Upstox Partner Program Join करे और कमाए महीने के लाखों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upstox partner program क्या है और उससे कैसे पैसे कमाए बिना कोई investment के। तो अब जानते है की Upstox Partner Program Kaise Join Kare, Sub broker kaise bane, What is Upstox Partner Program?.

Upstox क्या है? (What is Upstox in Hindi?)

अप स्टॉक की शुरुआत 2010 में तीन ट्रेडर ने मिलकर शुरू किया था जिसका नाम रघु कुमार रवि कुमार और श्री विश्व विश्वनाथन इन्होंने अपने किया था उन्होंने अपनी कंपनी का पहला नाम आरकेएसवी सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रखा था

 2016 में अप स्टॉक्स में मिस्टर रतन टाटा जी ने चार मिलियन डॉलर की फंडिंग के साथ आरकेएसवी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदलकर अपस्ट्रोक रखा गया अब भारत में एकमात्र ऐसा है जिसने 1 महीने में एक लाख से ज्यादा डीमैट खाता खुलवा पक्ष की मदद से शेयर मार्केट गोल्ड फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Upstox Kya Hai : यह एक डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट है जिसके माध्यम से हम शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेड कर सकते हैं अप स्टॉक्स एक डिस्काउंट ब्रोकर है जिससे हम कहीं भी कभी भी किसी शेयर को खरीद और भेज सकते हैं.

What is Upstox Partner Program in Hindi?

यह Upstox की और से शुरू किया गया प्रोग्राम है जिसे हम उपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम के नाम से जानते हैं अप स्टॉक्स में जहां रेफेर करने पर करने पर कुछ ना कुछ रिफेरल बोनस मिलता था वही यूपीपी ज्वाइन करने के बाद रिफेरल बोनस तो मिलता ही है साथ ही ब्रोकरेज का 50 प्रतिशत तक लाइफ टाइम कमीशन मिलता है.

Upstox में कमाई करने के तरीके

उपस्टॉक्स में बिना निवेश के दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं

  • पहला डीमेट अकाउंट ओपन अर्थात रेफरल करके
  • दूसरा ब्रोकरेज शेयरिंग कमिशन

Upstox Refer and Earn

जब आप अपने अकाउंट के रेफेरल लिंक को किसी दोस्त या परिवार को रेफर करते हैं तो आपको उपस्टॉक्स की ओर से 300 से ₹1200 तक रेफेरल बोनस मिलते हैं आप जितना ज्यादा रेफर करते हो उतनी ज्यादा आपकी कमाई होती है रेफेर करने पर आपके फ्रेंड अकाउंट ओपन करने पर सिर्फ आपको एक बार कमीशन मिलता है.

Upstox Brokerage Sharing Commission

जहां आपको प्रति रेफर ₹1200 तक मिलते हैं वह तो मिलेंगे यूपीपी ज्वाइन करने के बाद आपको एक स्पेशल लिंक दिया जाता है जिस लिंक से ओपन करने पर आपको स्टॉक ब्रोकरेज शेयरिंग कमीशन भी देता है लाइफ टाइम यह कमीशन डायरेक्ट 50 प्रतिशत तक मिलता है और इनडायरेक्ट 30 प्रतिशत मिलता है.

Features of Upstox Partner Program Hindi

  • आप जिसको भी refer करते हैं उनके एप्लीकेशन को आप ट्रैक कर सकते हैं
  • आपको रेफेरल कमीशन के साथ-साथ ब्रोकरेज कमीशन लाइफ टाइम मिलता है
  • किसी भी समस्या के लिए आप डायरेक्ट अपने सलाहकार से बात कर सकते हैं
  • ब्रोकरेज कमीशन सुबह 9:00 बजे आपके डैशबोर्ड में क्रेडिट कर दिया जाता है
  • अगर किसी व्यक्ति का डिमैट अकाउंट किसी अन्य में है तो वह फिर भी अप स्टॉक्स में अपना अकाउंट बना सकता है
  • इसमें आपको डायरेक्ट 50 प्रतिशत तक ब्रोकरेज कमीशन मिलता है और इनडायरेक्ट 30% तक
  • अप स्टॉक्स का इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है
  • अप स्टॉक्स में अकाउंट बनाना बहुत आसान है
  • आपका रेफरल लिंक काफी सिंपल होता है जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर बड़ी आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

