आज सरकारी कंपनी के शेयर में गिरावट क्यों आ रही है?
22 फरवरी 2024 यानी आज के दिन सरकारी कंपनियों में फिर से एक बार गिरावट देखने को मिल रही है ऐसा क्या कारण है जिस वजह से इन सरकारी कंपनियों की आज शेयर बाजार में गिरावट हो रही है जानेंगे इस आर्टिकल में
जैसा कि आपको पता होगा कि 21 फरवरी 2024 को बहुत सारी सरकारी कंपनियों का डिविडेंड आने वाला था जिनमें से कुछ फेमस कंपनी nhpc, Sjvn, Nalco जैसी कंपनियां शामिल है
हम आपके यहां पर एक चीज समझा देते हैं जब किसी भी Share की डिविडेंड डेट खत्म हो जाती है तो उसे Share में ज्यादातर देखा जाता है की सीलिंग प्रेशर बढ़ जाताहै अब ऐसा किस लिए होता है उसको भी थोड़ा सा समझ लेते हैंक्योंकि बहुत सारे मार्केट में ऐसे लोग होते हैं
जो डिविडेंड से पैसा कमाते हैं जैसे कल की डेट का डिविडेंड था तो उन्हें पैसा लगाया जिसमें शेर में उछाल आई और फिर आज उन्होंने पैसा निकाल लिया उनका डिविडेंड डेट तो फिक्स हो गया उन्हें डिविडेंड की कमाई मिल जाएगी
तो सीधी भाषा में हम यह बोल सकते हैं की कंपनी के डिविडेंड आने के बाद उसमें प्रॉफिट बुकिंग देखी जाती है जिस वजह से उसमें थोड़ी सी प्रेशर सेलिंग ए जाती है और शेयर गिर जाता है हालांकि आज मार्केट में भी काफी गिरावट है ग्लोबल से काफी अच्छे संकेत मिले थे
लेकिन उसके बाद भी आज अपने मार्केट में गिरावट हम लोगों को देखने को मिल रही है यह भी कारण हो सकता है जिस वजह से सरकारी Shares में थोड़ी हलचल मचीहुई है