Share क्या हैं, Share क्यों बेचे जाते हैं? ओर उनके अलग अलग प्राइस की जानकारी।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया हैं कि Share क्या हैं, Share क्यों बेचे जाते हैं? और शेयर को कौन बेचता हैं और भी शेयर की जो भी Basic Information, Useful जानकारी इस आर्टिकल में बताई हैं
Share Market में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शब्द ‘Share’ के बारे में सबसे पहले जानेंगे ओर क्यू की कंपनी अपने शेयर बेचती है बाद में शेयर मार्केट की जो अलग अलग प्राइस होती है वो जानेंगे। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हे की हमे इस क़ीमत पे इन्वेस्ट करना चाहिए।
In This Post
शेयर यानी ‘अंश ‘ (हिस्सा)। किसी भी कंपनी की पूंजी का एक बहुत ही छोटा हिस्सा जिसको हम शेयर के नाम से जानते है। कंपनी को जब ज्यादा फंड की जरूरत होती है तब वो अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है। ओर अपनी कंपनी में हिस्सेदारी देती है।
उस कंपनी के जिसने भी शेयर लिए है वो उस कंपनी का मालिक है जितने % शेयर खरीदे है उतने % का हिस्सेदार है।
जैसे Hindustan Unilever कंपनी की टोटल शेयर मार्केट में वैल्यू 6,30,39,468.52 लाख रुपए की कुल market cap है और उनके कुल 11,68,188 शेयर्स है. तो आपकी उस कंपनी की अगर 1% की हिस्सेदारी चहिए तो आपके 1 लाख शेयर खरीदने पड़ेंगे। ओर Hindustan Uniliver की आज यानी 30 अगस्त को एक शेयर की क़ीमत 2683 रूपय है तो आपको 26,83,00000 रूपय देने होगे।
ओर अगर आपको पूरी से पूरी कंपनी लेनी है तो सारे शेयर खरीदने पड़ेंगे। लेकिन कंपनी अपना सारा हिस्सा शेयर के ज़रिए बाहर नही निकालती हैं। कुछ हिस्सा अपने पास रखती है जो BOD, promoters ke पास होते है। ओर जो हिस्सा शेयर की तौर पर मार्केट में होता है वो फ़्री फ्लोट मार्केट कैप कहलाता है जो कोई भी कभी भी ख़रीद सकता है।
2. कंपनी अपना शेयर क्यों बेचती है?
कंपनी अपना शेयर इसलिए बेचती हैं क्योंकि शुरुआत में कंपनी छोटी हैं तो प्रोमोटर्स, बैंक्स से पैसा मिल जाता है लेकिन बाद मे ज्यादा ग्रो करती है तब ज्यादा फ़ंड की जरूरत होती है ओर उनको अपना business बड़ा करना होता है। वो बड़ा कारण होता है। तो company share मार्केट मे lisited होती है ओर fund raies करती है ।
जो कि अब कंपनी को अपना performance बहुत अच्छा रखना होता है क्यूकी इस बार लोगो के पैसे company मे लगे हुए है। जो की शेयर होल्डर कंपनी के हिस्सेदार है तो उनको प्रॉफ़िट मेसे हिस्सेदारी मिलती है नही तो उनके भाव रोज उपर नीचे होते है तो कभी भी open market मे shareholder अपना हिस्सा बेच सकता है ऊंचे दाम पर।
Related Articles :
- Share Market मे ज़्यादातर उपयोग होने वाले शब्द का आसान भाषा मे मतलब
- Share Market मे Investment करना कैसे Start करे? Beginner Guide For The Stock Market
- Cash Flow क्या है? वो केसे किसी इंसान को अमीर बनाता है?
- IPO क्या है? IPO के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।
- 10 आसान तरीको से बनाए अपनी Financial Planning हिन्दी मे।
3. किस प्रकार के Business मे शेयर मार्केट का concept चलता है?
कुल चार तरीके की Business होती है।
- Sole proprietorship (1 मालिक) 100% प्रॉफ़िट ओर loss का हिस्सेदार होता है.
- Partnership Business (2 से ज्यादा मालिक, maximum 100 लोग). पहले से तय होता हे की इतना प्रतिसत आपका हिस्सा है तो इतना प्रतिसत प्रॉफ़िट या लॉस भुगतना पड़ता है।
- Private Limited Company (2 से ज्यादा मालिक ओर 200 जीतने लोग)
- Public Limited ओर Listed Company ( कम से कम 7 लोग ओर मालिको की कोई कमी नही है! बहुत सारे होते है। जेसे shares holders company के मालिक होते है। वो बहुत सारे होते है।
Private limitad ओर public limted कंपनी मे बहुत सारे मालिक होते है ओर उनके हिस्से जितना लाभ मिलता है। ओर stock market का concept ज्यादा इन company मे देखने को मिलता है।
अब जानते है shares के अलग अलग कीमत के बारे मे। आपने बहुत बार Face value, Book value ओर market value जेसे word सुने होगे ओर आपको इसके बारे मे ज्यादा समज नही रहा होगा तो आज हम इन तीनों के बारे मे जानेगे ओर कोनसी value कहा देख कर आपको कोई भी फ़ेसला लेना है वो भी आपको समज आएगा।
Face value क्या होता है? (what is Face value?)