सब ब्रोकर कैसे बने (Sub Broker Kaise Bane)

अप स्टॉक्स में सब ब्रोकर बनने के लिए आपको अप स्टॉक्स में पहले अपना एक डीमैट अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आप अप स्टॉक्स में अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर आप अप स्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं आप अप स्टॉक्स में सब ब्रोकर बनकर लाइफटाइम 50 प्रतिशत तक का डायरेक्ट ब्रोकरेज कमीशन पा सकते हैं.

अपस्टॉक्स में कस्टमर कैसे बनाएं

आप अपने आसपास के लोगों को बताया Upstox के बारे में बताए और फिर उसका डीमैट खाता खोलें सोशल मीडिया की मदद से अब स्टोक्स का प्रचार प्रसार कर सकते हैं यह अलग की बात है कि आपके परिवार या पड़ोसी ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं स्ट्रोक्स एक रेफर का ₹1200 तक देता है तो अगर आप महीने के 30 रेफेर भी करते हैं तो महीने के 1000*30=30,000 बड़े आराम से कमा सकते हैं.

Upstox Partner Program Kaise Bane के आलावा लोगो के द्वारा पूछे गए प्रशन

अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम क्या है? (Upstox Partner Program in Hindi)

अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम Upstox के द्वारा चलाया गया एक प्रोग्राम है जिससे स्टॉक मार्किट में रूचि रखने वाले लोग Upstox से निवेश करने के साथ-साथ अपने फ्रेंड फैमिली को Upstox के बारे में बता कर पैसे कमा सके, Upstox पार्टनर बनने के बाद Upstox एक Unique Link लेता है जिससे अगर कोई भी व्यक्ति उस लिंक से Upstox में अकाउंट बनाता है तो जब भी वह व्यक्ति ट्रेडिंग करेगा तब-तब अपस्टॉक्स पार्टनर को उसका ब्रोकरेज मिलेगा.

अपस्टॉक्स पार्टनर कैसे बनें (Upstox Partner Program in Hindi)

अपस्टॉक्स पार्टनर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपस्टॉक्स में अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको कुछ इन्वेस्त्म्नेट करना होगा फिर आप अपस्टॉक्स पार्टनर की वेबसाइट पर जानकर अपने id से अपस्टॉक्स पार्टनर के लिए अप्लाई कर सकते है, फिर अपस्टॉक्स की टीम आपसे कांटेक्ट करेगा बेसिक जानकारी के लिए आप उनसे बात कर अपस्टॉक्स पार्टनर बन सकते है.

अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम से कमाई करने के तरीकें

अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम से आप दो तरीके से पैसा कमा सकते है पहला Demat Account Open कर वाने पर और दूसरा ब्रोकरेज commission, जिस प्रकार सिंपल Refer & Earn से Upstox Account Open करने पर कुछ न कुछ Commission मिलता है वो तो मिलेगा ही उसके साथ जब-जब आपके referral फ्रेंड ट्रेडिंग करेंगे तब-तब आपको बोक्रगे मिलेगा

Upstox Partner Program Customer Care Number

अगर आपको Upstox Partner Program Join करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप Upstox Customer Care से संपर्क कर सकते है जिसका नंबर है – 022 7130 9999, 022-4179-2999, 022-6904-2299

Upstox Partner Program से कितना पैसा कमा सकते है?

इसमें कोई सीमा नहीं है, आप जितने ज्यादा Upstox में कस्टमर को ऐड करेंगे और आपका कस्टमर जब – जब ट्रेड करेगा तब – तब आपको पैसा मिलेगा

क्या मै अपस्टॉक्स से पैसे कमा सकता हूँ?

हाँ आप अपस्टॉक्स से पैसे कमा सकते है, अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के लिए आप शेयर मार्किट में निवेश और ट्रेडिंग कर कमा सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *