Saving Account मे FD जितना व्याज l Auto Sweep Facility

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम मैसे काफी लोगो के पैसे saving account मे पड़े होते है लेकिन Saving मे काफी कम व्याज मिलता है और FD मे Interest तो अच्छा मिलता है लेकिन FD मैसे कभी भी पैसे निकाल नही सकते है क्यूकी उसका समय हमने पहले से तय करके रखा होता है।

लेकिन आज मे एक ऐसी Facility के बारे मे बताने वाली हु जिससे saving account मे आपको FD जितना Interest मिलेगा और Saving account जैसे आप कभी भी पैसे निकाल सकते है। इस facility को Auto Sweep Facility कहते है।

Auto Sweep Facility क्या है? (What is Auto Sweep Facility in Hindi?)

FD से ज्यादा व्याज और Saving A/c की तरह कभी भी निकाले जाएगे पैसे। ये facility Auto Sweep Facility है। काफी सारी बैंक Auto Sweep Facility देते है।

Auto Sweep Facility मे ऐसा होता है की एक लिमिट पहले से तय होती है और लिमिट से ज्यादा अगर आपके बैंक मे पैसे होते है तो वो FD मे चले जाते है और कम होता है तो FD से निकल कर saving मे आ जाते है।



जैसे इसका नामे Auto Sweep है ऐसे ही ये काम करता है की वो Automatic आपके पैसे FD से Saving और Saving से FD मे ट्रान्सफर करता है।

Auto Sweep कैसे काम करता है? (How Auto Sweep Facility works in Hindi?)

Auto Sweep से आपका Fixed Account और Saving Account आपस मे जुड़ जाता है और जो लिमिट हमने तय की है उस लिमिट से ज्यादा का पैसा saving account मे होता है तो तभी वो FD मे transfer हो जाता है और saving मे लिमिट से कम पैसे होता है तो FD से पैसा Saving मे Transfer हो जाता है।

Auto Sweep को बैंक से कैसे जोड़े? (How to Join Auto Sweep Facility to Bank account?)

जिस भी बैंक मे आपका Account है वहा आप Auto Sweep का Form भर कर Active करा सकते है। फिर automatic वो Transfer हो जाएगा।

Saving मे FD का Interest:-

Auto Sweep मे आपका जितना पैसे FD वाले मे होगा उन पैसे पे आपको FD का interest मिलेगा यानि की saving मे पड़ा पैसे पर Saving का Interest मिलेगा और FD का FD जितना जिससे आपका Overall Interest बड़ जाएगा।

ऐसे आप कुछ किए बिना FD जितना interest अपने Saving account मे पा सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *