Upper Circuit Stocks : ताबड़तोड़ तेजी वाले शेयर पर फिर लगा अपर सर्किट, 47 दिन में 6.5 गुना रिटर्न
Upper Circuit Stocks : सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी पर आज एक बार फिर अपर सर्किट लग चुका है. लिस्टिंग के बाद से ही इस स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है.
IREDA के शेयर पर आज भी 5% का अपर सर्किट लग चुका है. आज की तेजी के साथ ही अब यह स्टॉक ₹200 प्रति शेयर के पार जा चुका है. ₹32 के IPO प्राइस के मुकाबले यह स्टॉक 47 ट्रेडिंग सेशन में करीब 6.5 गुना की तेजी दिखा चुका है.
टेक्निकल स्तर पर देखें तो इस स्टॉक का RSI अब 88 पर है. इसका मतलब है कि यह स्टॉक अब ओवरबॉट जोन में पहुंचा है. 70 से ज्यादा RSI का मतलब शेयर में ज्यादा खरीदारी हो चुकी है. IREDA का स्टॉक दोनों एक्सचेंजों पर 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुआ था. साल 2023 की यह सबसे सफल लिस्टिंग में से एक है.
सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी का IPO 38.8 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सब्सक्रिप्शन का बड़ा हिस्सा संस्थागत निवेशकों की ओर से आया था, जिसके 104 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए तय हिस्से को 7.7 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
लिस्टिंग के बाद से 47 ट्रेडिंग सेशन में से इस स्टॉक में 11 बार तेजी देखने को मिली है. IREDA न्यू और रिन्यूएबल रिसोर्सेज से तैयार की जाने वाली इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट्स के फाइनेंसिंग का काम करती है.
31 दिसंबर 2024 तक कंपनी के साल-दर-साल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 33.5% की ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि, सितंबर तिमाही में 3.13% के मुकाबले ग्रॉस एनपीए घटकर 2.9% पर आ चुका है. दिसंबर तिमाही तक इस स्टॉक में 15 म्यूचुअल फंड्स के पास 2.87% हिस्सा है. केंद्र सरकार के पास इस कंपनी में 75% हिस्सा है.