CarTrade Tech IPO की संपूर्ण जानकारी हिन्दी मे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम Car Trend Tech company का आने वाले IPO के बारे मे जानेगे, अभी IPO की session चल रही है ओर बहुत सारी company अपने Shares offer कर रही है। मतलब जिसको उस Company मे हिस्सेदारी चाहिए/ Shares खरीदने है, वो Apply कर सकता है। लेकिन जाहीर सी बात है कोई भी अपना पैसा इन्वेस्ट करेगा तो वो company ठीक है की नहीं उसका Future क्या है, Growth होगी या नही ओर Return कितना मिलेगा ये बाते ओर “हमे फ़ायदा होगा की नही या नुकसान हो जाएगा” ये बाते ध्यान मे रखते है इसलिए किसी भी कंपनी मे इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे मे जानना जरूरी है।

About CarTrade Tech

Car Trade Logo

CarTrade Tech को CarTrade से भी जाना जाता है। CarTrade सन 2000 मे स्थापित हुई थी। Car Trade Tech Ltd Multi-Channel Auto Mobile Platform Provider करती company है। car Trend बहुत सारी ब्रांड का भी संचालन करती है जेसे Car Wale, Car Trade, Shri ram Auto mall, Bike Wale, CarTrade Exchange, Adroit Auto, and Auto Biz. ये प्लेटफॉर्म नए और इस्तेमाल कि गए ऑटोमोबाइल ग्राहकों, वाहन डीलरों, वाहन OEM (Original Equipment Manufacturer) और अन्य व्यवसायों को विभिन्न प्रकार के वाहन खरीदने और बेचने के लिए जोड़ता है

ये online साथ offline भी काम करती है ।

CarTrade मे कार खरीदने या बेचने के सिवा भी बहुत काम होते है जेसे Marketing ओर Financing का काम।

About Brands Work Details

  1. Bike wale मे नयी ओर पुरानी Bike की Purchasing ओर Selling होती है। जिसको भी अपनी Bike बेचनी या खरीदनी है वो यहा आ के कर सकता है।
  2. Car wale मे भी same concept है सिर्फ Bike की जगह कार होती है।
  3. Shri Ram Auto-mall Pre-owned commercial vehicles, construction equipment, tractors, buses, cars & SUV’s, 3 wheeler and 2 Wheelers पेश करता है।
  4. Adroit Auto ये समान का insurance, banking ओर other financial company के लिए समान की valuation ओर inspection करता है।
  5. Auto Biz ये वेपारियों को उनका business manage करने के लिए हर तरह से हेल्प करता है। ये एक CRM (customer relationship management) भी है। मतलब लोगो के साथ संपर्क मे रहता है।

ये तो हुई company के बारे मे बात, अब उसकी Strength देखते है।

Strength Of CarTrade In Hindi

ये company का कोई Listed Competitor नही है।

ये company एक अलग ही Unique तरह का काम करती है।

Future भी इसका अच्छा है क्यूकी वो एक तो Automotive Company है ओर online है।

डाटा Collect करना इसकी बहुत महत्वपूर्ण बात है जिससे वो Research करके उसके हिसाब से product दिखाती है ओर उसका use करके वो अलग अलग जगह पर उसके हिसाब से marketing करती है।

Car wale ओर Bike wale India का No-1 platform है ओर Shri ram auto mall used item का No 1 Platform है।

बड़ी बड़ी brand की कंपनीया अपनी advertisement यहा करवाती है ओर कमीशन से भी Car Trend की income होती है।

अब बात करते है कंपनी की growth की।

Related Article

Growth Of CarTade Company

ParticularsFor the year/period ended (₹ in millions) 
31-Mar-2131-Mar-2031-Mar-19
Total Assets19,301.9914,704.0614,270.94
Total Revenue2,815.233,184.452,668.05
Profit After Tax1,010.74312.94259.17
Growth of CarTrade Tech Company

Assets की बात करे तो 2019 मे Rs.14270 Millions थी जो 2020 मे बड़ाके Rs.14704 की है ओर 2021 मे बहुत बड़ा बदलाव ला कर Rs.19301 millions की है मतलब CarTrade अपनी संपति हर साल बड़ा रही है। जो पॉज़िटिव पॉइंट है ओर कभी कोई liability आई तो उसके सामने कवर हो जाएगी।

2019 मे Income Rs. 2668 millions थी जो 2020 मे बहुत ज्यादा Growth से Rs. 3184 millions हो गयी लगभग Rs.1CR. की income ज्यादा earn की। जो एक बड़े project पूरा करने की वजह से  हुई। जो कि 2021 इस साल मे Rs. 2815 millions income मिली जो की 2019 से ज्यादा है।

2019 मे Tax के बाद का प्रॉफ़िट (Profit After Tax) 259 Millions था जो 2020 मे 312 millions हुआ ओर 2021 इस साल तो अचानक 1010 millions हुआ जो कि बहुत अच्छी Growth है।

तो overall company की growth बहुत अच्छी है ओर उसके competitor से बहुत ज्यादा अच्छा है। इस company का कोई listed competitor कोई नही है ओर जो है उसके मुताबिक बहुत अच्छा Growth है आप नीचे दिये गए Table मे देख सकते है

Credit : YouTube

CarTrade IPO की Details Hindi मे –

IPO Opening DateAug 9, 2021
IPO Closing DateAug 11, 2021
Issue TypeBook Built Issue IPO
Face Value10 per equity share
IPO PriceRs.1585 to Rs.1618 per equity share
Market Lot9 Shares
Min Order Quantity9 Shares
Listing AtBSE, NSE
Issue Size18,532,216 Eq Shares of 10
(Aggregating Up To 2,998.51 Cr)
Details Of CarTrade Company In Hindi

CarTrade Tech IPO Lot Size

Car Trade Tech IPO market lot size 9 shares की है. कोई भी investor 13 lots तक अप्लाई कर सकता है (117 shares or Rs. 189,306).

ApplicationLotsSharesAmount (Cut-off)
Minimum19Rs.14,562
Maximum13117Rs.189,306
CarTrade Tech IPO Lot Size

इसकी Size बहुत बड़ी है इसलिए Shares :-Allotment के Chance भी ज्यादा है ओर Minimum Investment Rs. 14562 से स्टार्ट होती है ओर कम से कम 9 Shares खरीदने पड़ेगे।

ये IPO 18,532,216 equity shares का है ओर उसकी कीमत Rs. 2998.51 करोड़ है। एक share की कीमत 1585 से 1618 है।

अब Experts का यह कहना है की ये IPO Beneficial हो सकता है आपको इसमे अप्लाई करना चाहिए फिर भी आपको अपनी Research करके ही अप्लाई करे।

Apply करने के लिए आपका जिस Broker के पास डीमेट काउंट है उस App से IPO वाले section मे जा कर CarTrade Search करके Apply कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *