what is Invoice Discounting in hindi

Low Risk में High Return कैसे ले Without Share Market?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार!! जो लोग Share Market मे इन्वेस्ट नही करना चाहते क्यूकी उसमे रिस्क ज्यादा है ओर लबे समय मे Return ज्यादा  मिलता है। ओर Price मे बहुत उतार चड़ाव ज्यादा है और लंबे समय तक investment करना नही चाहते तो आज हम ऐसा investment लाए है जिससे कम रिस्क मे, short time मे ज्यादा return मिल सकता है।

low risk, Short time, High retune investment option (without share/mutual fund/ bounds)

Invoice Discounting क्या है?

Invoice Discounting एक Financial Instrument है। Invoice Discounting ज्यादा फ़ेमस तो नही है लेकिन ये concept बहुत टाइम से चल रहा है ओर bank, HNIs (High Network Individuals) Etc… इसमे invest करती है लेकिन अब बहुत सारे product जेसे online मिल जाते है वैसे ये भी अब Invoice Discounting भी online मिल जाता है।

Invoice Discounting मे आप short term मे ज्यादा return ओर कम risk ये सारे Benefit देखने को मिल जाता है।

Invoice Discounting को एक example से समझते है। जेसे एक बड़ी कंपनी कोका-कोला एक Z नाम की कंपनी से बोतल लेती है 10000 बोतल रूपय 10 के हिसाब से Rs. 100000 का माल लिया 90 दिन के उधार पर।

Business मे credit cycle चलती है। तो Z कंपनी को अभी पैसा चाहिए क्यूकी वो छोटी कंपनी है उसको आगे कम बदने के लिए production के लिए पैसे की जरूरत होती है इसलिए वो Rs. 100000 का बिल बैंक, HNI या retail investor को invoice दे देती है ओर पैसे ले लेती है।

By Asset Yogi (youtube channel)

तो इसमे investor को क्या फ़ायदा होगा वो किस लिए आज पैसे दे ओर 90 दिन बाद मे अपना पैसा वापिस लेगा इतना ही!! तो investor Discount पर Invoice लेता है ओर वो Z कंपनी  व्याज पर invoice देती है। जेसे 12% per year के तो 1 महीने का 1% हुआ तो 90 दिन यानि 3 महीने का 3% के हिसाब से 97000 पर invoice देती है investor को। तो 90 दिन बाद कोकोकोला Rs. 100000 investor को देगी तो investor को 3000 का फ़ायदा हुआ। तो ये है Invoice Disounting का आसान भाषा मे मतलब।

Why Invoice discounting In Hindi?

1. Short Term

Invoice discounting short term के लिए available है। जेसे के 3 महीने के लिए भी आपको मिल जाएगा। ओर अपने हिसाब से टाइम देख कर use कर सकते हो। share market अच्छा retune देने वाला investment है लेकिन वो long term मे देता है। ये short term मे अच्छा retune देता है।

2. Higher fixed Return

Invoice discounting ऐसा instrument है जो high fix retune देता है short time मे। इसमे पहले से decide होता है की invoice की value इतनी है ओर इतने वक़्त मे आपको इतना मिलेगा। ओर ये 9% ज्यादा तो retune देता ही है जो bank के FD से काफी ज्यादा है।

3. Less Volatility

Less Volatility यानि price मे कम उतार चड़ाव होता है। invoice discounting मे price मे ज्यादा उतार चड़ाव नही होता। ओर हा आप जब चाहो तब बेच सकते है। जेसे 10000 का instrument लिया है 95000 मे तो आप 97000 मे बेच कर बीच मे निकल सकते है।

4. Diversification:-

हम बार बार बोलते है की हमे अपना सारा पैसा एक जगह invest नही करना चाहिए तो invoice discounting से आप अपने portfolio मे Diversification कर सकते है।

5. Easy Available

invoice discounting आज कल market मे easily available है। आप कभी भी खरीद या बेच सकते है। बहुत सी website मे आप login करके invest कर सकते है। पहले ये सिर्फ बैंक ओर HNI के लिए available थे लेकिन अब कोई भी इंसान इसमे इन्वेस्ट कर सकता है।

Invoice Discounting मे कैसे इन्वेस्ट करे?