Face value यानि original price. यानि कंपनी के जो legal shares जो कीमत पर लिखा होता है वो कीमत। जेसे 200 की नोट पर 200 रूपय लिखा होता है यानि वो 200 की कीमत का है वैसे ही जो share certificate होता है उस पर वही कीमत होती है। उसके हिसाब से company अपनी shares की संख्या निकलती है।
जेसे कंपनी की कुल कैपिटल आज 20 करोड़ है तो उसको अगर अपने share 20 करोड़ निकालने है तो उनकी face value 1 रुपया होती है। ओर ज्यादातर कंपनी की face value 1, 2,5 ओर 10 ही होती है। तो उसका मतलब ये नही है की जब उसने पहली बार जब Share ऑफर किए थे तो 10 रूपय मे किए थे!
Face value का use Dividend payment मे, interest payment, accounting purpose ओर number of shares के लिए होता है।
जेसे आप अभी Car Trade Tech का IPO open हुआ था तो उसकी Face value 10 INR था जबकि वो ऑफर लगभग 1600 INR से स्टार्ट हुआ था यानि एक share की price कंपनी की 1600 के आसपास थी। ओर उसकी book value अभी 958 रूपय पर share है, ओर market value 1508 INR अभी चल रही है। अभी हम Book Value ओर market value के बारे मे जानेगे (ये सारी Value Daily घटती बढ़ती है हमने बस आपको समझाने के लिए बताया हैं)
Book Value क्या होता है? (what is Book value?)
बूक वैल्यू यानि कंपनी की जो भी सारी संपतिया है उसको सारे दायितव से निकाल के जो वैल्यू आती है उनको Total shares से divind करे तो Book Value मिलती है।
बूक वैल्यू यानि किसी कंपनी के share की असल मे उनके Book मे क्या वैल्यू है वो बताता है।
Total Asset- Total Liability / Total Number of shares
जिसकी book value ज्यादा होती है वो कंपनी financial strong होती है। ओर investment से पहले आपको कंपनी का बूक वैल्यू check करना है की वो कम हो रहा है या बड़ रहा है। अगर कम हो रहा है तो वो अपनी value कम कर रहा है। यानि कीमत कम हो रही है वो अच्छी बात नही है।
book value से PB ratio निकाला जाता है यानि अभी current मार्केट मे जो प्राइस चल रहा है उसको बूक वैल्यू से deived करते है। जो आए उतना गुना हम पैसा दे रहे है share खरीदने के लिए जेसे hindustan unilever की बूक वैल्यू 210 रूपय के आसपास है ओर PB ratio 12.76 चल रहा है यानि हम 12.76 गुना ज्यादा पैसा दे रहे है share खरीद ने के लिए।
Market Value क्या होता है? (what is market value in hindi?)
market value यानि किसी भी कंपनी की अभी हाल मे share प्राइस क्या चल रही है वो कीमत। ओर सारी trading market value पर होती है। market value बार बार बदलती है। जिसका लाभ investore लेते है।
जेसे hindustan unilever की अभी मार्केट प्राइस 1 share की 2600 के आसपास चल रही है।
Market value मे High price, low, price, open price, close price ओर LTP price का समावेश होता है।
High Price यानि market जब शुरू होके बंद होता है तब उस share की पूरे दिन मे जो सबसे ज्यादा price मे ट्रेडिंग हुई वो प्राइस होता है। यानि संबसे ज्यादा वाली कीमत। कोई खरीदने वाले ने अगर बीड लगाई ज्यादा कीमत की ओर किसी ने अपने शेर बेच दिये वो high price पर तो उस दिन का वो high price हुआ।
Low price यानि एक दिन मे समबे कम जिस कीमत मे ट्रेडिंग हुई वो कीमत। जेसे कोई कंपनी का सबसे कम 20 रुपेय मे ट्रेडिंग हुवी जबकि उसकी प्राइस 30 चल रही थी। तो ये एसे संभव है की कोई इंसान मे अपने जो share खरीदे हुवे थे उसको जरूरत थी पैसों की तो उसने 20 रुपेय पर share बेच दिये।
open price यानि जब मार्केट खुला तब जिस कीमत पे ट्रेडिंग हुई वो कीमत।
close price यानि जब market बंद हुआ तब जो लास्ट ट्रेडिंग हुवी वो कीमत।
ये सारे वर्ड intra day में use होते है।
तो आज हमने जाना share क्या है, कौन बेचता है, क्यों बेचता है, share की अलग अलग प्राइस के बारे मे जाना। हमे ऊमीद है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।