Metaverse Kya Hota Hai? Metaverse में कैसे Invest करें?
आज कल Market में Metaverse बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया है लेकिन बहुत सारे लोग को ये नही पता की Metaverse क्या होता है? और क्या हम Metaverse Invest कर सकते है? तो आज जानेंगे की असल में Metaverse क्या है कैसे इसमें आप हिस्सा ले सकते है?
हाल ही में social media का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म Facebook ने अपना नाम change करके Meta रख दिया है।
तो Meta ” Metaverse” से रिलेटेड तो है लेकिन Metaverse यानी फेसबुक नही होता और मेटावर्स में सिर्फ meta (Facebook) नहीं आता।
तो सबसे पहले जानते है की Metaverse क्या है?
In This Post
Metaverse क्या है? (What is Metaverse in Hindi?)
Metaverse एक डिजिटल दुनिया है जिससे आप जो सोच सकते है और जो भी real दुनिया में करते है वो सब कर सकते है और उससे एडवांस में भी बहुत कुछ कर सकते है।
Metaverse एक एडवांस social प्लेटफार्म है जैसे हम किसी से वीडियो कॉल में बात करते है; चैट से बात करते है
वैसे Metaverse से आप मिल भी सकते है किसी से भी कहा पर भी अपने घर या कही पर भी बैठे हुवे।
Metaverse में क्या क्या कर सकते हो?
Metaversh में आप वो सब कर सकते है जो असल दुनिया में कर सकते है और आप जो सोच सकते है को भी कर सकते है।
आप अपना बिज़नस, school, college, कंपनी या कुछ भी जो खोलना चाहते है तो वो खोल सकते है।
अगर आपको क्लास लेनी है, इंटरव्यू लेना है, मीटिंग करनी है, पढ़ाई करनी है को भी कर सकते है एक टीचर अपने बहुत सारे बच्चों को Metaverse के जरिए पड़ा सकता है जिसमे Metaverse में सारे अवतार यानी लोग होगे और को रियल में अपने घर होगे लेकिन को अपना जो अवतार बनाया है उसको कहा भेज सकता है और बहुत सारे लोग से मिल सकता है घर बैठे।
आप अपने घर बैठे जो इंडिया में है वहा से अपने दोस्त से अमेरिका में भी मिल सकते है। और ये एक वीडियो कॉल जैसा बिल्कुल नही होगा ये एक 3D world जैसा होगा लेकिन उससे एडवांस लेवल का।
जो आप Real-world ki तरह महसूस कर सकते है जिसमे आपके पास सेंसर वाला ड्रेस होगा जिससे आप अपने आपको कोई टच कर रहा है को भी महसूस होगा असल जिदंगी की तरह।
जमीन लेनी हैं, व्हीकल लेने है, कपड़े लेने है, ज्वैलरी लेनी है, घर लेना है जो भी कुछ लेना है वो सब ले सकते है। Metaversh में आप गेम भी खेल सकते है।
Metaverse में हिस्सा कैसे ले? (How To Join Metaverse In Hindi?)
Metaversh में हिस्सा लेने के लिए यानी अपना अवतार बनके कुछ भी करने के लिए उसके प्लेटफार्म में जाना होगा। आपको जो भी करना है वो आपके अवतार के जरिए कर सकते है।
हाल में De-centraland, Axie infinity और send box ये तीन metaverse है और फेसबुक यानी मेटा और microsoft उसपे काम कर रही है जो almost complete है। लेकिन अभी आप उसमे नहीं जा सकते इसलिए अभी De-centraland और दूसरे प्लेटफार्म का यूज कर सकते है।
Metaverse में कैसे इनवेस्ट करे? (How To Invest In Metaverse?)
Metaverse में आप land या कुछ भी खरीद सकते है उसके Platform से और उसमे invest करने के लिए अलग अलग coin आते है आप वो खरीद सकते है। Crypto currency आती है अलग अलग वो खरीद सकते है जो आप Metaverse में use कर सकते है। अभी जो चल रही है उसमे mana और send ये crypto चल रही है।
Metaverse मे land या कुछ खरीद ने के लिए Coin और NFTs की जरूरत पड़ेगी। बहुत कंपनी इसके लिए NFTs बना रही है जिससे use करके आप कुछ भी Metaverse मे खरीद सकते है।
लेकिन अभी India में crypto currency के लिए पूरी तरह से मंजूरी नहीं मिली। अगर आप coin इनवेस्ट करेंग तो हो सकता है इंडिया में बेन हो जाए और आपके पैसे डूब जाए। फिर भी आप अपने risk से खरीद सकते है।
Facebook भी अभी Metaversh में काम कर रही है इसलिए आप फेसबुक के शेयर ले सकते है जो आपको IND money, Groww application से इन्वेस्ट कर सकते है।
अगर आपको फ़्री में Amazon, netflix के शेयर या Bitcoin चाहिए तो नीचे दी गई लिंक से IND money application download करे!
IND money | Amazon, Bitcoin, Netflix |
Groww App | Download (Get 10$ Free) |