PM Modi On PSU Stocks: पीएम मोदी ने शेयर बाजार के निवेशकों को दिया गुरु मंत्र, बोले – सरकारी कंपनियों के खरीदें शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न
हाल ही मे नरेंद्र मोदी ने लोकसभा मे ये बताया था की India के पीयूसी पब्लिक सैक्टर यूनिट के share मे निवेश करने का बोला जिससे आपको फाइदा होगा।
No-Confidence Motion: लोकसभा (Loksabha) में अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने शेयर बाजार के निवेशकों को निवेश का गुरू मंत्र दिया है. पीएम मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि जो लोग जिस सरकारी कंपनियों को कोसें आप उसमें दांव लगा दीजिए आपके निवेश पर जबरदस्त रिटर्न मिलेगा.
In This Post
HAL का रिकॉर्ड रेवेन्यू
प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के लिए क्या क्या नहीं कहा गया. लेकिन HLL ने अब तक के अपने इतिहास में पिछवे वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एचएएल देश की आनबान शान बनकर उभरा है.
PSU share list
मजबूत हो रही LIC
विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC के लिए क्या क्या नहीं कहा गया? आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है. इसी के बाद प्रधानमंत्री ने शेयर बाजार के निवेशकों को निवेश का मंत्र देते हुए कहा कि जिस भी सरकारी कंपनियों को विपक्ष कोसे आप उसके शेयर खरीद लिजिए आपके लिए अच्छा रहेगा.
अडानी स्टॉक्स में निवेश पर LIC को हुआ नुकसान!
दरअसल हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में जब भारी गिरावट देखी जा रही थी तब अडानी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर एलआईसी निशाने पर आ गई थी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को जारी हुई थी उस दिन एलआईसी का शेयर 702 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एलआईसी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली तो तब अडानी समूह के शेयरों में एलआईसी के निवेश का वैल्यू 82000 करोड़ रुपये हुआ करता था जो घटकर करीब 31000 करोड़ रुपये पर आ गया था. लेकिन जीक्यूजी पार्टनर्स के अडानी समूह की कंपनियों में निवेश के बाद अडानी स्टॉक्स में तेजी लौटी जिसके बाद एलआईसी फिर से अपने निवेश पर मुनाफे में लौटी.