Stock Market: बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी, टॉप-30 में से 27 शेयर भागे

Stock Market: बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई है. सेंसेक्‍स 600 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया. वहीं निफ्टी में 180 अंक की उछाल देखी गई

बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है.  उधर, संसद में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरकार के पिछले 10 साल का कार्यकाल गिना रही थीं

सेंसेक्‍स (Sensex) 600 अंक से ज्‍यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था और BSE लिस्‍टेड टॉप 30 शेयरों में 27 शेयरों में शानदार तेजी रही. वहीं Nifty की बात करें तो यह भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्‍स आज 71,073.04 अंक पर खुला और थोड़ी समय बाद  616  अंक की उछाल के साथ 71,756.18 पर पहुंच गया. निफ्टी 21,487.25 स्‍तर पर खुला और 180 अंक चढ़कर 21,702.15 पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी 700 अंक उछलकर 46 हजार के पार था. 

27 शेयरों में शानदार तेजी 

सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, आईसीआईसी बैंक और रिलायंस जैसे 27 शेयरों में शानदार तेजी रही. ये स्‍टॉक करीब 3 फीसदी तक चढ़ गए थे. वहीं तीन शेयरों में गिरावट देखने को मिला. इसमें एलएनटी 4 फीसदी से ज्‍यादा, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर थे. 

121 स्‍टॉक्‍स में अपर सर्किट 


एनएसई के 1,612 शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है, जबकि 689 शेयर आज  भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा 111 शेयर अनचेंज हैं. वहीं आज 121 शेयर अपर सर्किट पर थे और 34 ने लोअर सर्किट को टच किया है. वहीं 184 शेयरों ने 52वीक के हाई लेवल को टच किया है. 

ये शेयर टॉप गेनर

 
आज टॉप गेनर स्‍टॉक्‍स में डॉ रेड्डी लैबोरेटर 4.34 फीसदी चढ़कर 6 हजार रुपये के पार पहुंच गया. वहीं वोल्‍टास में करीब 8 फीसदी की तेजी रही और यह 1093 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा ICICI SECURITIES 6% चढ़कर 819 रुपये पर था. वहीं वकरैंगी लिमिटेड के शेयर 20% चढ़कर 30 रुपये प्रति शेयर पर थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *