Suzlon Energy Share: इस खबर के कारण बढ़ा share तेजी से!

Suzlon energy share को शेयर को स्मॉलकैप से अपग्रेड कर मिडकैप में डाल दिया गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़े निवेशकों और फंड्स की ओर से शेयर में खरीदारी बढ़ सकती है.

आज यानि शुक्रवार को खबर आई है कि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज पर जारी जानकारी में कंपनी ने बताया कि  MW SERIES के अंतर्गत EVERRENEW ENERGY से 225 MW का ऑर्डर मिला है.

साथ ही, प्रमोटर्स ने गिरवी शेयर भी छुड़ाए है. कंपनी के प्रोमोटर ने बुधवार को SBICAP Trustee Company ने 97.1 करोड़ गिरवी शेयर छुड़ाए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. छुड़ाए गए शेयरों का हिस्सा कुल इक्विटी का 7.1% हिस्सा है.

Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *