Share News: नए साल के पहले दिन इन शेयरों में दिख सकता है धमाका!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कल यानि 1 जनवरी 2024 सोमवार को 2 दिन बाद share market खुलने वाला है इस 2 दिन मे बहुत सारी कंपनी की न्यूज़ आई जिसका बदलाव कल देखने को मिल सकता है।

नए साल मे इन share मे देखने को मिलेगा हलचल!

Alkem Labs:-

Alkem Labs ने अभी 30 December को बताया की उसने US मे अपनी एक यूनिट 66.26 करोड़ मे बेच दी है। जो की पिछले साल $3.85 million यानि की 0.27% revenue करके दिया था। Friday को 1.42% share का भाव बढ़ा और 5199 पे थमा!

L&T:

L & T को बेंगलुरु मे सबअर्बन रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। project 1040 करोड़ का होगा जो की 46 किलोमीटर लंबी कंका line मे सिविल वर्क से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार को 0.05% बढ़ कर 3520 पे बंद हुआ।

Dr Reddy’s Share

इस कंपनी को इजराइल बेस्ड डेवलपमेंट स्टेज बायोटेक्नोलॉजी कंपनी, एडिटी थेरेप्यूटिक्स (Edity Therapeutics) की 6.46% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. अभी share 52 week high के आसपास tread रहा है।

PNB

punjab national bank ने अपना MCLR 8.85% बढ़ कर 8.70 कर दिया है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Lending Rates) यानी MCLR एक मिनिमम ब्याज है, जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन ऑफर करते हैं. 0.21% की तेजी के साथ 95.70% पे share price पहुचा।

R.P.P Infra Projects:-

R.P.P Infra Projects को 183 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला है और शुक्रवार को high circuit लगा और। 4.97% बढ़ के 116.15 पे बंद हुआ।

ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

मध्य प्रदेश के इंदौर के स्टेट टैक्स, ऑडिट विंग के डिप्टी कमिश्नर द्वारा ₹4.12 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना महिंद्रा टू व्हीलर्स लिमिटेड (MTWL) के पहले टू व्हीलर बिजनेस से संबंधित है, जिसका डीमर्जर और उसके बाद M&M के साथ विलय हुआ था. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.54% की गिरावट के साथ 1,725 रुपये पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *