Acquisition meaning in hindi I अधिग्रहण क्या होता हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी Acquisition को अच्छी तरह समझना चाहते हैं तो आपको कही और जाने की आवश्यकता नही हैं क्योकि आज का यह लेख Acquisition से सम्बन्धित हैं जिसमे Acquisition से जुडी़ महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर किया जा रहा हैं अगर आप भी अधिक से अधिक Acquisition kya hota hai. इसके बारे में जानना चाहतें है तो इस लेख को पूरा अवश्य पढें.

अधिग्रहण का अर्थ (Acquisition meaning in hindi)


Acquisition शब्द को हिन्दी में अधिग्रहण कहते हैं. जब किसी वस्तु , स्थान, शहर या अन्य पर किसी और का अधिकार हो जाए तो उसे अधिग्रहण कहा जाएगा.


उदाहरण: माना एक मकान के मालिक ने अपना मकान किसी और को बेच दिया तो अब इस मकान पर खरीदने वाले व्यक्ति का अधिग्रहण या Acquisition हो गया हैं.


अधिग्रहण क्या है –


अगर आप इसे व्यवसाय की दुनिया में समझना चाहते हैं तो Acquisition या अधिग्रहण द्वारा एक कंपनी दूसरी कंपनी के अधिक से अधिक शेयर खरीद कर उस पर अपना अधिकार या अधिग्रहण स्थापित कर लेती हैं.

एक्विजिशन के अंतर्गत किसी डूबी हुई कंपनी को भी नये साधन, तकनीकी, और पैसा लगाकर फिर से खडा़ किया जा सकता हैं

एक्विजिशन के प्रकार

एक्विजिशन या अधिग्रहण दो प्रकार के होते हैं

  • Horizontal Acquisition
  • Vertical Acquisition.

Horizontal Acquisition

जब कोई संस्था अपने क्षेत्र से सम्बन्धित अन्य किसी संस्था पर अपना अधिग्रहण या एक्विजिशन करती हैं तो उसे Horizontal Acquisition कहते हैं


उदाहरण: कोई मिल्क की कंपनी किसी दूसरी मिल्क कंपनी को खरीद कर अपना अधिकार उस पर बना ले तो इसे हम Horizontal Acquisition के नाम से जानेगे.


Vertical Acquisition


जब किसी संस्था द्वारा अपनी इंडस्ट्रीज की सप्लाई चैन में योगदान देने वाली किसी कंपनी को खरीदती है तो उसे Vertical Acquisition कहा जाता हैं


आइए जानते हैं कुछ अन्य एक्विजिशन के बारे में –

  • Asset Acquisition
  • Stock Acquisition
  • Merger
  • Consolidation
  • Leveraged Buyout
  • Management Buyout
  • Reverse Merger
  • Tender Offer
  • Friendly Acquisition
  • Hostile Acquisition

Land Acquisition


Land Acquisition को हिन्दी में भूमि अधिग्रहण कहा जाता हैं. भूमि अधिग्रहण में किसी भूमि, जमीन पर अपना अधिकार लेना ही अधिग्रहण कहलाता हैं आइए इसे एक उदाहरण से समझे
राम ने अपनी 2 बीघा जमीन राजू को बेच दी. अब राम की 2 बीघा जमीन पर राजू का भूमि अधिग्रहण हो गया हैं


माना एक सरकारी परियोजना के तहत सड़क निर्माण के लिए जगह चुनी गयी. जिसमें स्थानीय लोगों की जमीन चली गयी. अब सरकार द्वारा उन नागरिकों को मुआवजा दिया जाता हैं. अब उनकी जमीन पर सरकार का अधिग्रहण हो गया हैं.

Cost of Acquisition


Cost of Acquisition को हिंदी में अधिग्रहण की लागत कहा जाता हैं. कभी कभी इसे शार्ट में COA भी कहा जाता हैं इससे आप यह समझ सकतें हैं कि किसी संपत्ति में लगे धन को ही COA कहा जाता हैं

COA में ऐडवर्टाइजिंग, सेल्स और कमीशन आदि प्रकार के खर्चे सम्मिलित होते हैं.


उदाहरण: माना किसी जूते की कंपनी अपने प्रोडक्ट की पहुंच अधिक से अधिक लोगो तक बनाने के लिए. बहुत तरह के खर्च करती हैं जैसे की मॉडल्स, विज्ञापन , आदि पर


Knowledge Acquisition


Knowledge acquisition को हिन्दी में ज्ञान का अधिग्रहण करना कहते हैं


उदाहरण: जब कोई व्यक्ति अपने आस पास के वातावरण या किसी चीज से नये ज्ञान को अर्जित करता हैं तो इसे ज्ञान का अधिग्रहण कहा जाता हैं


राम ने यू टयूब द्वारा सोहन पापडी़ की रेसपी देखी. और सीखा कि सोहन पापडी़ को किस तरह घर पर बनाया जाता हैं इसे राम द्वारा ज्ञान का अधिग्रहण कहा जाएगा.


एक्विजिशन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बातें


Acquisition एक ऐसी बिजनेस स्ट्रैटेजी है जिसके द्वारा मंद पडे़ व्यापार में तेजी ल गयी जा सकती हैं.

  • एक्विजिशन के मुख्य दो प्रकार होते हैं हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल
  • एक्विजिशन द्वारा किसी कंपनी को नये अवसर भी प्राप्त होते हैं
  • अधिग्रहण कयी चरणो में पूरा हो सकता हैं.
  • जरूरी नही हैं कि सभी तरह के अधिग्रहण फायदेमंद हो.
  • अधिग्रहण द्वारा रोजगार के अवसर भी निकल कर सामने आते है
  • अधिग्रहण द्वारा गुणवत्ता में सुधार आता हैं
  • अधिग्रहण किसी संस्था के संचालन को प्रभावित करता हैं यह नकारात्मक व सकारात्मक दोनों तरह का हो सकता हैं.

एक्विजिशन के फायदे

  • अधिग्रहण के द्वारा किसी कंपनी के बाजार को विस्तृत किया जा सकता हैं.
    इसके द्वारा कंपनी की ग्रोथ व रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी होती हैं.
  • अधिग्रहण के द्वारा कंपनी की एक्सट्रा लागत और बचत भी बच जाती हैं. क्योकि इसके द्वारा कंपनियों के रिसोर्सिस आपस में शेयर हो जाते हैं
  • अधिग्रहण द्वारा नई तकनीक तक पहुंच बनायी जा सकती हैं जिससे कंपनी नयी बुलंदियो को छू सकती हैं.
  • अधिग्रहण द्वारा आप बेहतर सर्विस उपभोक्ता तक पहुचा सकते है
  • इसके द्वारा उत्पादकता मे बढ़ोत्तरी की जा सकती हैं


अधिग्रहण के नुकसान

  • कभी कभी अधिग्रहण की प्रक्रिया में कयी तरह के खर्चो का सामना करना पड़ता हैं जैसे कानूनी फीस, ड्यू डिलिजेंस कॉस्ट, और अन्य खर्च
  • अधिग्रहण के बाद किसी कंपनी के कर्मचारियों को एकीकृत करने में बहुत समय लग जाता हैं
    अधिग्रहण के बाद कर्मचारियों के वेतन व उनकी पोस्ट और नौकरी जाने का खतरा बना रहता हैं
  • अधिग्रहण के बाद कंपनी को अपनी कंपनी में मर्ज करने में कयी चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं
  • इसके द्वारा कयी बार उस संस्था में कार्यरत कर्मचारियो का मनोबल कम हो जाता हैं. जिसके कारण कंपनी प्रभावित होती हैं
  • अधिग्रहण करने के कारण ग्राहकों की संख्या में भी कमी देखी जाती हैं.
    अधिग्रहण से उत्पादों के मूल्य में कमी भी आ सकती हैं जिससे कंपनी को आर्थिक जोखिम का भी सामना करना पड़ सकता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *