Best Stocks कैसे चुने?| How To Pick Best Stocks In Hindi?
आज हम देखेगे की केसे कोई नया इंसान जो stock market मे नया है वो अपना पहला share केसे खरीद सकता है। क्या चीजे देख कर आप share पसंद कर सकते है? तो आज हम 6 Basic Tips देगे जिसको समझ कर आपको अपना पहला Best Stock चुनने में मदद मिलेगी।
In This Post
यहाँ पर मैंने कुछ Points बताये है जो आपको Share Market में Best Stocks लेने मदद करेंगे
Company Track Record
कोई भी कंपनी का share खरीदने से पहले उसका track record देख लेना चाहिए जेसे की आपने न्यूज़ मे सुना होगा की ये कंपनी के प्रॉडक्ट मे ये हानिकारक तत्व मिला, या इस हिसाब मे गरबड़ मिली तो Government ने नोटिस दी या जुर्माना लगाया।
तो अगर ऐसी न्यूज़ आई है तो कही सचाई होगी तो फ्युचर मे भी वो कंपनी ऐसा कर सकते है। तो आपको इस बारे मे जानकारी के लिए कंपनी का नाम ओर scheme, fraud ये गूगल पे search करना है उसकी पिछले सारे सालो की जानकारी आ जाएगी।
Company promoter/ management history
कंपनी के जो promoters होते है वो पूरी कंपनी के decision लेते है ओर चलाते है तो उसका भी पिछला Record check कर लेना चाहिए क्यूकी बहुत सारे ऐसे होते है जो या तो गपला करके चले जाते है या ग्रो करके बेच देते है
जिससे कंपनी को बहुत असर होता है। ओर बहुत लोग का Record इतना अच्छा होता की वो जिस कंपनी मे जाते है उसको बहुत आगे ले कर आते है। जेसे होता है ना की xyz जिस कंपनी मे funding लगते है वो सफल जरूर होती है क्यूकी उनका idea अच्छा होता है support and team भी जिस की वजह से xyz इन्वेस्ट कर रहा है।
इसलिए आपको बड़ी बड़ी कंपनी नामचीन कंपनी मे investment करना चाहिए जेसे आपने कभी सोचा है godhrej, Tata, assient paint के बारे मे की कोई गरबड़ हुई है? ये कंपनी इन बातों का ख़ास ख्याल रखती है क्यूकी एक news पूरी कंपनी पे असर करती है जिससे करोड़ो का नुकसान हो सकता है ओर इतने साल की महनेत जा सकती है।
Low Debt company:-
Low debt company यानि वो company जिससे उपर कर्जा कम हो। अगर जिस कंपनी के उपर बहुत ज्यादा कर्जा है तो वो कंपनी कभी भी दिवालिया निकाल सकती है अगर उसके पास उतनी asset नही है तो इसलिए आपको कम कर्जे वाली कंपनी मे investment करना चाहिए।
अगर कोई कंपनी बहुत ज्यादा प्रॉफ़िट कमा रही है तो हम प्रॉफ़िट देख कर नही मान सकते की कंपनी की growth अच्छी है क्यूकी प्रॉफ़िट मे से कर्जा निकलेगे तो क्या रहेगा आपके पास इसलिए PB ratio आता है जिससे आप asset- liability के बाद की value जान पाएगे आगे हम इसके बारे मे बात करेगे किसी ओर आर्टिकल मे। तो हमेशा जिस कंपनी की asset ज्यादा ओर liability कम हो वो आप select कर सकते है।
Related Posts –
- Trading के सारे Hidden Charges & Tax की जानकारी
- Share क्या हैं, Share क्यों बेचे जाते हैं?
- Share Market में प्रयोग होने वाले शब्द का आसान भाषा मे मतलब
- Share Market मे Investment करना कैसे Start करे?
Profit + Sales Growth
Money control.com, scneer.in पे आपको जो कंपनी मे investment करने का सोचा है वो कंपनी का Profit ओर sales की growth एक बार जरूर देख लेना चाहिए। ओर sales+ profit दोनों मे growth हो वो कंपनी देखनी चाहिए क्यूकी sale तो हर कोई बड़ा लेता है लेकिन साथ मे प्रॉफ़िट भी बड़ा रही है तो वो एक plus point है।
Retune on capital
कोई भी कंपनी अपने capital से कितना retune कमा रही वो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्यूकी प्रॉफ़िट पे तो जो retune आता है वो sales के behalf पे आता है,
लेकिन capital पर retune यानि कंपनी ने कितना पैसा लगाया है शुरू करने मे, चलाने मे कितना लगाया है ओर उसमे से कितना कमाया है वो सब आता है। जितना retune on capital ज्यादा होगा वो उतना अच्छा है।
Customer Satisfaction
कोई भी प्रॉडक्ट आगे चलेगा या नही इस बात से कंपनी का future depend होता है, तो वो product की sale कितनी होगी फ्युचर मे वो उस पर depend करता है की कस्टमर वो product कितना पसंद आया वो बाद मे लेगा या नही।
तो आपको feedback की जानकारी होनी चाहिए। तो आप जो कंपनी के प्रॉडक्ट उसे करते है वो जाने ओर वो आप फिर से लेगे या नही?
आप ऑनलाइन भी Shopping की Website मे review आते है वो देख सकते है।
ये बहुत ही basic सी जानकारी थी beginners के लिए तो आप अगर शुरू करना चाहते है तो ये बात जान कर फेसला लेना ओर शुरुआत आप हमेशा थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करके करे नही तो आपको बड़ा loss होगा।
नही तो आप SIP या mutual Fund मे इन्वेस्ट करे शुरुआत मे, जिससे रिस्क कम हो।
आप अगर कोई इनवेस्टमेंट करते है तो सोचो आप पूरी कंपनी ले रहे 5000 करोड़ की एक कंपनी है तो आप उसके बारे मे जेसे सारी जानकारी लेगे ऐसे आपको सारी बाते देख के, सोच समझ कर इनवेस्टमेंट करना है।
आशा करती हूँ आप सभी को समझ आगया होगा कि कैसे आपको अपने लिए Best Stocks का पता लगाना हैं जिससे आप Share Market में जयदा से जयदा Profit कमा सके