी।

जैसे की आपने अपनी ITR में 5 लाख की इनकम बताई है और बैंक में एक दिन में 10 लाख जमा कराते है तो ये सवाल जरूर रहेगा सरकार को की ये 10 लाख कहा से आए।

या तो पूरे साल में भी 10 लाख रुपए भी जमा किए है और इनकम में आपने सिर्फ 5 लाख बताई है तो भी नोटिस आ सकता है।

यानी के आप कितना भी पैसा कैश में रख सकते है लेकिन आपके पास प्रूफ होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *