Ami Organics IPO की संपूर्ण जानकारी. Review, price, listing details, GMP.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! आज हम Ami Organics के IPO का full review करेगे। company के बारे मै जानेंगे, IPO के बारे मे जानेगे, उनके growth के बारे मे जानेगे, किस लिए IPO निकाल रही है कितना निकाल रही है, प्राइस, केसे Apply करे सब कुछ Detail मे जानेगे।

Ami Organics एक स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है। ये कंपनी 2004 से शुरू हुई थी। ओर manufacturing, leading research & development का कम करती है जो भी स्पेशिएलिटी केमिकल होते है उसमे। ami organics सूरत, गुजरात की कंपनी है।

ये company ने 17 main चिकित्सीय क्षेत्रों में 450 से अधिक फार्मा इंटरमीडिएट विकसित किए हैं। ये कंपनी भारत के बाहर भी अपना स्थान बनाया है। कंपनी के भारत और विदेशों में 150 से अधिक ग्राहक हैं। कुछ क्षेत्रों में जहां अमी ऑर्गेनिक्स के ग्राहक हैं, वे संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, इज़राइल, जापान, लैटिन अमेरिका भी सामील हैं।

कंपनी की क्षमताए –

  • ये कंपनी एक प्रमुख leading manufacturing कंपनी मे से एक है।
  • ये company 450 से ज्यादा type के product बनाती है ओर India के अलावा विदेश मे भी अच्छा performance दे रही है।
  • कंपनी के पास research & development, sales ओर marketing की capacity है।
  • financial record भी अच्छा रहा है ओर लगातार growth मे चल रही है।

Company के Promoters:-

नरेशकुमार रामजीभाई पटेल, चेतनकुमार छगगनलाल वाघसिया, सीतल नरेशभाई पटेल ओर पारुल चेतनकुमार वाघसिया ये सारे promoters है।

पिछले 3 साल की कंपनी जानकारी ( Rs in millions)

particulars31- march-202131- march-202031- march-2019
Total Assets4132.682318.922131.52
Total Revenue3419.882424.862388.96
Profit after Tax539.99274.7232.95
पिछले 3 साल की कंपनी जानकारी ( Rs in millions)

पिछले 3 साल मे कंपनी की संपतिया मे बड़ोतरी आई है। 2019 को 21 करोड़ ओर 31 लाख के आस पास थी जब की वो 2020 मे 23 करोड़ के आसपास थी ओर 2021 मे डबल 41 करोड़ की संपतिया कंपनी के पास है।

अब बात करे revenue की तो 2019 मे 23 करोड़ था जबकि 2020 मे 24 करोड़ ओर 2021 मे 34 करोड़ के आसपास का revenue है। जो अच्छी growth बताता है।

अब बात करे प्रॉफ़िट की तो 2019 मे 2 करोड़ 32 लाख रूपय था जो बड़ के 2020 मे 2 करोड़ 74 लाख है ओर 2021 मे 5 करोड़ 39 लाख आया।

तो overall अच्छी growth है। संपतिया , profit मे बड़ोतरी हुई है तो ये एक plue point है। लेकिन 2021 मे जो अचानक इतना बदलाव आया है वो सोचने वाली बात है।

अब हम अलग अलग ratio की बात करेगे जिससे आपको साफ साफ अंदाजा आ सके।

Particulars202120202019
evenue from Operations239240341
Revenue Growth (%)0.542
EBITDA424180
EBITDA margin (%)181724
Net Profit for the period232754
Net Profit Margin (%)101116
 EPS (rs)7.48.717.1
RoNW282532
 Return on Capital Employed (%)292225

ये है कुछ ratio जो पिछले 3 साल का record बताता है।

2021 का RoNW ( return on net worth) 28% है जो 2020 से 3% ज्यादा है। EPS (Earning par share) 12.71% है

ami organics की compititor की बात करे आप नीचे देख सकते है। उनकी comparistion

by indmoney.com

तो सबसे बड़ा comititor Aarti industries है। ami organics का IPO company ने fullvalued करके निकाला है बहुत ही सस्ता या undervalue नही है।

company का ipo निकालने का मकसद:-

अपने कुछ कर्ज चुकाना चाहती है, कंपनी के वर्क बड़ाने के funding चाहिए, अपनी working capital के लिए ओर general कंपनी के कम के लिए।

अब बात करते है IPO के बारे मे:-

Ami Organics Limited IPO Details In Hindi:

Open Date:Sep 01, 2021
Close Date:Sep 03, 2021
Total Shares:11034724
Face Value:Rs. 10 Per Equity Share
Issue Type:Book Built
Issue Size:569.64 Cr.
Lot Size:24 Shares
Issue Price: Rs. 603 – 610 Per Equity Share
Listing At:NSE, BSE
Listing Date14 September
Allotment date8 September
refund date9 September
credit of shares to demat account13 September
Ami Organics Limited IPO Details In Hindi:

1 September 2021 को IPO शुरू होगा। जो 3 september तक खुला रहेगा। 11034724 Total shares है ओर 569.64 cr का size है यानि इतना पैसा collect करना चाहती है। share की price RS.603 से 610 par equity share रहेगी

lot size 24 shares है यानि 1 lot 24 share का है ओर minimum आपको 1 lot से maximum 13 lot के लिए अप्लाई कर सकते है। 1 lot 14640 rs का है ओर 13 lot 190320 rs का आएगा।

issue के पहले 47.23% होल्डिंग थी ओर उसके बाद 41.05% रहने वाली है। जो अच्छी ख़ासी promoters holding है। यानि कुछ promoter अपना हिस्सा कम कर रहे है।

569 cr issue size मे से 200 cr fresh यानि नए shares है ओर 370 cr OFS यानि offer for sales। यानि पहले वाले ownes अपना हिस्सा कम करके जाने वाले है।

ये IPO मे Listing gain है लेकिन इतना ज्यादा नही है। आपको 20% जितना gain मिल जाएगा। अभी vijaya diagnostic ipo से ये IPO better है। लेकिन जरूरी नही है की आप सारे IPO मे Invest करे।

अगर आप इस IPO मे पैसा double करना चाहते है तो ये चान्स कम है लेकिन फिर भी मार्केट किस position मे जा रहे है उस पर है।

Grey Market premium ( GMP)

आज यानी 2 September को GMP 125 है। कल वो 50 रूपए था। तो जो 100% से ज्यादा का जीएमपी बड़ा है इसलिए लोग बहुत ही ज्यादा दिलचप हो रहे है। वो भी एक दिन में।

GMP का मतलब ये है की लिस्टिंग प्रीमियम पे हो सकती है। यानी 610 रूपए प्राइस है तो 125 प्रीमियम यानी (610+125) 735 पे लिस्टिंग हो सकती हे। तो ये ipo अच्छा लिस्टिग प्रॉफिट दे सकता है।

हमे आशा है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी ओर आप सही फेसला लेगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *