शेयर मार्केट की इस गिरावट में क्या करें जिससे बने मोटा पैसा?
शेयर मार्केट की इस गिरावट में क्या करें जिससे बने मोटा पैसा?… यह सवाल काफी लोगों को सताता है जब मार्केट करती है तो चलिए जानते हैं आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससेआप अपने पैसे को Safe भी सके और Earn भी सके
आज भारतीय बाजार बहुत ज्यादा गिरा हुआ है ऐसे में बहुत सारे लोग डरे हुए हैं कि हम क्या करें तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसी चीज बताने वाला हूं जो आपके काफी ज्यादा फायदे में आने वाली है
तो अगर आपके पास कुछ ऐसे स्टॉक है जिसमें बहुत ज्यादा कर्ज है तो उन स्टॉक में अगर आपका प्रॉफिट है तो निकाल सकते हो अगर आपका उतना लॉस है जितना आप सह सकते हो तो भी निकाल सकते हो क्योंकि अब नहीं पता मार्केट कब तक गिरेगी तो ऐसे में आप जितना जल्दी अपना पैसा Safe करते हैं उतना अच्छी बात है
अगर आपके पास ऐसे अच्छे स्टॉक्स हैंऔर आपके पास पैसा भी है तो आप उनको एवरेज कर सकते हैं जिससे आने वाले टाइम में जब मार्केट अच्छा होगा तो आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगाअब अच्छे स्टॉक्स के लिए आपको अच्छी रिसर्च करनी होगी और उसे हिसाब से आप इन्वेस्ट कर सकते हैं
- मैं आपको एक एग्जांपल दे देता हूं
जैसे हिंदुस्तान युनिलीवर हैजिसके मार्केट में बहुत ज्यादा प्रोडक्ट है उसको आप देख सकते हो ऐसे बहुत सारे और भी आपकी नजर में शेयर होंगे इसके प्रोडक्ट मार्केट में चलते हैं
और उन पर ज्यादा कर्ज भी नहीं है और वह कंपनी साल भर अपना प्रॉफिट दिखती है मतलब सालों साल से वह अपना प्रॉफिट दिखाती हुई आ रही है
और उनके ब्रांड वैल्यू भी मार्केट में बहुत अच्छा है तो ऐसे टाइम में आप अपना पैसा उनमें लगा सकते हो औरजब मार्केट अच्छा हो जाएगा तो आपको बढ़िया रिटर्न मिल जाएंगे और यह Share ऐसे हैं कि पहले टाइम में ज्यादा गिरते भी नहीं है तो आप अपने हिसाब से देख सकते हो अब