RBI-Retail Direct Scheme क्या है? कैसे करे Bond मे Invest?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार!! आज हम government securities/ Bonds मे कैसे Invest करे वो जानेगे साथ मे RBI की जो नयी Scheme आई है RBI Retail Direct Scheme उसके बारे मे जानेगे।

RBI Retail Direct Scheme क्या है? investor के लिए कैसे वो यूज़फुल है? उसके जरिए हम Bonds मे कैसे इन्वेस्ट करेगे वो जानेगे?

What Is RBI Retail Direct Scheme In Hindi

Retail investor के पास share market मे, private Bonds और mutual fund मे invest करने के बहुत सारे option है। हम इस हम मे easily invest कर सकते है लेकिन government के जो Securities और Bonds मे invest करने के लिए Direct Platform नही था जिससे हम Government के Bonds खरीद सके, indirectly हम mutual fund ओर investor के पास ले सकते थे लेकिन RBI Retail Direct Scheme से हम direct investment कर सकते है जेसे share market मे कर सकते है ऐसे।

What Is Bonds In Hindi? (Bonds क्या होते है?)

Bonds यानि Fixed Income Securities होते है जेसे रिस्क बहुत कम होता है ओर income Fix होती है। जेसे की FD और PPF। इसमे पहले से बता दिया जाता है की इतने इतने टाइम मे इतना इंटरेस्ट के साथ पैसे वापिस मिलेगे। Bonds मे आपको FD से ज्यादा return मिलता है। इसमे fix time के बाद fix interest के साथ पैसा वापिस मिलता है। इसमे पहले से define होता है की कितने टाइम बाद कितने rate पैसा वापिस मिलेगा!

India मे bond मार्केट कम है लेकिन दूसरे देश मे share market से ज्यादा bond market है। इसके लिए retail investor से मार्केट बड़ सकता है जिसके लिए RBI ने Retail Direct Scheme निकली है जिससे कोई भी इंसान उसमे invest कर सकता है जिससे आगे India मे भी bond market share market की तरह चलेगा।

RBI Retail Direct Scheme

RBI Retail Direct Scheme से आप RBI Bond, Central Government bonds, state government Bonds, sovereign Gold Bonds, government Terusry bill ये सब मे RBI के इस portal पर investment कर सकते है।

RBI Retail Direct Scheme के मे आप प्राइमरी ओर secondary दोनों मार्केट मे इन्वेस्ट कर सकते है। प्राइमरी यानि न्यू को Bonds है वो Direct खरीदना ओर secondary यानि अगर किसी ने Bonds लिए ओर वो बेचना चाहता है टाइम के पहले तो आप ले सकते है।

UPI, Net Banking से भी आप Transaction कर सकते है।

RBI Retail Direct Scheme के फ़ायदे:-

इसमे सबसे बड़ा जो फाइदा है वो है की इसमे कोई Intermediary नही है यानि बीच मे कोई company, fund manager, insurance, mutual fund ये सब नही है तो जो intermediary के जो commission लेता है वो नही है आप Direct खरीद सकते है।

  1. No Intermediary

2. Zero Cost Platform

zero cost platform है तो आपके बहुत सारे चार्ज बच जाएगे। जेसे फ़ंड मैनेजर या म्यूचुअल फ़ंड कंपनी अगर इसमे इन्वेस्ट करती है हमारे लिए तो अपना fees ओर charge लेते है वो नही लगेगा। आप direct RBI के जरिए किसी भी scheme मे invest कर सकते है।

3. 100% Secure Platform

Government के Scheme होगे तो ये 100% secure है ओर risk free है ओर इससे ज्यादा कोई secure नही होता। ओर मार्केट के उतार छड़ाव इसमे नही होते।

4. Online Transaction

इस मे भी आप online जेसे हम शेयर मार्केट मे payment withdraw करते है एसे इसमे भी कर सकते है paper free!

5. Anonymity

इसमे भी हम किस्से खरीद रहे है किसको बेच रहे है वो Anonymity होगा यानि हम नही जानते की किस्से बाइ किया किसको sale किया ये secondary market मे होता है।

6. High Trust

RBI सबसे बड़ी बैंक है ओर बैंक की Head बैंक है जो सब बैंक को कंट्रोल करती है ओर Government है तो इस पर ज्यादा भरोसा कर सकते है बकियों के हिसाब से।

7. Bond Market Expansion

इससे Bond market expand होगा जिससे liquidity बढ़ेगी जिससे आसानी से खरीदार ओर बेचनार मिल जाएगे। ओर bond market भी बढ़ेगा जिससे देश को फाइदा होगा ओर बाकी देश जेसे bond market होगा।

8. Funding For Infrastructure projects

gov. को नए प्रोजेक्ट के लिए Funding मिल जाएगी।

Risk Of Bond market

  1. Default Risk

Default Risk इसमे zero होता है, ये Government है तो ये Fraud जेसा नही होगा।

2. Market Risk

market risk मे अगर आप जो टाइम के पहले बेचते है तो interest कम मिल सकता है लेकिन अगर कोई bond 5 साल का है ओर आप वो टाइम तक होल्ड करते है तो आपको पूरा पैसा मिलेगा लेकिन अगर 2 साल मे बेच रहे है तो कम interest मिलेगे लेकिन liquidity मिलेगी जिससे आप कभी भी जरूरत के वक़्त निकाल सकते है ।

3. liquidity risk

liquidity Risk मे ये मार्केट नया है तो अभी कम user होगे तो आसानी से buyers न मिले लेकिन हा अगर आप उतने वक़्त तक hold कर सकते है तो अच्छा है जिससे आप ये risk से बच सके।

आप अपने goal के हिसाब से ये कर सकते है जेसे 5 साल बाद घर लेना है तो आप इसमे इन्वेस्ट कर सकते है 5 साल का bond ले कर।

RBI Retail Direct Bond मे केसे invest करे? (How To Invest In RBI Retail Direct Bond)

RBI Retail Direct Bond मे इन्वेस्ट करने के लिए RBI ने एक नया Portal बनाया है rbiretaildirect.org.in इस पर नया अकाउंट बना कर invest कर सकते है। bond जब आएगे आप बीड लगा कर खरीद सकते है अगर आप बीड जीत गय तो आपके account मे bond आ जाएगे।

तो ये था नया option अपना portfolio को diversify करने का रिस्क कम करने का। तो ये बहुत ही सुरक्षित है तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *