share market मे TPIN क्या है और कैसे बनाए (Tpin Generate Kaise Kare)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TPIN Kya Hai In Hindi – जैसा कि आप जानते हैं आजकल हर काम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से होने लगा है और ऑनलाइन कामों में फ्रॉड होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. ऑनलाइन कार्यों में Fraud होने से बचने के लिए हमें अलग – अलग कामों के लिए पिन दिये जाते हैं. जैसे ATM से पैसे निकालने के लिए ATM PIN, ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए MPIN. इसी प्रकार से ऑनलाइन शेयर की लेनदेन के लिए TPIN की जरुरत पड़ती है.

TPIN ऑनलाइन ट्रेडिंग को सुरक्षित बनाती है, जब आप ऑनलाइन शेयर बेचते हैं तो आपको TPIN की आवश्यकता होती है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको TPIN की कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि TPIN क्या है, TPIN कैसे बनायें और TPIN के फायदे क्या होते हैं.

TPIN का फुल फॉर्म क्या है?

TPIN का फुल फॉर्म “Transaction Personal Identification Number” होता है.

TPIN क्या है (What is TPIN in Hindi)

TPIN शेयर मार्केट में CDSL (Central Depository Services Limited) डिपॉजिटरी के द्वारा प्रदान किया जाने वाला 6 अंकों का एक महत्वपूर्ण और Secret पिन है जिसका उपयोग केवल शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए किया जाता है. TPIN आपके शेयर तथा डेटा को सुरक्षा देता है. बिना TPIN के आप ऑनलाइन शेयरों को बेच नहीं सकते हैं.

जैसे हम phone मे पैसे transfer करते है तो पिन पहले लगानी पड़ती है फिर transation होता है वैसे ही कोई भी share बेचने के लिए आपको पहले अपना TPIN लगाना पड़ता है फिर आप कोई share बेच सकते है।

TPIN का इस्तेमाल Customer Authenticity Verification के लिए किया जाता है. TPIN की मदद से स्टॉक ब्रोकर ग्राहक के Order पर उसके डीमैट अकाउंट से शेयर निकाल सकता है.

TPIN को आप बिल्कुल MPIN की तरह समझ सकते हैं, जिस प्रकार से बिना MPIN के आप मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे भेज नहीं सकते हैं उसी प्रकार से बिना TPIN के आप अपने शेयरों को बेच नहीं सकते हैं. TPIN को केवल CDSL डिपॉजिटरी प्रदान करवाती है इसलिए TPIN को CDSL TPIN भी कहा जाता है.

शेयर मार्केट की नियामक SEBI के द्वारा 1 जून 2020 से ही TPIN को लागू कर दिया गया है. TPIN से पहले Power Of Attorney (POA) जिसे बाद में TPIN में Replace कर दिया गया था.

TPIN कैसे बनायें (How to Generate TPIN in Hindi)

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास TPIN का होना आवश्यक है, क्योंकि 1 जून 2020 से ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए TPIN को लागू कर दिया गया है. जिन भी लोगों का डीमैट अकाउंट है और उनका फोन नंबर या ईमेल एड्रेस अकाउंट में रजिस्टर है तो उन्हें मेल या मैसेज के द्वारा TPIN भेज दिया गया है.

अगर किसी कारणवश आपको TPIN नहीं मिला है तो आप इसे CDSL की वेबसाइट से जनरेट भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन TPIN बनाने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है – Https://Edis.Cdslindia.Com/Home/Generatepin.
  • यहाँ पर आपको अपना BO ID (16 डिजिट का डीमैट अकाउंट नंबर) और पैन कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा. आप इन दोनों को Fill करके Next पर क्लिक कर लीजिये.
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आपको वह OTP इंटर कर लेना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा आपका 6 अंकों का पिन (TPIN) Send कर दिया जायेगा.

TPIN आपको एक ही बार बनाना होता है और हर बार use कर सकते है। आपको बार बार नए transaction के लिए नया TPIN बनाने की जरूरत नही है।

Angle one मे TPIN कैसे बनाए?

आप angle one मे या तो किसी भी application की मदद से TPIN बना सकते है और हर application मे same process रहता है। आप कोई share sell करने जाएगे तो T pin का पूछते है तो वहा से आप regenerate वाले option पे click कर सकते है।

नही तो proceed पे click करके verify के नीचे click here तो generate pin का option आएगा। वहा से कर सकते है। नीचे इमेज मे आप देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *