भारतीय शेयर बाजार की भयंकर गिरावट का यह है कारण जानिए क्यों गिरा है बाजार?
सुबह जैसे ही भारतीय बाजार खुला वैसे ही गिरावट शुरू हो गई और गिरावट इतनी तेजी से शुरू हुई कि लोगों में डर बैठ गया है कि अब आगे क्या होगा
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आज सोमवार5 अगस्त 2024 को मार्केट क्यों गिरा है और इसके क्या कारण है
हालांकि भारतीय बाजार सेऐसी गिरने की कोई भी खबर नहीं आई जिससे भारतीय बाजार गिरे यह खबर है ग्लोबल मार्केट कीतो उसे वजह से जब ऐसे में सारे देशों के मार्केट गिरे हुए हैं तो थोड़ी गिरावट अपने देश में भी आनी स्वाभाविक है
वही हम बात करें जापान के मार्केट की तोजापान का मार्केट पिछले दो दिन में 10% से ज्यादा का Fall दे चुका है और लगातार गिरता ही जा रहा है और इसका सीधा सा कारण यह है कि जापान ने अपना ब्याज रेट बढ़ाया है जिस वजह से मार्केट में लगातार गिरावट देखी जा रही है
वही बात करें अमेरिका की जो की सबसे पावरफुलस्टॉक मार्केट में आता है उनके भी इंडेक्स लगातार गिर रहे हैं एक तो वहां पर इलेक्शन का माहौल है और दूसरी तरफ उनकी बेरोजगारी का डाटा काफी ज्यादा खराब है
और तीसरी बड़ी खबर यह है कि इसराइल पर फिर से हमला होने वाला है और इसमें इसराइल भी वापस से हमला करेगा तो यह न्यूज़ की वजह से भी मार्केट का माहौल बिगड़ा हुआ है तो यह कुछ कारण थे जिस वजह से अपना भारतीय बड़ा बाजार गिरावट में है