तंदूरी रोटी बनाने पर लगेंगे ₹5 लाख का जुर्माना जानिए भारत के किस राज्य में तंदूरी रोटी पर लगी है पाबंदी
तंदूरी रोटी को देखकर हर किसी के मुंह में स्वाद आ जाता है और हम ज्यादातर किसी भी धावे या होटल पर जाते हैं तो वहां पर सबसे पहले तंदूरी रोटी आर्डर करते हैं क्योंकि यह खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगती हैं क्या आपको पता है
कि अगर आप भारत के एक उस राज्य में हो और वहां पर अपने तंदूरी रोटी की फरमाइश कर दी तो आपको जुर्माना भी लग सकता है जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हो भारत में एक ऐसा राज्य है जहां पर तंदूरी रोटी पर पाबंदी लगा दी गई है
और अगर यहां पर कोई तंदूरी रोटी बनाया पकड़ा जाता है तो उसको ₹500000 देने होंगे जो कि जुर्माने के तौर पर होंगे
इस राज्य में लगा है कई जगह पर तंदूरी रोटी की पाबंदी
मुझे पता है आप सभी को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यकीन मानिए भारत में के मध्य प्रदेश राज्य के कुछ ऐसे शहर हैं जहां पर प्रदूषण के लिए तंदूरी रोटी का जो तंदूर होता है
जहां से तंदूरी रोटी सकती है उस पर पाबंदी लगाई गई है और कर्मचारियों ने कहा भी है कि यह प्रदूषण को रोकने के लिए है क्योंकि तंदूर से काफी प्रदूषण निकलता है
और बताया जा रहा है कि किसी ने भी वहां तंदूरी रोटी सेकने की कोशिश की तंदूर पर तो ₹5 लाख का जुर्माना देना पड़ेगा अगर आपको तंदूरी रोटी खानी है तो आप इलेक्ट्रॉनिक या गैस का साधन यूज़ कर सकते हैं तंदूरी रोटी बनाने के लिए
होटल वाले घबराए
तंदूर भट्टी को लगाना ज्यादा कठिन काम नहीं है लेकिन उससे प्रदूषण ज्यादा निकलता है तो सरकार ने इस वजह से ऐसा फैसला लिया है लेकिन वही होटल वालों को बताया गया है कि आप इसकी जगह इलेक्ट्रॉनिक या गैस का कोई ऐसा उपकरण इस्तेमाल कर सकते हो
जिससे तंदूरी रोटी बन जाए लेकिन वही हम सबको पता है कि तंदूर भट्टी को लगाने में ज्यादा पैसा नहीं लगता था और वहीं अगर हम गैस या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस्तेमाल करते हैं तो वह तो बहुत ही ज्यादा महंगा आता है और उसका समय समय पर हमको बिल भी देना पड़ता है तो इस चक्कर में होटल वाले घबराए हुए हैं और सीधा सा असर इन कीजिए पर पड़ने वाला है