वेंचर क्या होता हैं? | Venture In Hindi
वेंचर (Venture) शब्द का प्रयोग अक्सर ही व्यापार की दुनिया में आपको सुनने को मिल ही जाता है. परन्तु बहुत से लोगो को इस बात का पता नही हैं कि वेंचर किसे कहते हैं
और वेंचर किसके लिए प्रयोग किया जाति हैं तो आज के इस लेख द्वारा हम वेंचर क्या हैं इस के बारे में जानेगे. वेंचर को भली भांति समझने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढें.
In This Post
वेंचर क्या हैं?
वेंचर को हिंदी में जोखिम उठाना कहते है जब कोई निवेशक खतरा उठाकर किसी नयी कंपनी पर निवेश करता हैं तो या तो उसे बहुत लाभ होता हैं या हानि. मतलब कि वह किसी नयी कंपनी में निवेश कर एक जोखिम भरा दाव खेलता हैं. जिसमे या तो बहुत लाभ होगा या हानि.
वेंचर के प्रकार
वेंचर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं;
- Joint Venture
- New Venture
- Co Venture
- Joint Venture
ज्वाइंट वेंचर दो या उससे अधिक कंपनियों के संयोजन से बना एक बिजनेस अरेंजमेंट होता है, जहां वे अपने संसाधन (resources) और विशेषज्ञता (expertise) को एक साथ मिलाकर एक नवीनतम बिजनेस वेंचर को स्टार्ट करते है.
Joint Venture करने वाली कंपनिया आपस में कुछ समोझोते द्वारा साथ आती हैं इनके मध्य हुए समझौते के कारण ही यह अपने रिसोर्सिस और पूंजी का बराबर निवेश कर. बराबर लाभ या जोखिम उठाती हैं.
New Venture
New Venture शब्द का तात्पर्यर ऐसी कंपनी या संस्था से हैं जिसका प्रवेश कुछ समय पहले ही मार्केट में हुआ हो. अभी तक इस कंपनी की मार्केट में किसी भी तरह की पोजीशन क्रियेट न हुई हो.
वेंचर से जुडी़ महत्वपूर्ण बातें
- एक नये वेंचर को हम एक नया स्टार्टअप्स समझ सकते हैं जिसका मार्केट में अभी प्रवेश ही न हुआ हो.
- नये वेंचर को मार्केट में प्रवेश करते ही नयी-नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं.
- नये वेंचर को इस रेस में दौड़ने के लिए कुछ स्पेशल करना होता है.
- नये वेंचर के साथ निवेश करना या तो फायदेमंद होता हैं या बहुत नुकसानदेह.
Co Venture
Co venture शब्द से तात्पर्य है कि जब दो या उससे अधिक कंपनिया किसी उत्पाद को मार्केट में लाने के लिए एक साथ कार्य करती हैं तो इसे को वेंचर कहा जाता है. को वेंचर की सफलता हेतु इसमे जुडी़ प्रत्येक कम्पनी अपने संसाधन, धन और विशेषज्ञो का बराबरी से निवेश करती है.
FAQs: Venture In Hindi
प्रश्न: वेंचर का क्या होता है?
उत्तर: वेंचर एक ऐसा उत्पाद है जिसके साथ बहुत ही जोखिम होता हैं. अगर कोई वेंचर में निवेश करता है तो या तो बहुत लाभ कमाता है या हानि
प्रश्न: न्यू वेंचर और वेंचर कैपिटल में क्या है?
उत्तर: न्यू वेंचर्स एक नवीनतम बिजनेस उत्पाद हो सकता हैं जो बाजार में आने के लिए अभी अभी तैयार किया गया हो. परन्तु वेंचर कैपिटल, एक प्रकार का निवेश है जहां सभी वेंचर कैपिटल फर्म या निवेशकर्ता, नए स्टार्ट अप को बाजार में पकड़ बनाने के लिए धन उपलब्ध करवाता है.
प्रश्न: ज्वाइंट वेंचर और को-वेंचर में क्या है?
उत्तर: Joint venture एक तरह की व्यवस्था होती है. जहां दो या अधिक कंपनियां अपने धन, संसाधन और विशेषज्ञता को मिलाकर एक नये उत्पाद को लांच करते है. परन्तु Co venture द्वारा जुडी़ सभी कंपनियां अपने लाभ और संसाधन को बराबर आपस मे बांटती है
प्रश्न: वेंचर कैपिटल फंड के लिए योग्य व्यवसाय कौन से होते हैं?
उत्तर: वेंचर कैपिटल फंड के तहत जल्द बढ़ने और ज्यादा जोखिम वाले व्यापार को धन उपलब्ध करवाया जाता है. देखा जाए तो आज के इस भौतिक युग में टेक्नोलॉजी स्टार्टअप, बायोटेक्नोलॉजी, इंटरनेट, मोबाइल और कंज्यूमर प्रोडक्ट आदि बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
प्रश्न: Joint venture की सफलता के लिए क्या आवश्यक है?
उत्तर: ज्वाइंट वेंचर की सफलता केवल लिए आपसी भरोसा मजबूत, लग्न, कम्यूनिकेशंस आदि का होना बहुत ही आवश्यक है