Share मार्केट में ज़बरदस्त गिरावट के बाद भी यह शेयर भागा 12% और बनाया अपना नया हाई
शुक्रवार को भारतीय बाज़ार में निफ़्टी बैंक निफ़्टी ओर जारी इंडेक्स में ज़बर्दस्त गिरावट देखने को मिली लगभग एक एक पर्सेंट सारे इंडेक्स माइनस में बंद हुए और वही कुछ ऐसे share हैं जिन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया और New अपने हाई बनायी
जोमैटो ने दी लोगों को राहत
हम बात कर रहे हैं जोमैटो Share के बारे में इसके नतीजे काफी बढ़िया आए और इस नतीजे के चलते हुए इस मार्केट की बहुत गिरावट में भी यह Share 12% तक ऊपर जाकर बंद हुआ
वहीं Share की हाई की बात करें तो 278 रुपए 70 पैसे इसका हाई है और Share लगभग काफी टाइम से Bullish जोन में है और लगातार अपने नए हाई बनता जा रहा है
जिन लोगों के पोर्टफोलियो में जोमैटो के शेयर थे उन लोगों का पोर्टफोलियो काफी अच्छा बंद हुआ और जिन लोगों के पोर्टफोलियो में जोमैटो जैसे शेयर नहीं थे उनका पोर्टफोलियो कल काफी बेकार लग रहा था क्योंकि मार्केट में काफी भयानक गिरावट आई थी और इस वजह से सबके पोर्टफोलियो माइंस में थे
वही जोमैटो के महीने क्वार्टरली प्रॉफिट के बारे में बात करें तो मार्च क्वार्टर में इनका प्रॉफिट लगभग 174 करोड़ था जो कि अब बढ़कर 253 करोड़ हो गया है
अब आप बताएं आपके पास जोमैटो के शेयर थे या नहीं या सिर्फ आप जोमैटो से फूड ऑर्डर करते रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरुर दें और ऐसी मजेदार और न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारा व्हाट्सएप चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं