LIC की इन पांच स्कीम से कमाओ दोगुना मुनाफा LIC mutual fund
अगर आप भी एल आई सी के म्यूचअल फंड में निवेश कर अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो आज इस लेख के द्वारा हम आपको बताऐंगे कि एल आई सी की कौन सी पॉलिसी द्वारा आप अल्प समायावधि में अधिक लाभ कमा सकते है या अपना निवेश किया धन सिर्फ 5 वर्षो मे दौगुना कर सकते हैं.
In This Post
एलआईसी क्या हैं?
LIC को हम भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी के नाम से भी जानते है. यह कंपनी पूरे भारत की सबसे बडी़ और भरोसेमंद बीमा कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना 1956 में हुई थी और इसका प्रधान कार्यालय मुबंई में हैं.
यह कंपनी अपने निवेशको को अनेक तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं. आइए जानते है इसकी मुख्य स्कीमों के बारे में जो कम समय में पैसा डबल करती है.
अगर आप भी lic plan 5 years double money में निवेश कर लाभ कमाना चाहते हैं तो आपको एल आई सी की इन स्कीम में निवेश करना चाहिए.
- LIC MF Large Cap Fund
- LIC MF Tax Plan
- LIC MF ETF- Nifty 50
- LIC MF Large Mid Cap Fund
- LIC MF ETF–Sensex
LIC MF Large Cap Fund
एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड (LIC MF Large Cap Fund) द्वारा कुछ सालो में अपने निवेशको को 16.3 फीसद तक रिटर्न किया हैतो देखा जाए तो 1 लाख रूपये की धनराशि 5 सालो में 2.12 लाख रूपये हो गयी. अगर SIP के तौर पर 5000 मासिक राशि जमा की है तो वह 5 सालो में 5 लाख तक हो गयी है.
LIC MF Tax Plan
अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में निवेश किया है तो उसे निवेश की गयी राशि का 5 वर्षो मे 16.5 फीसद तक रिटर्न मिला है.
इसके द्वारा 5 वर्षो में 16.5 % का सीएजी आर भी दिया गया हैं. इस स्कीम में निवेश करने वाले निवेशको 1 लाख रूपये के निवेश पर 5 वर्ष में 2.14 लाख रूपये मिले हैं. जबकि जिन निवेशको ने मासिक SIP के द्वारा 5000 रूपये का निवेश किया है. उनको 5 वर्षो बाद 5.08 तक रूपये रिटर्न मिले हैं.
LIC MF ETF- Nifty 50
इस पॉलिसी के जरिये निवेशको को 17.66 % का सीएजीआर भी दिया गया है. आपको बता दे कि यह रिटर्न 5 वर्ष की जमा धनराशि पर दिया गया है.
1 लाख रूपये के निवेश पर 5 वर्षो मे इस स्कीम के जरिये 2.26 लाख रूपये तक मिले हैं. जबकि मासिक 5000 रूपये जमा करने वाले निवेशको को 5 वर्ष बाद 5.13 लाख रूपये की धनराशि मिली है.
LIC MF Large Mid Cap Fund
इस योजना के तहत निवेश करने वाले सभी निवेशको को 5 वर्ष बाद 18.41 % तक का सीएजीआर दिया गया है. जिन निवेशको द्वारा 1 लाख रूपये की धनराशि इस स्कीम के तहत निवेश की थी.
उनकी यह जमा राशि 5 वर्ष बाद 2.33 लाख रूपये हो गयी है. जबकि जिन निवेशकों द्वारा 5000 रूपये प्रतिमाह जमा किए गये. उनकी यह राशि 5 वर्ष बाद 38 लाख रूपये हो गयी.
LIC MF ETF–Sensex
इस स्कीम के तहत लोगों को 5 वर्ष में 18.5 % सीएजीआर दिया गया है जबकि जिन निवेशकों ने 5 वर्ष के लिए 1 लाख रुपये तक जमा किए उनको अवधि पूरी होने पर 2.24 लाख रुपये तक रिटर्न मिले और जिन निवेशकों ने प्रतिमाह 5000 रुपये की किश्त जमा करी उनको 5 वर्ष बाद 5.17 लाख रुपये मिले हैं.
LIC Plan 5 year’s के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी एल आई सी 5 वर्ष स्कीम के जरिये अपना पैसा दुगना करना चाहते है. तो आपको इसके लिए इस तरह आवेदन करना चाहिए.
- STEP1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एल आई सी की आधिकारिक बेवसाइट www.lic.com पर जाना है
- STEP2. अब आप इस बेवसाइट के E-Services के विकल्प में अपनी आई डी बना ले.
- STEP3. अब आपको फिर से साइन इन करना है.
- STEP4. अब आप यहां पर दिए इनरोल पॉलिसी के विकल्प को चुन कर अपनी पॉलिसी के लिए रजिस्टर्ड करे.
अगर आपको अपनी आईडी एलआईसी पर नहीं बनानी है तो हम आपको दूसरा तरीका बता दे रहे हैं जिसके जरिए आप एलआईसी के म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो आप सभी के पास कोई ना कोई डीमेट अकाउंट जरूर होगा उसी डीमेट अकाउंट से आप म्यूचल फंड में भी निवेश कर सकते हैं
अगर आपके पास कोई भी डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक से डिमैट अकाउंट अगर ओपन करते हैं तो आपको ₹300 भी मिलेंगे और आपको कोई भी शुल्क भी नहीं देना इसके लिए