Invoice Discounting के लिए बहुत सारे प्लैटफ़ार्म है लेकिन हम Trade Cred जो India का सबसे बड़ा प्लैटफ़ार्म है उसके बारे मे बात करेगे।

Trade Cred 3 साल से काम करता है ओर पहले से इसका  0 Default rate है, साथ मे ये secure भी है और liquidity भी अच्छी है। यानि आप कभी भी पैसा निकाल सकते है।

कुछ basic सी डीटेल डाल कर 5 मिनट मे अकाउंट खोल सकते है। पैन कार्ड, आधार कार्ड mobile नंबर ऐसी चीजे से अकाउंट खोल सकते है या एप्लिकेशन download कर सकते है. बाकी application की तरह आप money add कर सकते है या निकाल सकते है।

Trade Cred का use कैसे करे? (How To Use Trade Cred In Hindi?)

Current deal मे जा कर आप जो भी invoice है वो देख सकते है। आप image मे देख सकते है। उसमे कंपनी के बारे मे लिखा होता है, deal के बारे मे लिखा होता है। जेसे कितने मे buy करना होगा, कितना interest मिलेगा?, कब आपको, कितना पैसा वापिस मिलेगा सारा कुछ detail मे मिल जाता है। कंपनी के बारे मे भी क्लिक करके देख सकते है।

टोटल कितना पैसा के लिए application थी कितना invest हो चुका है कितना बाकी है? ये भी देख सकते जिससे आप invoice की popularity पता चल सकती है। साथ मे कंपनी के बारे मे, risk के बारे मे, आपको कितना पैसा लास्ट मे आएगा वो भी देख सकते है की जैसे 1% trade का चार्ज है बाकी के कुछ नॉर्मल चार्ज है। वो निकालकर कितना मिलेगा। वो भी दिख जाता है।

Deal report मे आप customer के बारे मे जन सकते है उसके past के record देख सकते है, की आगे कोई पैसा बाकी है की नही? आगे इस प्लोत्फ़ोर्म से पैसा लिया था वो वापिस किया के नही ओर कितना ओर कब किया ये सब जान सकते है। financial position कितना है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है इनवेस्टमेंट के लिए।

इसमे 100000 से इनवेस्टमेंट स्टार्ट होती है। ओर एक invoice से पैसा raise नही होता एक डील मे बहुत सारे invoice होते है।

  • Order history मे आपने जो deal ली है जो चल रही है वो बताता है।
  • Deal requested for liquidation मे आपने अगर कोई डील के टाइम से पहले बेचने के लिए रखा है वो request बताता है।
  • liquidation Detail मे आप जो डील आपने टाइम से पहले बेच दी पैसा आ गया वो बताता है।
  • compacted order मे आपने जो डील mature हो गयी है टाइम हो गया है पूरी हो गयी है वो बताता है।

अगर आप समय से पहले बेचते है तो आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है। जेसे 12 की जगह 10 का Return मिले!!

Risk in Invoice Discounting In Hindi

Invoice Discounting मे भी रिस्क होता है जेसे किसी ने पैसा नही दिया, गलत invoice बना कर दाल दिया पैसा लेने के लिए! या पैसा ले कर बीच मे ही चला जाय? बहुत सारे रिस्क होते है। लेकिन

Trade Cred बड़े brand के साथ काम करता है जेसे amazone, ITC, Godhraj ये सब जो daily counsumer के प्रॉडक्ट बनाते है जिसको Daily fund चाहिए होता है तो ये बड़ी brand market मे value होती है तो ये ऐसा करके अपना नाम नही बिगाड़ेगी!!

Trade Cred Invoice को verify करती है buyer के साथ फिर applicable करती है।

इसमे estro अकाउंट होता है जिसमे buyer पैसा डालता है तो वो invetore को मिलता है।

Dule Recourse Machanism होता है अगर buyer ने पैसा नही दिया तो seller को पैसा देना ही होता है। तो पैसा आपका safe है!! लेकिन अंत मे हमे अपने आपको देख कर रिस्क लेना होगा आप डील मे report read कर सकते है जिससे कंपनी के financal केसा है?, market मे reputation कितनी है, profit sales ये सब केसा है सब अपने आप देख कर फेसला लेना चाहिए।

तो ये था Invoice Discounting के बारे मे तो आशा है आपको artical पसंद आया होगा ओर साथ मे अपने invesment को एक जगह न करके आप ये option भी सामील कर सकते है। साथ मे ओर ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है जिसके उपर हमने पोस्ट लिखा है आप जरूरु देखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *